प्रश्न 3. कटु सत्य को प्रिय और मधुर कैसे बनाया जा सकता है? (पृष्ठ क्र.-7 अनुछेद-2)(H-609)
उत्तर. वाक्चातुरी से
प्रश्न 4. मीठी एवं कर्कश वाणी के लिए किन-किन पक्षियों का उदाहरण दिया जाता है?
(पृष्ठ क्र.-68 तुलसी दास के दोहे) (H-601)
उत्तर. मीठी वाणी के लिए कौसल तथा कर्वश वाणी के लिए कौए का उदाहरण दिए जाता है।
प्रश्न 5. पाठ के आधार पर ‘जिज्ञासु’ शब्द का अर्थ बताइए।
(पृष्ठ क्र.- 7 शब्दार्थ) (H-614)
उत्तर. जानन की इच्छा रखने वाला।
लघु उत्तरीय
प्रश्न 6. पाठ के आधार पर लुकमान की एक विशेषता बताइए? (समझ आधारित) (H-609)
उत्तर. लुकमान एक बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति लुकमान एक बहुत है।
प्रश्न 7. पाठ के आधार पर जीभ की दो विशेषताएँ बताइए। (पृष्ठ क्र.-6) (H-609)
उत्तर. 1. यदि जीम अच्छी है तो सब अच्छा है
2.यदि जीभ खराब सब खराब है
प्रश्न 8. बातन हाथी पाइए, बातन हाथी पाँव” लोकोक्ति का अर्थ लिखिए। (पृष्ठ क्र.-6) (H-606,H-614)
उत्तर. यदि आप अच्छी बात करते हैं तो आप किसी को भी अपना बना सकते हैं और यदि आप कड़ती बात करते हो तो आपको मार मिलेगी।
प्रश्न 9. दिए गए शब्दों के हिन्दी समानार्थी शब्द लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए। (H-620)
(अ) इम्तिहान = परीक्षा
वाक्य = हमें परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
उत्तर.
(ब) गुलामी दासता
वाक्य = गुलामी किसी भी जीव को पसन्द बुद्धी
(स) होशियार
वाक्य = मोहन एक समझदार बच्चा है।
प्रश्न 10. वाणी का किस प्रकार उपयोग करने से स्वर्ग और नर्क की प्राप्ति होती है? (H-616)
उत्तर. वाणी का सदुपयोग करने पर स्वर्ग तथा दुरुपयोग करने पर नर्क की प्राप्ति होती है।
दीर्घ उत्तरीय
प्रश्न 11. कटु वचन बोलने पर क्या-क्या हानियाँ हो सकती हैं? आप अपने शब्दों में लिखिए। (समझ आधारित) (H-605)
उत्तर. कटु वचन बोलने पर दूसरो को बुरा लगता है। उनके मन को ठेस पहुँचती है तथा कटु वचन बोलने से हमारा सम्मान कम हो जाता है ।
प्रश्न 12. निम्नलिखित पंक्तियों से आप क्या समझते हैं? अपने शब्दों में लिखिए। (H-616, H-619)
जो बात कहो, साफ हो, सुथरी हो, भली हो ।
कड़वी न हो, खट्टी न हो, मिश्री की डली हो।
(भाषा भारती, कक्षा-3) जाता है ।
उत्तर. भावार्थ = हमे जो भी बात कहनी चाहिए वह साफ सुथरी, स्पष्ट और सत्य चाहिए क्योंकि कटुक वचन से हमारे काम बिगड जाते है तथा मीठी वाणी से हमारे बिगड़े काम भी बन जाते है ।
पाठ प्रारंभ करने के पूर्व नेहरूजी के बारे में बच्चो से चर्चा कीजिए। इसके लिए नेहरू जी का चित्र दिखाया जा सकता है, बालगीत/ बालदिवस पर चर्चा की जा सकती है:- जैसे- चित्र किस व्यक्ति का हैं?
आप इनके बारे में क्या-क्या जानते हैं?
वसीयत शब्द का अर्थ व अवधारणा से बच्चो को परिचित कराए।
पाठ का आदर्श व अनुकरण वाचन किया जाये ।
आस-पास की नदियों के बारे में बात करते हुए किनारे बसे नगरों तीर्थो की संक्षिप्त जानकारी देना।
प्रश्न 3. ‘मेरी वसीयत’ पाठ से नेहरूजी की कौन-सी भावना झलकती है? (सम्पूर्ण पाठ). H-710,707
उत्तर- मेरी वसीयत पाठ से नेहरू जी की देश प्रेम और एकता की भावना झलकती है।
प्रश्न 4. ‘कामयाबी’ शब्द में ‘ना’ उपसर्ग जोड़कर ‘नाकामयाबी’ शब्द बना है, इसी तरह ‘ना’ उपसर्ग जोड़कर कोई दो शब्द बनाइए? (पृष्ठ क्र.-16 भाषा अध्ययन) H-715
उत्तर- ना+राज= नाराज, ना + मुमकिन नामुमकिन.
प्रश्न 5. किसके बदले में कुछ भी दे पाना मुमकिन नहीं है? पाठ के आधार पर बताइए? (पृष्ठ क्र.-13 अनुच्छेद-1). H-702,713
उत्तर- प्रेम के, बदले मे “”नही है। बदले मे कुछ भी दे पाना मुमकिन नहीं है ।
प्रश्न 6. “वि” उपसर्ग जोड़कर कोई दो शब्द बनाइए ? (पृष्ठ क्र. – 10 भाषा अध्ययन)। H-719,715
उत्तर– वि+ राग = विराग, वि+शाल = विशाल
लघु उत्तरीय
प्रश्न 7. नेहरू जी मरने के बाद कोई धार्मिक रस्म अदा नहीं करना चाहते थे; क्यों? (पृष्ठ क्र. – 13 अनुच्छेद-2). H-720
उत्तर– क्योकि नेहरू जी रस्म समझ कर उसमें “बंध जाना एक धोखा मानते थे।
प्रश्न 8. नेहरू जी ने अपनी वसीयत में मरने के बाद भस्म को कहाँ डाल देने की इच्छा व्यक्त की है ? (पृष्ठ क्र. – 14 अनुच्छेद-2 एवं 3) H-720
उत्तर- नेहरू जी ने अपनी वसीयत मे मरने के बाद अपनी भस्म को मुट्ठी भर गंगा नदी मे तथा शेष बची हुई भस्म को भारत के उन हिस्सों मे डालने की बात कही थी जहाँ किसान जीतोड़ मेहनत करते है।
प्रश्न 9. अपने जिले की किसी भी नदी की विशेषताओं पर तीन वाक्य लिखिए? (भाषा भारती.) H-716
उत्तर- (1) मेरे जिले की नदी का नाम वैनगंगा है।
(2) वैनगंगा नदी पूर्व से पश्चिम बहती है।
(3) इस नदी में बड़े-बड़े पत्थर मौजूद है।
प्रश्न 10. नेहरू जी को गंगा नदी से लगाव था। पाठ की किन पंक्तियों से पता चलता है? तीन पक्तियाँ लिखिए? (पृष्ठ क्र. – 14 भाषा अनुच्छेद-1) H-702,716
उत्तर- (1) मैने सुबह की रोशनी मे गंगा को मुस्काते देखा
(2)गंगा तो विशेषकर भारत की नदी है
(3) गंगा तो भारत की प्राचीन सभ्यता का प्रतीक रही है ।
दीर्घ उत्तरीय
प्रश्न 11. नेहरू जी ने पुरानी रीति रस्मों का विरोध क्यों किया? (पृष्ठ क्र. – 14 अनुच्छेद 2)। H-720,708
उत्तर– नेहरू जी ने पुरानी रीति- रस्मों का विरोध इसलिए किया है क्योंकि वह चाहते है कि भारत के लोग इन रीति-रस्मों की जंजीरो “को तोड़ कर बाहर निकल जाए. क्योकि यह रस्मे हमारे देश भारत को आगे बढ़ने से रोकती हैं।
प्रश्न 12. किन्हीं दो महापुरुषों के चित्र चस्पा कर उनके बारे में पाँच-पाँच वाक्य लिखिए? H-721,717,718
उत्तर- (1) गाँधी जी का वास्तविक नाम मोहनदास करमचंद “गांधी है
(2) 2 अक्टूबर 1869 को गांधीजी का “जन्म गुजरात के पोरबंद जिले मे हुआ था
(3) इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस एवम गांधी जयंती के नाम से जानते है
(4) इनके पिताजी एवं गांधी करमचंद गाँधी एक दीवान थे
(5) इनकी माताजी पुतलीबाई का धर्म के प्रति काफी लागव था
बूझो और पहेली राशन की दुकान से सामान लेने गये उनका थैला फटने से सामान आपस मे मिल गया घर आने पर उनकी माताजी ने छाँटकर सामान अलग कर लिया किन्तु अचार के पैकेट का तेल कपडे के थैले मे लग गया। जब उसे धोया गया तो वह लाल रंग का हो गया। हमारे आस पास के – परिवर्तन जो हम नियमित देखते हैं एवं उनमें होने वाले परिवर्तनों की कक्षा मे चर्चाकर सूची बनाइये एवं ये परिवर्तन अपनी मूल स्थिति में बदल जाते हैं या नहीं बदलते हैं उन पर चर्चा कीजिए।
आओ बच्चों हम इस टेबल को पूरा करने का प्रयास करे-
घटना को पढ़ो जो आपके अनुमान से परिवर्तन हुआ है उस खाने में (✓) का चिन्ह लगाओ और यदि नहीं तो (x) चिन्ह लगाओं ।
क्रमांक
घटना
भौतिक परिवर्तन
रासायनिक परिक
कागज को फाडकर छोटे-छोटे टुकडे करना
भौतिक परिवर्तन
2.
