एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका
कक्षा – 7 हिन्दी पाठ-2 कटुक वचन मत बोल

पूर्व तैयारी एवं निर्देश
- शिक्षक पाठ का आदर्श वाचन के पूर्व बच्चों को वाणी का महत्व बताएँ ।
- अपने जीवन को सफल बनाने के लिए विनम्र भाषा, मधुर व्यवहार की क्या उपयोगिता है इस पर बच्चों से चर्चा करें।
- पाठ का आदर्श वाचन करवाएँ और पाठ में आए नवीन शब्दों का अर्थ बताएँ ।
- शिक्षक विकारी और अविकारी शब्दों की जानकारी दें।
- विकारी और अविकारी शब्द-प्रयोग के आधार पर शब्दों के दो मुख्य भेद हैं-
- (अ) विकारी (ब) अविकारी
बहुविकल्पीय प्रश्न-
प्रश्न 1. अविकारी शब्द है – (पेज नं. 9) (H-611)
(A) प्रतिदिन
(B) हमारा
(C) तुम्हारा
(D) मुझे
उत्तर . A – प्रतिदिन
प्रश्न 2. ‘जीभ कोमल है, दाँत कठोर हैं।’ कथन है- (पेज नं. 6) (H-616)
(A) शास्त्री जी का
(B) ज्योतिषी का
(C) लुकमान का
(D) कन्फ्यूशस
उत्तर D – कन्फ्यूशन का
अति लघु उत्तरीय
प्रश्न 3. कटु सत्य को प्रिय और मधुर कैसे बनाया जा सकता है? (पृष्ठ क्र.-7 अनुछेद-2)(H-609)
उत्तर. वाक्चातुरी से
प्रश्न 4. मीठी एवं कर्कश वाणी के लिए किन-किन पक्षियों का उदाहरण दिया जाता है?
(पृष्ठ क्र.-68 तुलसी दास के दोहे) (H-601)
उत्तर. मीठी वाणी के लिए कौसल तथा कर्वश वाणी के लिए कौए का उदाहरण दिए जाता है।
प्रश्न 5. पाठ के आधार पर ‘जिज्ञासु’ शब्द का अर्थ बताइए।
(पृष्ठ क्र.- 7 शब्दार्थ) (H-614)
उत्तर. जानन की इच्छा रखने वाला।
लघु उत्तरीय
प्रश्न 6. पाठ के आधार पर लुकमान की एक विशेषता बताइए? (समझ आधारित) (H-609)
उत्तर. लुकमान एक बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति लुकमान एक बहुत है।
प्रश्न 7. पाठ के आधार पर जीभ की दो विशेषताएँ बताइए। (पृष्ठ क्र.-6) (H-609)
उत्तर. 1. यदि जीम अच्छी है तो सब अच्छा है
2.यदि जीभ खराब सब खराब है
प्रश्न 8. बातन हाथी पाइए, बातन हाथी पाँव” लोकोक्ति का अर्थ लिखिए। (पृष्ठ क्र.-6) (H-606,H-614)
उत्तर. यदि आप अच्छी बात करते हैं तो आप किसी को भी अपना बना सकते हैं और यदि आप कड़ती बात करते हो तो आपको मार मिलेगी।
प्रश्न 9. दिए गए शब्दों के हिन्दी समानार्थी शब्द लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए। (H-620)
(अ) इम्तिहान = परीक्षा
वाक्य = हमें परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
उत्तर.
(ब) गुलामी दासता
वाक्य = गुलामी किसी भी जीव को पसन्द बुद्धी
(स) होशियार
वाक्य = मोहन एक समझदार बच्चा है।
प्रश्न 10. वाणी का किस प्रकार उपयोग करने से स्वर्ग और नर्क की प्राप्ति होती है? (H-616)
उत्तर. वाणी का सदुपयोग करने पर स्वर्ग तथा दुरुपयोग करने पर नर्क की प्राप्ति होती है।
दीर्घ उत्तरीय
प्रश्न 11. कटु वचन बोलने पर क्या-क्या हानियाँ हो सकती हैं? आप अपने शब्दों में लिखिए। (समझ आधारित) (H-605)
उत्तर. कटु वचन बोलने पर दूसरो को बुरा लगता है। उनके मन को ठेस पहुँचती है तथा कटु वचन बोलने से हमारा सम्मान कम हो जाता है ।
प्रश्न 12. निम्नलिखित पंक्तियों से आप क्या समझते हैं? अपने शब्दों में लिखिए। (H-616, H-619)
जो बात कहो, साफ हो, सुथरी हो, भली हो ।
कड़वी न हो, खट्टी न हो, मिश्री की डली हो।
(भाषा भारती, कक्षा-3) जाता है ।
उत्तर. भावार्थ = हमे जो भी बात कहनी चाहिए वह साफ सुथरी, स्पष्ट और सत्य चाहिए क्योंकि कटुक वचन से हमारे काम बिगड जाते है तथा मीठी वाणी से हमारे बिगड़े काम भी बन जाते है ।