बर्फ का पिघलना
✓
3.
मोमबत्ती का जलना
✓
4.
पेड़ की सूखी पत्तियों से खाद का बनना
✓
5.
पटाखों का जलना
6.
लकड़ी के गट्ठे के छोटे-छोटे टुकडे करना
✓
✓
6.
लोहे में जंग लगना
7.
गेल्वीनीकरण
✓
9
खाने का पकना
✓
10.
कटे सेव का खुला रखने पर लाल होना
✓
11.
चूने के पानी का दुधिया होना
✓
✓
12.
मोम का पिघलना
✓
रिक्त स्थानों की पूर्ति दिये गये विकल्पों में से चुनकर कीजिए।
(हानिकारक, भौतिक, रासायनिक, आक्सीजन एवं जल, नया पदार्थ)
1.लकड़ी के लट्ठे को छोटे टुकड़ो में काटना भौतिक.. परिवर्तन हैं।
उत्तर- भौतिक
2.पत्तियों से खाद बनना ‘रासायनिक परिवर्तन हैं।
उत्तर- रासायनिक
3.भौतिक परिवर्तन में … नया पदार्थ नही बनता हैं।
उत्तर- नया पदार्थ
4.मैग्नीशियम के जलते हुए फीते (अथवा तार) की ओर लंबी
अवधि तक देखते है ।
उत्तर-
5.जंग लगने के लिए आक्सीजन एव दोनो की उपस्थिति अनिवार्य हैं।
उत्तर- आक्सीजन एवं जल
जल निम्न लिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखो–
प्रश्न 1. लोहे पर जंग लगना। (LO-703)
(A) रासायनिक परिवर्तन है
(B) आक्सीजन की अवश्यकता होती है
(C) नमी की आवश्यकता होती हैं।
(D) तीनों कथन सही हैं।
उत्तर- रासायनिक परिवर्तन है
प्रश्न 2. सेब, बैगन एवं आलू को काटकर वायु में खुला छोड़ने पर भूरे रंग में रंग परिवर्तन हो जाता हैं (LO-703)
(A) नया पदार्थ बनता है।
(B) सेब, बैगन एवं आलू वातावरण की ऑक्सीजन से क्रिया करती है ।
(C) रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
(D) कथन A, B, एवं C तीनों सही हैं।
उत्तर- (B) सेब, बैगन एवं आलू वातावरण की ऑक्सीजन से क्रिया करती है ।
एन 3. लोहे में कार्बन, क्रोमियम, निकिल तथा मैगनीज मिलाकर एक मिश्र धातु बनाते है जिसमें जंग नहीं लगती वह मिश्र धातु है- (LO-713)
(A) सोना
(B) चांदी
(C) स्टेनलेस स्टील
(D) तांबा
उत्तर- (C) स्टेनलेस स्टील
4. निम्न मे से रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण हैं- (LO-703)
(A) कागज के टुकड़े करना
(C) लकड़ी के लट्ठे को काटना
(B) प्रकाश संश्लेषण
(D) बर्फ का पिघलना
उत्तर- (B) प्रकाश संश्लेषण
प्रश्न 5. वायुमंडल में पायी जाने वाली वह परत जो पराबैगनी विकिरणों को अवशोषित कर रक्षात्मक आ बनाती है वह है- (LO-716)
(A) ओजोन परत
(B) क्षोभमंडल
(C) तापमंडल
(D) भूपर्पटी
उत्तर– (4) ओजोन परत
प्रति- लघुउत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. निम्न को भौतिक व रासायनिक परिवर्तनों में वर्गीकृत करते हुए दिये गये स्थान पर लिखो। मोम का पिघलना, प्रकाश संश्लेषण, पाचन, कोयले का जलना, कागज का टुकड़े करना, बर्फ क पिघलना, लोहे में जंग लगना, गेल्वेनाइजेशन (LO-703)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-49 व 50 से खोजे व लिखें)
उत्तर- तर भौतिक परिवर्तन → मोम का विघलना, प्या में शक्कर का घुलना
रसायनिक परिवर्तन → भोजन का पाचन, कोयले का जलना।
प्रश्न 2. भौतिक परिवर्तन किसे कहते है? काई दो उदाहरण दीजिए। (LO-703)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 50 से खोजे व लिखें)
उत्तर– वह परिवर्तन, जिसमें किसी पदार्थ के भौतिक गुणों में परिवर्तन हो जाता है मौतिक परिवर्तन कहलाता है।
जैसे, (1) मोम का पिघलन (2) पानी का उपय
प्रश्न 3. मैग्नीशियम के रिबन को हवा में जलाने पर किस रंग की ज्वाला दिखाई देती हैं। (LO-703)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 51 से खोजे व लिखें)
उत्तर- मैग्नीशियम के खिन को हवा में जलाने पर सफेद रंग की ज्याला दिखाई देती हैं।
प्रश्न4. आप यह कैसे कह सकते है कि फलों का पकना एक रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है– (विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 53 से खोजे व लिखें) (LO-703)
उत्तर– फलों का पकना एक रासायनिक परिवर्तन है क्योंकि पकने के दौरान कई परिवर्तन होते हैं फल का रंग बदल जाता है और उसकी बनावट भी बदल जाती है इसे वापस उल्टा नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न 5- जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते (जिंक) की परत चढ़ाई जाती है उस क्रिया को कहतेहैं। (LO-713)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-55 पैरा. 1 से खोजे व लिखें)
उत्तर- जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जिंक की परत चढ़ाई जाती है इस प्रक्रम को गैल्वेनाइजेशन कहा जाता है।
लघु-उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 6. लकड़ी का काटना एक भौतिक परिवर्तन है परन्तु लकड़ी का जलना एक रासायनिक परिवर्तन है कारण लिखो। (LO-703) (विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-49, क्रियाकलाप-5.1 से खोजे व लिखें)
उत्तर- लकड़ी काटना एक भौतिक परिवर्तन है क्योंकि इसमें लकड़ी के गुण में को परिवर्तन नहीं होता है जबकी कड़ी का जलना रासायनिक परिवर्तन है क्योंकि उसमें नया पदार्थ बनता है
प्रश्न 7. कॉपर सल्फेट विलयन (नीला) में लोहे की कील डालने पर विलयन का रंग हरा क्यों हो जाता है ?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 52, क्रियाकलाप – 5.7 से खोजे व लिखें) (LO-705)
उत्तर- कॉपर सफेद विलयन में लोहे की कील डालने पर विलयन का रंग हरा हो जाने के कारण आयरस सल्फेट का बनना है
प्रश्न 8. मैग्नीशियम के फीते को जलाने पर अवशेष के रूप में श्वेत भस्म (पाउडर) प्राप्त होती है। यह किस प्रकार का परिवर्तन है। अभिक्रिया का समीकरण को भी लिखो ?
(LO-707) (विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 51, क्रियाकलाप – 5.6 से खोजे व लिखें)
उत्तर- मेरनीशियम के फीते को जलाने पर कुछ श्वेत भस्म प्राप्त होती है। यह एक रासायनिक परिवर्तन है।
मैग्नीशियम + ऑक्सीजन → मैग्ननीशियम ऑक्साइ
2mg + 02→ 2Mgo
प्रश्न 9. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन में अंतर स्पष्ट कीजिए। (LO-703)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 50 व 53 से खोजे व लिखें)
उत्तर- रासायनिक परिवर्तन में निम्न घटनाएँ हो सकती है.
(1) ध्वनि उत्पन्न होती हैं।
(2) गंध में परिवर्तन
(3) रंग में परिवर्तन
(5) गैसक निकलना
प्रश्न 10. रासायनिक परिवर्तन में उत्पाद बनने के अतिरिक्त और कौन-कौन सी घटनायें हो सकती हैं? लिखिए।
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 53 से खोजे व लिखें) (LO-706)
उत्तर- रासायनिक परिवर्तन के उत्पाद बनने के अलिखित निम्न घटनाएँ
(1) ध्वनि का उत्पन्न होता।
(2)गंध में परिवर्तन अथवा किसी नई गंध का बनना ।
(3)रंग में परिवर्तन होना।
(4) किसी गैस का बनना।
11. जब कार्बन डाई ऑक्साइड को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो चूने का पानी दूधिया क्यों हो जाता है, इस अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण तथा बनने वाले उत्पादों के नाम लिखिए।
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-53, क्रियाकलाप 5.8 से खोजे व लिखें) (LO-703)
उत्तर– जब कार्बन डाइऑक्साइड को चुने के पानी में प्रवाहि किया जाता है तो कैल्सियम कार्बोनिट बनता है K जिससे चूने का पानी दुधिया हो जाता है।
CO2 + [Ca(OH)2] → Caco3 + H20 कविनडाइऑक्साइड चूने का पानी – कैल्सियम कार्बोनिट जल
12. कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल कैसे बनते हैं? इसका वर्णन कीजिए। (LO-706)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-55, विषयवस्तु 5.4 से खोजे व लिखें)
उत्तर– किसी बीकर में लगभग एक रूप जल लेकर उसमे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की कुछ बूंदे मिलोत हैं। और जल को गर्म करते है जब जल उपलना आरंभ करे
दे, तो इसमें धीरे-धीरे कॉपर सल्फेट का चूर्ण निरंतर चलाते हुए मिलाते है। कॉपर सल्फेट का चूर्ण जब तक मिलाते रहते हैं, जब तक कि उसमें और ड्रॉपर सल्फेट घोलना संभव न हो। विलयन को फिल्टर पेपर की सहायता से छानकर ठंडा होने दें। कुछ समय बाद कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल बन जाते है
प्रश्न 13. लोहे में जंग लगने के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ क्या है? रासायनिक समीकरण द्वारा जंग लगने की प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए लिखिए? (L0-707,713)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-54, विषयवस्तु-5.3 से खोजे व लिखें)
उत्तर- जंग लगने के लिए ऑक्सीजन और जल (अथवा जल वाष्प) व दोनों की उपस्थिति अनिवार्य है।
समीकरण:- Fe + 02 + H2O→ FE2O3
लोहा + ऑक्सीजन + पानी → आयरन ऑक्साइड जंग
15. लोहे को जंग से बचाने के लिए किए जाने वाले उपायों को लिखिए। (L0-713) (क्षेत्र)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-54 व 55, विषयवस्तु – 5.3 से खोजे व लिखें)
लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए उपाय निम्न है।
(1)लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए उपाय लोहे की वस्तुओं पर नियमित रूप से पेंट अथवा ग्रीष की परत चढ़ते रहना चाहिए।
(2) लोहे के ऊपर क्रोमियम अथवा जस्ता (जिंक) जैसी धातु की परत चढ़ाई जा सकती है।
(3) गैल्वेनाइजेशन से लोटे की वस्तुओं पर जंग नही
(4)गैल्वेनाइजेशन से लोटे की वस्तुओं पर जंग नहीं लगता
प्रोजेक्ट 1
प्रश्न 1. अपने आस-पास होने वाले कोई 10 परिवर्तनों की सूची बनाते हुए उन्हें भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तनों में वर्गीकृत कीजिए। तथा होने वाले परिवर्तन का कारण स्पष्ट कीजिए।
क्रमांक
परिवर्तन का नाम
भौतिक / रासायनिक परिवर्तन
परिवर्तन को स्पष्ट करने का कारण
पौधे की वृद्धि चचना और सड़ना कागज काजलना अगरबत्ती का जालना दही का जमना पानी का अमना मोम का पिघलना जीवों का बड़ा होना पानी का उबलना रबड़ का खधना
भौतिक व रासायनि परिवर्तन दोनों रासायनिक परिवर्तन रासायनिक परिवर्तन -रासायनिक परिवर्तन रासायनिक परिवर्तन भौतिक परिवर्तन भौतिक परिवर्तन रासायनिक परिव भौतिक परिवर्तन भौतिक परिवर्तन
वृद्धि प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है नया पदार्थ बनता है। नया पदार्थ बनता है। नया पदार्थ बनता है नया पदार्थ बनता है नया पदार्थ नहीं बनता नया पदार्थ नहीं बनत नया पदार्थ बनता है
प्रोजेक्ट 2
प्रश्न 1.शक्कर के पानी से शक्कर कैसे निकालोगे। प्रक्रिया का चित्र सहित वर्णन करें।
उत्तर – चक्की के शक्कर के पानी से शक्कर को आसवन विधि द्वारा अलग करते हैं।
Mp Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24 नमस्कार प्रिय छात्रों आज हम आपके लिए Mp Board Class 9th Hindi Trimasik Paper लेके आए है जिसकी सारी जानकारी आपको हम देने वाले है यदि आपको Hindi Trimasik Paper की सारी जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को हमारे साथ लास्ट तक देखना पड़ेगा और अगर आप चाहते हैं कि आप एमपी बोर्ड Hindi Trimasik Paper में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो हमारे द्वार बताई जाने वाली सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आपको अच्छे से जानकारी प्राप्त होगी और आप अच्छे नंबर से पास हो जायेंगे कक्षा 9 हिंदी पेपर में पास होने के लिए हम आपको बहुत सारे महत्वपूर्ण प्रशन और कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप बहुत अच्छा स्कोर कर सकते हैं
प्रिय छात्रों आज हम इस पोस्ट के द्वारा Mp Board Class 9th Hindi Trimasik Paper के द्वारा आपको बताने वाले हैं कि आपको क्या-क्या प्रश्न पढ़ने हैं और क्या-क्या प्रश्न नहीं पड़ने हैं इसका मतलब है यह है कि पेपर का कैसा पैटर्न रहेगा, क्या सिलेबस रहेगसारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है कृपया इसको अंत तक पढ़े।
Mp Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24
Mp Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24 हमारे प्रिय छात्रों हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपके त्रिमासिक परीक्षा के एग्जाम जल्द ही शुरू होने वाले हैं इसमें की सामाजिक विज्ञान का पेपर भी होता है सामाजिक विज्ञान का पेपर 75 अंकों का होता है और पेपर पूरा करने की कुल अवधि 3 घंटे होती है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए पूरे पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से अध्ययन करें और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें। हमारे द्वारा बनाया गया Mp Board Class 9th Hindi Trimasik Paper सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर एमपी बोर्ड के दिशानिर्देशों का पालन करता है।
Mp Board Class 9th Hindi Trimashik Paper 2023-24 overview
Mp Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24 पेपर में कविता, गद्य, व्याकरण और लेखन कार्य जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। पेपर में अनुवाद, समझ, निबंध लेखन और पत्र लेखन जैसे विषयों को शामिल किया जा सकता है।
एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए, छात्रों को अपने व्याकरण कौशल, पढ़ने की समझ और लेखन कौशल में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्हें परीक्षा पैटर्न से परिचित होने और आत्मविश्वास हासिल करने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपर को हल करने का अभ्यास करना चाहिए।
Mp Board Class 10th Hindi Quarterly Paper pattern 2023-24
हमारे प्यारे विद्यार्थियों आपके लिए हमने Mp Board Class 10th Social Science Quarterly Paper pattern 2023-24 तैयार किया है जिसमें हम आपको सारी जानकारी देंगे जिससे कि विद्यार्थियों किसी प्रकार की समस्या परेशानी ना हो हमारे द्वारा बनाया गया पेपर पैटर्न कुछ इस प्रकार है
हम आपको बता दे की टोटल 23 प्रशन इस हिंदी पेपर में दिए गए है
1. प्रश्न संख्या 1 से 5 तक कुल 30 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को निम्नलिखित प्रोटोटाइप में विभाजित किया जाएगा जैसे सही विकल्प, रिक्त स्थान भरें, सही जोड़ी, एक वाक्य उत्तर और सत्य असत्य आदि। सभी प्रश्न सात होंगे प्रत्येक को चिन्हित करता है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
2. दो-दो अंकों के अति लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लगभग 30 शब्दों में देना होगा।
3. आपको 3 अंक वाले लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लगभग 75 शब्दों में देना होगा।
4. विश्लेषणात्मक प्रश्न 4 अंक का होगा जिसका उत्तर लगभग 100 शब्दों में देना होगा
5.प्रत्येक प्रश्न पत्र में आपको लगभग 40 प्रतिशत प्रश्न आसान प्रश्न मिलेंगे। आपको 45 प्रतिशत प्रश्न सामान्य प्रकार के ही मिलेंगे। और 15 प्रतिशत प्रश्न आपको कठिन लगेंगे. (एमपी बोर्ड 10वीं हिंदी त्रैमासिक पेपर पैटर्न 2023-2024)
Mp Board Class 9th Hindi Quarterly Real Paper 2023-24
रोल नं.
902-B
कक्षा 9वीं त्रैमासिक परीक्षा, 2023-24
हिन्दी – 1
( माध्यम हिन्दी )
(कुल प्रश्नों की संख्या : 23 ) ( समय : 03 घण्टे )
(कुल मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 08) (पूर्णांक: 75)
निर्देश
(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
(2) प्रश्न क्र. 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिनके अंक (1X30=30) है।
(3) प्रश्न क्र. 6 से 17 तक 2 अंक के प्रश्न हैं। जिनकी शब्द सीमा 30 है।
(4) प्रश्न क्र. 18 से 20 तक 3 अंक के प्रश्न हैं। शब्द सीमा 75 है।
प्र. 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए –
(1X6=6)
(i) जो अपनी किस्मत रचते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(अ) साहसी
(ब) आलसी
(स) रचयिता
(द) मेहनती
(ii) निम्न में से विशेषण छाँटिए –
(अ) भोजन
(ब) पत्नी
(स) लिखना
(द) गर्म-गर्म
(iii) वर्ण ‘व’ का उच्चारण स्थान है
(अ) नासिका
(ब) दंत मूल
(स) दंत
(द) दंत + उठ
(iv) विश्व का सबसे बड़ा अंतरिक्ष संस्थान ‘नासा’ किस देश में है? –
(अ) भारत
(ब) अमेरिका
(स) चीन
2/17
(द) जापान
(v) ‘एक दिन भुज का पाठ में लेखक किससे बात करता है?
(अ) कविता से
1(ब) डायरी से
(स) कहानी से
(द) नाटक से
(vi) अब्राहम लिंकन ने पत्र किसके नाम लिखा था ?
(अ) पुत्र के दादा
(ब) पुत्र के दोस्त
(स) पुत्र के शिक्षक
(द) पुत्र के नाना
प्र. 2 रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से कीजिए –
(1X6=6)
(i) दो शब्दों……………… के मेल को कहते हैं।
(संधि / समास)
(ii) हेलेन केलर ने छः बार विश्व भ्रमण कर…….. रुपयों की राशि एकत्र की।
(लाखों/करोड़ों)
(iii) ‘सतपुड़ा के घने जंगल’ यह कविता …….. लिखी है।
(भवानीप्रसाद मिश्र / सुमित्रानंदन पंत )
(iv) ‘लाभ’ शब्द का विलोम ……….. है। (मानि/हानि)
(v) ‘बसावट’ शब्द में प्रत्यय ………है
(vi) सूरज का………..चारो ओर बिखरा हुआ है
(तेज / तेज)
प्र. 3 सही जोड़ियाँ बनाकर लिखिए –
(1×6=6)
(ब)
(i) पीर की मजार
(क) अंतरिक्ष 2
(ii) हेलेन केलर
(ख) विभक्ति या परामर्श |
(iii) ‘र’ के रूप
(ग) सूफी संतों की दरगाह 3
(घ) स्वावलंबी महिला |
(iv) अनुस्वार
(v) कारक-चिह्न (ङ) रेफ ‘एक पदेन’ 5
(vi) आकाश, शून्य खगोल मंडल (च) अं 3
प्र.4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए –
(1×6=6)
हेल- (i) अंतरिक्ष यात्री कौन होते हैं? हलम
(i) अगर सूरज ने ब्याह किए. तो कितने पुत्र जन्माएगा? पुत्र तीन युत
(iii) मेहमान ने बड़ी रुचि से कौन-कौन सी चीजें खाई ? ‘लडडू खीर 2- पुरी – भुजीय, म
(iv) सीमा सुरक्षा के जवानों की कौनसी दौड़ करना था ?
(v) हमें पानी कहाँ-कहाँ से प्राप्त होता है? धरती माँ से
(vi) पं. अलोपीदीन कौन थे ?
प्र.5 सत्य / असत्य लिखिए
(1X6=6)
(i) वंशीधर को नमक के दारोगा की नौकरी मिल गई। असत्य
(ii) डॉ. कलाम के बचपन के दो दोस्त थे रामानंद व अरविंद असत्य
(iv) मूल व्यंजनों की संख्या 35 है। उपसत्य
(iii) पं. जसराज का जन्म 28 फरवरी, 1930 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। य X
(v) जो हथियार फेंक कर चलाए जाते हैं, उन्हें शस्त्र कहते हैं
(vi) पेड़-पौधे हमारे लिए फायदेमंद है। स
प्र. 6 कण्ठ से उच्चारित होने वाले वर्ण लिखिए ।
अथवा
डॉ. कलाम बचपन में किन चीजों से संतोष कर लेते थे?
प्र. 7 पर्यायवाची शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
पं. जसराज जी का पहला कार्यक्रम कब और कैसे मिला?
प्र. 8
पेड़ पौधे हमारे लिए किस प्रकार फायदेमंद हैं?
अथवा
हेलेन केलर के माता व पिता का नाम लिखिए ।
प्र. 9
कारक की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
अथवा
संधि की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
प्र. 10 तत्सम अथवा तद्भव की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
अथवा
चक्षु और नासिका का तद्भव रूप लिखें।
प्र. 11 अंतरिक्ष में यात्री कैसे चलते हैं और क्या खाते हैं?
अथवा
कुल आपने कौनसा अच्छा काम किया? लिखिए ।
प्र.12 पुराने जमाने में पत्र / संचार के कौन-कौन से माध्यम थे?
अथवा
जल का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है?।
प्र. 13 समास की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
नमक का दारोगा कहानी का कौनसा पात्र आपको सबसे अधिक प्रभावित करता है और क्यों?
प्र. 14 आप अपने घर में किस-किस प्रकार के अनुशासन का पालन करते हैं?
अथवा
‘क्रम’ व ‘ट्रम’ शब्दों को विच्छेद करके लिखिए ।
प्र.) 5′ ‘सतपुड़ा के घने जंगल’ कविता की चार पंक्ति लिखिए ।
अथवा
पर्यावरण दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
प्र. 16 मासिक वेतन को पूर्णमासी का चांद क्यों कहा गया है ?
अथवा
बरसात के मौसम में क्या-क्या होता है?
प्र. 17 जल के भीतर से वृद्ध मछली ने सभी जीव-जंतुओं से क्या कहा है?
(2)
अथवा
‘मिज़बान’ कहानी किस बोली की लोककथाओं का संकलन है?
प्र.18. ‘पत्नी’, ‘साँप’, ‘गुझिया’ इन संज्ञा शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।
अथवा
‘सूरज का ब्याह’ कविता की प्रथम दो पंक्तियाँ लिखिए ।
प्र.19 आज सुबह से उठकर आपने क्या किया? लिखिए ।
अथवा
दिए गए विराम चिह्नों का प्रयोग करते हुए वाक्य लिखिए –
(:-) (” “) (:)
प्र. 20 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(i) अंगूठा दिखाना
(ii) तिल का ताड़ बनाना
अथवा
नमक का दारोगा कहानी का सारांश लिखिए ।
प्र. 21 निम्नलिखित अपठित गद्यांशों को पढकर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए – अगर मनुष्य में कर्त्तव्य बोध नहीं है तो वह उच्च पद प्राप्त करके भी समाज के सापेक्ष असफल ही कहा जाएगा। उच्च शिक्षा व योग्यता तभी उपयोगी है जब व्यक्ति ही अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन में खरे उतरते हैं। सचमुच में ऐसे व्यक्ति ही सही अर्थ में राष्ट्र सेवक होते हैं। एक शिक्षक कितना ही विद्वान क्यों न हो अगर उसमें अपने विद्यार्थियों के प्रति कर्त्तव्य-बोध न हो तो कभी भी राष्ट्र निर्माता नहीं ।
प्रश्न –
(i) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए।
(ii) उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए ।
(iii)उच्च शिक्षा व योग्यता कब उपयोगी है?
प्र. 22 अपने प्राचार्य को बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
अथवा
अपने मित्र को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र लिखिए ।
प्र. 23 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए –
(i) विज्ञान के चमत्कार
(ii) पुस्तकालय का महत्त्व
(iii) समाचार पत्र की उपयोगिता
(iv) जल का महत्त्व
(v) समाज में नारी का स्थान
FAQs Regarding 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24
प्रश्न 1. MP Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24 का प्रारूप क्या है?
उत्तर – MP Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24 जैसे सही विकल्प, रिक्त स्थान भरें, सही जोड़ी, एक वाक्य उत्तर और सत्य असत्य आदि। सभी प्रश्न सात होंगे प्रत्येक को चिन्हित करता है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
प्रश्न 2. MP Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24 PDF Download कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर –अगर आप MP Board Class 9th Hindi Quarterly Paper 2023-24 का PDF Download करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे जिससे आपका पेपर डाउंडलो हो जायेगा
Fir Application In Hindi नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताऐंगे की Fir Application In Hindi में कैसे लिखते है अगर आपको एप्लिकेशन लिखना नही आ रहा है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है हम आपको बताएंगे की एफआईआर के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखते है अगर आपको सारी जानकारी चाहिए तोह इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
आज कल के इस एडवांस आधुनिक युग में लोगो के साथ-साथ अपराधी भी हाईटेक होते जा रहे है | जिसके कारण आपराधिक गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रही है नियमनुसार यदि आपके साथ किसी प्रकार की अपराधिक घटना घटित होती है या बाइक, मोबाइल फ़ोन, साइकिल, डॉक्यूमेंट आदि सामान के चोरी हो जानें पर पीड़ित व्यक्ति को अपनें नजदीकी पुलिस स्टेशन में लिखित या मौखिक रूप से सूचना देनी होती है जिसे की अप्लीकेशन के रूप लिख के दिया जाता है
FIR Ki Full Form Kya Hoti Hai ?
FIR Ki Full Form (First Information Report)जिसे प्रथम सूचना रिपोर्ट एप्लिकेशन के रूप में भी जाना जाता है, FIR का मतलब प्रथम सूचना रिपोर्ट है। यह एक दस्तावेज़ है जो किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा दाखिल किया जाता है। एफआईआर एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज है क्योंकि यह आपराधिक न्याय की प्रक्रिया को गति प्रदान करता है।
Fir Application In Hindi FIR का मतलब प्रथम सूचना रिपोर्ट है। यह एक लिखित दस्तावेज़ है जो पुलिस द्वारा तब तैयार किया जाता है जब उन्हें किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने की सूचना मिलती है। एफआईआर का उद्देश्य आपराधिक जांच की प्रक्रिया शुरू करना है। इसमें अपराध की तारीख, समय और स्थान, शामिल पक्षों के नाम और पते और अपराध का संक्षिप्त विवरण जैसे विवरण शामिल हैं। आपराधिक न्याय प्रणाली में एफआईआर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और कानूनी प्रक्रिया में पहला कदम है।
यह एक दस्तावेज़ है जो भारत में पुलिस द्वारा तब दाखिल किया जाता है जब उन्हें किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने के बारे में जानकारी मिलती है। एफआईआर अपराध का मूल विवरण जैसे तारीख, समय, स्थान और अपराध की प्रकृति, साथ ही इसमें शामिल व्यक्तियों के नाम और पते प्रदान करती है। यह एक आवश्यक दस्तावेज़ है जो जांच प्रक्रिया शुरू करने में मदद करता है और मामले से संबंधित किसी भी बाद की कानूनी कार्यवाही के लिए आधार के रूप में कार्य करता है। भारतीय कानूनी प्रणाली में पीड़ित के अधिकारों की सुरक्षा और आपराधिक मामलों के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए एफआईआर दर्ज करना एक महत्वपूर्ण कदम है।
एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) आवेदन लिखने के लिए, इन चरणों का पालन करें:
1. सही प्रारूप का उपयोग करें: ऊपरी बाएं कोने पर अपना नाम, पता और संपर्क जानकारी का उल्लेख करके आवेदन शुरू करें। एक खाली लाइन छोड़ें और वह तारीख लिखें जिस दिन आप आवेदन जमा कर रहे हैं। दिनांक के नीचे, संबंधित पुलिस अधिकारी या SHO (स्टेशन हाउस ऑफिसर) का नाम उनके पदनाम के साथ, उसके बाद पुलिस स्टेशन का पता लिखें।
2. एक विषय लिखें: पते के नीचे, आवेदन का विषय लिखें, जो “एफआईआर आवेदन” या “प्रथम सूचना रिपोर्ट आवेदन” होना चाहिए।
3. अभिवादन: आवेदन की शुरुआत औपचारिक अभिवादन से करें, जैसे “आदरणीय महोदय” या “प्रिय महोदय/महोदया।”
4. विवरण प्रदान करें: आवेदन के मुख्य भाग में उस घटना के विवरण का उल्लेख करें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं। घटना की तारीख, समय और स्थान को यथासंभव सटीक रूप से शामिल करें। अनावश्यक विवरण से बचते हुए, जो कुछ हुआ उसका स्पष्ट और संक्षिप्त विवरण दें। अपने मामले के समर्थन में कोई सबूत या गवाहों के नाम, यदि उपलब्ध हों, प्रदान करें।
5. एफआईआर के लिए अनुरोध: स्पष्ट रूप से बताएं कि आप संबंधित अधिकारी से प्रदान की गई जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध कर रहे हैं। उस कानून की प्रासंगिक धाराओं का उल्लेख करें
घटना पर लागू करें, यदि आप उनके बारे में जानते हैं।
6. अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें: आवेदन में अपना पूरा नाम, उम्र, व्यवसाय और संपर्क विवरण शामिल करें। यह जानकारी पुलिस को जरूरत पड़ने पर आगे की जांच या स्पष्टीकरण के लिए आपसे संपर्क करने में मदद करेगी।
7. आवेदन समाप्त करें: अपनी चिंता व्यक्त करके और मामले में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध करके आवेदन समाप्त करें। पुलिस अधिकारी को उनके ध्यान और सहयोग के लिए धन्यवाद।
8. हस्ताक्षर और तारीख: आवेदन पर हस्ताक्षर करने के लिए नीचे कुछ जगह छोड़ दें। अपने हस्ताक्षर के नीचे तारीख लिखें.
9. प्रतियां बनाएं: सुनिश्चित करें कि आप पुलिस स्टेशन में जमा करने से पहले अपने रिकॉर्ड के लिए पूर्ण आवेदन की प्रतियां बना लें।
10. आवेदन जमा करें: आवेदन को संबंधित पुलिस स्टेशन में ले जाएं और इसे प्रभारी अधिकारी, या तो SHO या ड्यूटी अधिकारी के पास जमा करें। अपनी प्रस्तुति के प्रमाण के रूप में पुलिस स्टेशन द्वारा मुहर लगी और हस्ताक्षरित आवेदन की एक प्रति का अनुरोध करें।
Bike Chori Ke Liye FIR Application In Hindi
वाहन चोरी की शिकायत दर्ज़ कराने के लिए लिखा गया FIR अप्लीकेशन फॉर्मेट है
सेवा में,
थाना प्रभारी,
कोतवाली थाना,
…………………….| (जिले का नाम लिखे)
विषय: बाइक/स्कूटी चोरी होजाने के संबंध में।
महोदय,
मेरा नाम………………… उम्र ……………….., पता …………………………….. का निवासी हूँ। आज शाम लगभग 5 बजे मैं अपने बाइक से सिटी हॉस्पिटल अपने पिताजी के इलाज हेतु गया था। पार्किंग में भीड़ अधिक होने के कारण मुझे अपनी बाइक अस्पताल के बाहर ही खड़ा करना पड़ा। जब मैं अस्पताल से वापस आया तो मुझे मेरी बाइक वहां नहीं मिली। मैंने आस-पास सभी जगह खोजबीन की और अनेक लोगों से पूछताछ भी की परन्तु कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई | मेरी बाइक 5 माह पुरानी है और इसका रंग लाल है।
(यहाँ आपको घटना से सम्बंधित पूरी जानकारी देना है, जैसे कि ऊपर दिया गया है)
मेरी बाइक का अन्य विवरण इस प्रकार है-
मेक – बजाज
मॉडल – पल्सर 150 – Rad 2023
पंजीकरण संख्या – Dk44 B1254
अतः आपसे निवेदन है, कि आप मेरे द्वारा दी गयी मोटर-साइकिल की चोरी हो जाने की सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
सधन्यवाद |
दिनांक: …/…./20…… आपका आभारी विवेक कुमार (अपने निवास स्थान का नाम लिखे)
(जिले का नाम)
मोबाइल नंबर
नोट:- वाहन का RC और पहचान पत्र की कॉपी संलग्न करें |
Chori Ke Liye FIR Application In Hindi
सेवा में,
थाना प्रभारी,
कोतवाली थाना,
मोबाइल नंबर
…………………….| (जिले का नाम लिखे)
विषय: सामान चोरी/खोने की सूचना के संबंध में।
महाशय,
मैं, विवेक कुमार (अपना नाम लिखें), उम्र 25 वर्ष, पता (अपना पता लिखें) का निवासी हूँ, और आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह (तिथि और समय लिखें) बस स्टैंड से (चोरी के स्थान का नाम लिखे) तक बस से यात्रा करते समय, मेरा सामान चोरी हो गया / मेरा सामान गुम हो गया (यहां अपने खोए हुए सामान का पूर्ण विवरण लिखें), मैंने अपना सामान ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन मैं असफल रहा|
महोदय, मेरे उपरोक्त दस्तावेज, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड के किसी भी दुरुपयोग से बचने के लिए, मैं आपकी मदद चाहता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे समान गुम / चोरी होने के संदर्भ में, मैं आपके थाने में FIR कराना चाहता हूं,
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि, मेरे सामान चोरी होने की F.I.R दर्ज कर मुझे इसका एक कॉपी प्रदान करने की कृपा करें, जिससे चोरी हुई दस्तावेजों की डुप्लीकेट कॉपी कॉलेज से प्राप्त कर सकू। आशा है कि आप जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
सधन्यवाद
प्रार्थी,
दिनांक: …/…./20…… आपका आभारी विवेक कुमार (अपने निवास स्थान का नाम लिखे)
Ans. First information Report में क्या क्या लिखा जाता है? एफआईआर में शिकायतकर्ता का नाम पता मोबाईल न0 व क्या अपराध हुआ है और अपराध के आरोपी से जुड़ी जानकारी जैसी जरुरी बातों के बारे में लिखा जाता है है
Q.FIR कौन लिख सकता है?
Ans.आप पुलिस के पास किसी भी प्रकार के अपराध के संबंध में जा सकते हैं I अति-आवश्यक एवं गंभीर मामलों में पुलिस को FIR तुरन्त दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ करना अनिवार्य है I अपराध की सूचना को लिपिबद्ध करने का कार्य पुलिस करती है। प्रावधान है कि टेलिफोन से प्राप्त सूचना को भी एफ़आइआर की तरह समझा जा सकता है।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें अगर आपको शुल्क माफी हेतु लिए एप्लीकेशन नहीं लिखना आता है तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे की शुल्क माफी हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखे। अगर आप भी जानना चाहते है की शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें तो इस पोस्ट को लास्ट तक पड़े ।
शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र एक अधिकृत पत्र है यह पत्र व्यक्तिगतहो सकता है जब अपनी आर्थिक स्थिति के कारण आपको शुल्क या फीस भुगतान करने में कठिनाई हो रही हो, या आपको किसी अच्छी कारण के लिए शुल्क माफ़ी की आवश्यकता हो रही हो। इस पत्र को संदर्भित अथॉरिटी में पेश किया जाता है, जैसे की सरकारी निकाय, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक आदि।
शुल्क माफी क्या होता है : Shulk Mafi Kya Hota Hai?
शुल्क माफी एक कार्यक्रम या नीति है जो कुछ व्यक्तियों या समूहों को शुल्क का पूरा या कुछ हिस्सा माफ करने या कम करने की अनुमति देती है। यह विभिन्न प्रकार की फीस पर लागू हो सकता है, जैसे आवेदन शुल्क, पंजीकरण शुल्क, या ट्यूशन फीस। शुल्क छूट आम तौर पर उन व्यक्तियों को दी जाती है
जो वित्तीय आवश्यकता प्रदर्शित करते हैं, कुछ हाशिए पर रहने वाले समूहों का हिस्सा हैं, या किसी संगठन या संस्थान द्वारा निर्धारित विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। शुल्क माफी का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना और सेवाओं या अवसरों तक न्यायसंगत पहुंच प्रदान करना है।
शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र क्या होता है : What is Fee Waiver Application Form?
शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र ैसे लिखें। शुल्क माफी आवेदन पत्र एक दस्तावेज है जिसका उपयोग किसी विशेष सेवा या कार्यक्रम के लिए शुल्क में छूट या कमी का अनुरोध करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर शिक्षा या सरकारी सेटिंग्स में उन व्यक्तियों और परिवारों की मदद के लिए किया जाता है जो किसी सेवा या कार्यक्रम की पूरी लागत वहन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।
फॉर्म में आमतौर पर आवेदक को आय, व्यय और संपत्ति सहित अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा फॉर्म की समीक्षा की जाती है जो यह निर्धारित करेगा कि आवेदक की परिस्थितियों के आधार पर शुल्क में छूट दी जाए या नहीं।
जिनके पास कुछ शुल्क, जैसे कि आवेदन शुल्क, ट्यूशन फीस या परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए वित्तीय साधन नहीं होते हैं। आवेदन पत्र में आम तौर पर व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी, वित्तीय जानकारी और शुल्क माफी का अनुरोध करने का औचित्य प्रदान करने की आवश्यकता होती है। फिर संस्थान द्वारा फॉर्म की समीक्षा की जाती है, और व्यक्ति की परिस्थितियों और संस्थान की नीतियों के आधार पर शुल्क माफी देने का निर्णय लिया जाता है।
शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें?
ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें? इसके लिए शुल्क माफी के लिए आवेदन लिखते समय ध्यान में रखने योग्य कई महत्वपूर्ण बातें हैं:
1. अपनी वित्तीय स्थिति स्पष्ट रूप से बताएं: अपनी वित्तीय परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करें, जिसमें आप वर्तमान में जिन कठिनाइयों या कठिनाईयों का सामना कर रहे है
2. सहायक दस्तावेज़ प्रदान करें: शुल्क माफी के लिए आपके अनुरोध का समर्थन करने वाले सभी प्रासंगिक दस्तावेज़ शामिल करें। इसमें वेतन स्टब्स, टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट या आपकी वित्तीय स्थिति का कोई अन्य प्रमाण शामिल हो सकता है।
3. बताएं कि शुल्क बोझ क्यों है: स्पष्ट रूप से बताएं कि आप शुल्क का भुगतान करने में असमर्थ क्यों हैं और यह आपके लिए कैसे कठिनाई पैदा करेगा।
4. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति को उजागर करें: यदि कोई असाधारण परिस्थिति है जिसके कारण आपको वित्तीय कठिनाई हुई है, तो उन्हें अपने आवेदन में शामिल करना सुनिश्चित करें।
5. आभार और ईमानदारी व्यक्त करें: शुल्क माफी के लिए आवेदन करने के अवसर के लिए सराहना दिखाएं और सहायता के लिए अपनी वास्तविक आवश्यकता व्यक्त करें।
6. आवेदन दिशानिर्देशों का पालन करें: आवेदन दिशानिर्देशों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि आप सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। दिए गए किसी भी विशिष्ट निर्देश पर ध्यान दे
7. इसे संक्षिप्त और केंद्रित रखें: अपनी स्थिति और आप शुल्क माफी का अनुरोध क्यों कर रहे हैं, इसकी व्याख्या करते समय संक्षिप्त और सटीक रहें। अनावश्यक विवरण या जानकारी शामिल करने से बचें जो आपके अनुरोध से प्रासंगिक नहीं है।
8. प्रूफरीड और संपादित करें: किसी भी त्रुटि या टाइपो के लिए अपने आवेदन को प्रूफरीड करना महत्वपूर्ण है। सुनिश्चित करें कि आपका लेखन स्पष्ट, संक्षिप्त और पेशेवर है। प्रतिक्रिया और सुझावों के लिए किसी और से अपने आवेदन की समीक्षा कराने पर विचार करें।
9. समय पर आवेदन जमा करें: अपना शुल्क माफी आवेदन जमा करने की किसी भी समय सीमा का ध्यान रखें और इसे दी गई समय सीमा के भीतर जमा करना सुनिश्चित करें। अपने आवेदन और किसी भी सहायक दस्तावेज़ की प्रतियां अपने रिकॉर्ड के लिए रखें।
10. यदि आवश्यक हो तो अनुवर्ती कार्रवाई करें: यदि आपने उचित समय के भीतर अपने शुल्क माफी आवेदन के बारे में वापस नहीं सुना है, तो आप यह सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त विभाग या संपर्क व्यक्ति से संपर्क करने पर विचार कर सकते हैं कि आपके अनुरोध पर कार्रवाई की जा रही है।
शुल्क माफी के लिए आवेदन लिखने के लिए एक प्रेरक और अच्छी तरह से संरचित पत्र की आवश्यकता होती है। इस तरह का एप्लिकेशन कैसे लिखें, इस पर चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका यहां दी गई है:
1. औपचारिक अभिवादन से शुरुआत करें:
यदि आप प्राप्तकर्ता का नाम जानते हैं, तो उन्हें विशेष रूप से संबोधित करें (उदाहरण के लिए, “प्रिय श्री स्मिथ”)।
यदि आप नाम नहीं जानते हैं, तो “किसके लिए यह चिंता का विषय हो सकता है” जैसा सामान्य अभिवादन पर्याप्त होगा।
2. अपना परिचय दें:
यह बताते हुए शुरुआत करें कि आप कौन हैं और आवेदन लिखने का आपका उद्देश्य क्या है।
आप जिस शुल्क से छूट का अनुरोध कर रहे हैं, उससे संबंधित अपना पूरा नाम, पता और कोई प्रासंगिक पहचान या संदर्भ संख्या जैसे व्यक्तिगत विवरण प्रदान करें।
3. अपने अनुरोध का उद्देश्य बताएं:
स्पष्ट रूप से कारण बताएं कि आप शुल्क माफी क्यों मांग रहे हैं।
विशिष्ट और संक्षिप्त रहें, और किसी भी वित्तीय कठिनाइयों या आकस्मिक परिस्थितियों का उल्लेख करें जो छूट की आवश्यकता को उचित ठहराते हैं।
4. सहायक साक्ष्य प्रदान करें:
कोई भी सहायक दस्तावेज शामिल करें जो आपके मामले को मजबूत कर सके, जैसे वित्तीय विवरण, कर रिटर्न, चिकित्सा बिल, या कोई अन्य प्रासंगिक दस्तावेज।
सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज़ ठीक से लेबल और व्यवस्थित हैं।
5. अपनी उपलब्धियों और योगदान पर प्रकाश डालें:
यदि लागू हो, तो अपने शैक्षणिक या पेशेवर का उल्लेख करेंउपलब्धियाँ, सामुदायिक सेवा, या आपके द्वारा किया गया कोई अन्य योगदान।
इस बात पर ज़ोर दें कि कैसे शुल्क माफी आपको अपनी पढ़ाई जारी रखने, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने या समुदाय में आगे योगदान करने में सक्षम बनाएगी।
6. आभार और ईमानदारी व्यक्त करें:
आपके आवेदन पर विचार करने और आपको मिलने वाली किसी भी सहायता के लिए अपनी सराहना व्यक्त करें।
पूरे पत्र में सकारात्मक और विनम्र भाषा का उपयोग करके अपनी ईमानदारी व्यक्त करें।
7. पत्र समाप्त करें:
अपने अनुरोध को सारांशित करें और अपना आभार पुनः व्यक्त करें।
फ़ोन नंबर और ईमेल सहित अपनी संपर्क जानकारी प्रदान करें, ताकि प्राप्तकर्ता किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप तक आसानी से पहुंच सके।
8. पत्र बंद करें:
औपचारिक समापन का प्रयोग करें जैसे “ईमानदारी से” या “ईमानदारी से आपका।”
समापन के नीचे अपना नाम हस्ताक्षर करें, और फिर अपने हस्ताक्षर के नीचे अपना पूरा नाम और कोई अन्य प्रासंगिक विवरण प्रिंट करें।
9. प्रूफरीड और संशोधित:
किसी भी व्याकरणिक या वर्तनी संबंधी त्रुटियों के लिए अपने पत्र को सावधानीपूर्वक जांचें।
स्पष्टता और पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए अपनी सामग्री को संपादित और संशोधित करें।
10. अपना आवेदन जमा करें:
शुल्क माफी आवेदन के लिए उचित जमा करने की प्रक्रिया निर्धारित करें।
जिस संस्था या संगठन को आप आवेदन भेज रहे हैं, उसके द्वारा दिए गए किसी भी विशिष्ट निर्देश का पालन करें।
की एक प्रति अपने पास रखें
शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप
शुल्क माफी हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप कुछ इस प्रकार है।
सेवा में,
मान्यवर श्री/श्रीमती,
मैं _______ (आपका नाम) _______ (अपने पते का पूरा पता) आपके बैंक में मेरा खाता कम्पनी / (बैंक का नाम या शाखा) खाता संख्या _______ (अपना खाता संख्या) रख रहा हूँ। मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपके सम्माननीय बैंक को यह सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अपने _______ (उधारीआभारी रहूंगा
प्रतिष्ठान/ऋण एकाउंट के लिए) के लिए शुल्क माफी के लिए आवेदन करना चाहता हूँ।
मैं इस समय _______ (अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में संक्षेप में बताएं, जैसे कि असमर्थता, निर्यात प्रबंधन, छूट या अन्य कारण) की वजह से वाणिज्यिक या व्यक्तिगत वित्तीय परिस्थितियों के लिए प्रभावहुए हैं। इस कारण से, मैं शुल्क माफी के लिए आपकी अनुमति चाहता हूँ।
मैं आपके बैंक द्वारा आदेशित किये गए शुल्कों और शुल्कों का पूरा भुगतान करने के लिए निश्चित हूँ, लेकिन इस क्षेत्र में मेरे लिए किसी भी प्रकार की सहायता भारी बोझ बनती है। मैं आपसे निवेदन करता हूँ किआप मेरी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरे शुल्कों की माफी करें। यह मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मेरी सहायता करेगी।
कृपया मेरी ये अपेक्षा मान्यता दें और मेरी आर्थिक संकट समस्या में मेरे साथ सहयोग करें।
धन्यवाद,
________ (आपका नाम)
खाता संख्या:
________ (अपना खाता संख्या)
दिनांक:
________ (आवेदन की तिथि)
ठिकाना:
________ (आपका ठिकाना)
संपर्क नंबर:
________ (आपका संपर्क नंबर)
स्कूल शुल्क माफी के लिए प्रधानाचार्य को अवेदन पत्र
प्रति,
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल
यशोदा नागर
विषय- शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र।
विनम्र निवेदन है कि, मैं आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे मां और पिताजी बहुत गरीब हैं और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए किसी तरह दूसरो के खेतों में काम करते हैं। इस वजह से वे शिक्षण की फीस नहीं भर पा रहे हैं।
मैं प्रार्थना करता हूं कि यदि आप मेरी शुल्क माफ कर दें, तो मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
इसलिए महोदय जी मैं आपसे निवेदन करता हूं,कि कृपया मेरी शुल्क माफी करने की कृपा प्रदान करें।
आपका आज्ञाकारी छात्र
मोहित कुमार
कक्षा आठवी
दिनांक :- 17/08/2023
परीक्षा फीस माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल
यशोदा नागर
विषय – परीक्षा शुल्क माफ़ करने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जय कुमार आपके विद्यालय की कक्षा 11 का छात्र हूँ। मेरे पिता जी एक मजदूर और माता जी हॉउस वाइफ है। दरअसल मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसी कारण मैं इस बार अपना परीक्षा शुल्क जमा में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी इस बार का परीक्षा शुल्क माफ़ करने की कृपा करें। आशा है आप मेरी समस्या को समझेंगे और मेरा परीक्षा शुल्क माफ़ करने की कृपा करेंगे।
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
मोहित कुमार
कक्ष-11
दिनांक :- 17/08/2023
FAQ Related to Fee Mafi
Q. फीस माफी के लिए पत्र कैसे लिखते हैं?
Ans. शुल्क माफी हेतु पत्र लिखने के लिए आपको ऊपर दी गई सारी जानकारी को ध्यान पूर्वांक पढ़ना लड़ेगा जिससे आप फिर शुल्क माफी के लिए avrपत्र लिखे सकते है
Q. शुल्क माफी हस्ताक्षर क्या है?
Q. Ans. शुल्क माफ़ी आपको आवेदन शुल्क का भुगतान किए बिना किसी कॉलेज में आवेदन करने की सुविधा देती है। कॉमन ऐप यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आवेदन जमा करने का प्रयास करने वाले किसी भी छात्र के लिए आवेदन शुल्क बाधा न आए।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की सरपंच के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें अगर आपको सरपंच के पास के लिए एप्लीकेशन नहीं लिखना आता है तो कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे की सरपंच के पास एप्लीकेशन कैसे लिखे। अगर आप भी जानना चाहते है की सरपंच के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें तो इस पोस्ट को लास्ट तक पड़े ।
आपको हम बता देना चाहते है की सरपंच एक पद है, जो गांव के विशेष पदों में से एक है। इस पद का चुनाव ग्रामीणों के मत के द्वारा किया जाता है, यह ग्रामीणों की सामान्य समस्याओं को जानने तथा उसे दूर करने के लिए कार्यरत होता है। सरपंच का कार्य है गांव में हो रहे आपसी विवादों पर ध्यान देना तथा उसका निवारण करना। सरपंच का यह मूलभूत कर्तव्य होता है
सरपंच आवेदन पत्र क्या होता है? (What is Sarpanch Application latter)
सरपंच के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें। सरपंच आवेदन पत्र एक औपचारिक पत्र है जो एक व्यक्ति द्वारा लिखा जाता है जो सरपंच के रूप में नियुक्त होना चाहता है, जो भारत में ग्राम पंचायत नामक ग्राम-स्तरीय स्थानीय स्व-सरकारी संस्था का प्रमुख होता है। पत्र में आम तौर पर आवेदक की योग्यता, अनुभव और सरपंच के रूप में सेवा करने की इच्छा के कारणों के बारे में जानकारी शामिल होती है।
यह गांव के विकास और उसके निवासियों के कल्याण के लिए उम्मीदवार की प्रस्तावित योजनाओं या दृष्टिकोण की रूपरेखा भी प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन पत्र आमतौर पर संबंधित सरकारी अधिकारियों या सरपंचों के चयन या चुनाव के लिए जिम्मेदार चुनावी निकायों को प्रस्तुत किया जाता है।
सरपंच आवेदन पत्र एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जिसका उपयोग पंचायती राज व्यवस्था में स्थानीय स्तर पर सरपंच पद के लिए अभियांत्रिकी करने वाले उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है। यह दस्तावेज इस तथ्य की पुष्टि करता है कि उम्मीदवार आवेदन कर रहा है और अपने पंचायती राज के चुनावों में सरपंच पद के लिए उम्मीदवार के रूप में कार्य करने की इच्छा रखता है। यह पत्र सरपंच चुनाव संचालन समिति या पंचायत के आदेश पर आवश्यक प्रार्थना पत्र हो सकता है। इस पत्र में उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, अनुभव और कार्यक्षेत्र पर जानकारी दी जाती है
सरपंच के पास आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें?
ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें? इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरडो का पालन करे।
1. सटीकता: सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी आपकी सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार सटीक और सत्य है। कोई भी गलत या भ्रामक जानकारी अयोग्यता का कारण बन सकती है।
2. पूर्णता: आवेदन पत्र में सभी आवश्यक फ़ील्ड भरें। किसी भी अनुभाग को खाली छोड़ने पर आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
3. निर्देश पढ़ें: आवेदन पत्र के साथ दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और समझें। किसी भी गलती से बचने के लिए उनका परिश्रमपूर्वक पालन करें।
4. दस्तावेज़ीकरण: आवेदन पत्र में उल्लिखित सभी आवश्यक सहायक दस्तावेज़ इकट्ठा करें। सुनिश्चित करें कि उन्हें साफ-सुथरे और सही क्रम में संलग्न करें।
5. समय सीमा: निर्दिष्ट समय सीमा से पहले आवेदन पत्र जमा करें। देर से प्रस्तुतियाँ आम तौर पर स्वीकार नहीं की जाती हैं, इसलिए तदनुसार योजना बनाना सुनिश्चित करें।
6. हस्ताक्षर: आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें। अहस्ताक्षरित फॉर्म को अधूरा और अस्वीकृत माना जा सकता है।
7. समीक्षा करें: किसी भी त्रुटि या छूटी हुई जानकारी के लिए संपूर्ण आवेदन पत्र की दोबारा जांच करें। इसकी गहन समीक्षा करने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि फॉर्म पूर्ण और सटीक है।
8. प्रूफरीड: अंतिम रूप से जमा करने से पहले, किसी भी व्याकरणिक या वर्तनी की त्रुटियों के लिए पूरे आवेदन पत्र को प्रूफरीड करें। एक अच्छी तरह से लिखा गया आवेदन पत्र व्यावसायिकता और विस्तार पर ध्यान दर्शाता है।
9. प्रतियां रखें: अपने भरे हुए आवेदन पत्र और सभी संलग्न दस्तावेजों की प्रतियां अपने पास रखेंअभिलेख. यह किसी भी विसंगति के मामले में या भविष्य में संदर्भ के लिए एक संदर्भ के रूप में काम करेगा।
10. यदि आवश्यक हो तो सहायता लें: यदि आपके पास आवेदन पत्र के संबंध में कोई संदेह या प्रश्न हैं, तो संबंधित अधिकारियों या फॉर्म में उल्लिखित संपर्क व्यक्ति से सहायता लेने में संकोच न करें। आवेदन में गलती करने से बेहतर है कि किसी भी संदेह को पहले ही दूर कर लिया जाए।
सरपंच के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें? (Sarpanch ke pas Application kaise likhe)
सरपंच के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें? इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरडो का पालन करे।
1. उचित अभिवादन लिखें: सरपंच को सम्मानपूर्वक संबोधित करके शुरुआत करें। उनके आधिकारिक शीर्षक का उपयोग करें, जैसे “प्रिय सरपंच” या “सम्मानित सरपंच।”
2. अपना परिचय दें: अपना संक्षिप्त परिचय दें, अपना नाम, व्यवसाय और जिस क्षेत्र में आप रहते हैं उसका उल्लेख करें। इससे सरपंच को यह पहचानने में मदद मिलेगी कि आवेदन कौन लिख रहा है।
3. आवेदन का उद्देश्य बताएं: आवेदन लिखने का कारण स्पष्ट रूप से बताएं। चाहे वह अनुरोध, शिकायत, सुझाव या कोई अन्य मामला हो, उसे स्पष्ट रूप से संक्षिप्त रूप में बताएं।
4. प्रासंगिक विवरण प्रदान करें: पिछले चरण में उल्लिखित उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताएं। आवेदन की प्रकृति के आधार पर कोई भी प्रासंगिक विवरण, जैसे तिथियां, स्थान या विशिष्ट घटनाएं शामिल करें। इससे सरपंच को मामले के संदर्भ और महत्व को समझने में मदद मिलेगी।
5. अपनी चिंताओं या अपेक्षाओं को व्यक्त करें: मौजूदा मामले से संबंधित अपनी चिंताओं या अपेक्षाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें। इसमें सुधार के लिए कार्रवाई, समाधान या सुझाव का अनुरोध करना शामिल हो सकता है। अपने लहज़े में विनम्र और सम्मानजनक होना सुनिश्चित करें।
6. कोई अतिरिक्त जानकारी प्रदान करें: यदि कोई होयदि आपके आवेदन से संबंधित कोई सहायक दस्तावेज़, तथ्य या साक्ष्य हैं, तो उल्लेख करें कि यदि आवश्यक हो तो आप उन्हें प्रदान करने के इच्छुक हैं। इससे आपके मामले को मजबूत करने में मदद मिलती है और मामले को सुलझाने में आपकी गंभीरता का पता चलता है।
7. आभार के साथ समाप्त करें: सरपंच को उनके समय और विचार के लिए धन्यवाद। मामले के सकारात्मक समाधान या परिणाम के लिए अपनी आशा व्यक्त करें। अपने नाम और संपर्क जानकारी के साथ औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करें।
8. संपादित करें और प्रूफरीड करें: आवेदन को अंतिम रूप देने से पहले, किसी भी व्याकरण संबंधी त्रुटियों, वर्तनी की गलतियों या अस्पष्ट वाक्यों के लिए इसकी सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। सुनिश्चित करें कि एप्लिकेशन संक्षिप्त, सुसंगत और समझने में आसान है।
सरपंच आवेदन पत्र का प्रारूप (Sarpanch Application ka Sample )
सरपंच के पास आवेदन पत्र का प्रारूप कुछ इस प्रकार है।
सेवा में,
श्रीमान/श्रीमति ग्राम सरपंच महोदय/ महोदया
( सरपंच के ग्राम का नाम )
विषय :-…………………….
महाशय्
प्रिय सरपंच (या आदरणीय सरपंच),
मैं यह आवेदन आपके ध्यान में हमारे गांव की एक बड़ी चिंता का विषय लाने के लिए लिख रहा हूं। मेरा नाम [आपका नाम] है, और मैं [आपके गांव, जिले] का निवासी हूं। मैं यह आवेदन हमारे गांव के निवासियों की ओर से लिख रहा हूं जो समान चिंता साझा करते हैं।
इस एप्लिकेशन का उद्देश्य हमारे गांव में सड़कों की बिगड़ती स्थिति के संबंध में आपका तत्काल ध्यान और कार्रवाई का अनुरोध करना है। पिछले पांच वर्षों से सड़कों की मरम्मत या रखरखाव नहीं किया गया है, और इससे वाहनों को काफी असुविधा, दुर्घटनाएं और क्षति हुई है।
अतः श्रीमान ग्राम सरपंच महोदय जी से आग्रह एवं निवेदन है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम :-…………………….
हस्ताक्षर :-…………………….
पता :-…………………….
दिनांक :-…………………….
जमीन बिबाद के लिए ग्राम सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखे?
दिनांक :- 14/08/2023
सेवा में,
श्रीमान ग्राम सरपंच महोदय
अजय सिंह
भटिंडा
विषय :- जमीनी विवाद के संबंध में
महाशय्
प्रिय ग्राम सरपंच,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सुमित यादव है, मेरे पिताजी का नाम पंकज यादव है | मै आपके ग्राम भटिंडा का एक आम नागरिक हूँ | मेरा घर के सामने मेरे चचेरे भी का घर है जो मेरे घर के सामने वाले जमीन को अपना बताता है | हालकि वो जमीन मेरे पिताजी ने खरीदी है तथा वो जमीन उनके नाम से है, मै उसके रोज रोज के झगरे से परेसान हो चुका हूँ और मै चाहता हूँ कि आप इसका उचित निदान करें |
अतः श्रीमान ग्राम सरपंच महोदय जी से आग्रह एवं निवेदन है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम :- सुमित यादव
पता :- भटिंडा
हस्ताक्षर :- सुमित कुमार
सड़क निर्माण के लिए सरपंच को आवेदन पत्र कैसे लिखे?
दिनांक :-…………………….
सेवा में,
श्रीमान/श्रीमति ग्राम सरपंच महोदय/ महोदया
( अमरसिंह कुशवाहा )
विषय :- सड़क निर्माण के लिए
महाशय्
प्रिय सरपंच
मैं यह आवेदन आपके ध्यान में हमारे गांव की एक बड़ी चिंता का विषय लाने के लिए लिख रहा हूं। मेरा नाम सुमित यादव है, और मैं बसरेहर भरथना का निवासी हूं। मैं यह आवेदन हमारे गांव के निवासियों की ओर से लिख रहा हूं जो समान चिंता साझा करते हैं।
इस एप्लिकेशन का उद्देश्य हमारे गांव में सड़कों की बिगड़ती स्थिति के संबंध में आपका तत्काल ध्यान और कार्रवाई का अनुरोध करना है। पिछले पांच वर्षों से सड़कों की मरम्मत या रखरखाव नहीं किया गया है, और इससे वाहनों को काफी असुविधा, दुर्घटनाएं और क्षति हुई है।
अतः श्रीमान ग्राम सरपंच महोदय जी से आग्रह एवं निवेदन है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा करें जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
नाम : सुमित यादव
हस्ताक्षर : सुमित
पता :- बसरेहर भरथना
दिनांक :-14/08/2023
FAQ Related to Sarpanch Application
Q. ग्राम पंचायत को पत्र कैसे लिखें?
Ans. ग्राम पंचायत को पत्र लिखने के लिए आपको ऊपर दी गई सारी जानकारी को ध्यान पूर्वांक पढ़ना लड़ेगा जिससे आप फिर पंचायत पत्र लिखे सकते है
Q. ग्राम पंचायत के कार्य कैसे देखे जाते हैं?
Ans. उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायतों के कामों की जानकारी निकालने के लिए नागरिक को दिए गए आधिकारिक वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाना होगा।