इंटरनेट एवं इंट्रानेट क्या है।

इंटरनेट का अर्थ – Internet Meaning in Hindi

Internet आपस में जुडे हुए कम्प्युटरों का ग्लोबल नेटवर्क हैं. जो Standard Internet Protocol का इस्तेमाल करता हैं. इंटरनेट सभी लोगों के लिए उपलब्ध है और इसे इंटरनेट से जुडे हुए किसी भी डिवाईस के माध्यम से Access किया जा सकता हैं.

इंटरनेट से जुडे जुए प्रत्येक कम्प्युटर की एक अलग पहचान होती हैं. इस विशेष पहचान (Unique Identity) को IP Address कहा जाता हैं. IP Address गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं (जैसे 103.195.185.222) जो उस कम्प्युटर की लोकेशन को बताता हैं.

IP Address को Domain Name Server यानि DNS द्वारा एक नाम दिया जाता हैं जो उस IP Address को Represent करता हैं. जैसे https://www.skteache.com एक Domain Name हैं जो किसी कम्प्युटर लोकेशन का नाम हैं. जिसे डोमेन नेम सर्वर किसी IP Address यानि कम्प्युटर से जोड देते हैं.

2. इंट्रानेट का अर्थ – Intranet Meaning in Hindi

Intranet भी आपस में जुडे हुए Computers का Private Network होता हैं. जिसे किसी कंपनी, संस्थान, संगठन विशेष द्वारा आंतरिक संचार और डाटा आदान-प्रदान के लिए बनाया जाता हैं.

इंट्रानेट का उपयोग केवल कंपनी विशेष से संबंधित लोग यथा कर्मचारी, सदस्य, डायरेक्टर आदि ही कर सकते हैं. क्योंकि इंट्रानेट को Firewall द्वारा Global Network से अलग रखा जाता हैं. और इसे Access करने के लिए पासवर्ड की जरूरत भी पडती हैं. इसलिए इट्रानेट पर किया गया संचार (Communication) Encrypted होता हैं.

बडी-बडी कंपनिया, संगठन अपने इवेंट, नीतियाँ, ऑफर, समाचार पत्र आदि को प्रकाशित करने के लिए इंट्रानेट का इस्तेमाल करती हैं. जिनकी पहुँच सिर्फ कंपनी से जुडे हुए लोगों तक होती हैं. और यह कार्य तेज और सुरक्षित होता है.

इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर – Difference Between Internet and Intranet in Hindi

इंटरनेट और इंट्रानेट का नाम मिलता-जुलता हैं मगर इनक प्रयोग अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाता हैं. और दोनों में विभिन्न अंतर भी पाये जाते हैं. जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा हैं.

  1. इंटरनेट एक Global Network हैं जबकि इंट्रानेट केवल एक Private Network होता हैं.
  2. इंटरनेट को कोई भी व्यक्ति Access कर सकता हैं. लेकिन इंट्रानेट केवल कंपनी, संगठन विशेष से जुडे हुए लोग ही Access कर सकते हैं.
  3. इंटरनेट से लाखों-करोडों कम्प्युटर जुडे होते हैं जबकि इंट्रानेट में कम्प्युटरों की संख्या सीमित और बहुत कम होती हैं.
  4. इंटरनेट पर असीमित सूचना उपलब्ध हो सकती हैं. लेकिन एक इंट्रानेट पर सीमित लेकिन विशेष सूचना ही उपलब्ध होती हैं.
  5. इंटरनेट कम सुरक्षित हैं लेकिन इंट्रानेट सुरक्षित नेटवर्क हैं.
  6. इंटरनेट का कोई मालिक नही होता है. जबकि एक इंट्रानेट नेटवर्क का कोई ना कोई मालिक अवश्य होता हैं.
  7. इंटरनेट LAN, Man, WAN आदि नेटवर्कों से मिलकर बना होता हैं. जबकि इंट्रानेट अधिकतर LAN यानि Local Area Network पर निर्भर होता हैं.
  8. इंटरनेट को स्वतंत्र रूप से बनाया जा सकता हैं. लेकिन इंट्रानेट इंटरनेट पर आधिरित होता हैं.
  9. इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा को कोई भी व्यक्ति Access कर सकता हैं. जबकि इंट्रानेट डाटा केवल कंपनी विशेष के लोगों तक ही सीमित होता हैं.
  10. इंटरनेट एक सार्वजनिक नेटवर्क हैं जबकि इंट्रानेट एक निजी नेटवर्क हैं.

Ram Kya hai /what is raim

Ram kya hai , रैम क्या है।रैम का उपयोग कहां पर। होता है ।

RAM की फुल फॉर्म “Random Access Memory” है, इसी को Computer की Main Memory भी कहा जाता है. ये एक temporary storage होती है यानी device के Off होते ही इसमे store data अपने आप remove हो जाता है. इसके बाद उस डेटा को वापस नही लाया जा सकता. इसीलिये RAM को volatile memory भी कहते है. ये एक semiconductor और flip-flop से मिलकर बनी memory हैं।

उदाहरण से समझिए अगर आप अपने mobile की internal memory में store किसी file को open करेंगे तो वो फ़ाइल जिस मेमोरी के उप्पर run करती है वो RAM है. इसलिए जब हम अपनी device में एक साथ कई apps को चलाते है तो RAM में load बढ़ने के कारण हमारी device slow हो जाती है. आमतौर पर RAM दो प्रकार की होती है:

RAM की फुल फॉर्म “Random Access Memory” है,

SRAM


SRAM का पूरा नाम है Static Random Access Memory. डिवाइस के बंद हो जाने पर इसमे मौजूद डेटा भी खो जाता है. ये data को fast access करती है इसलिए इसे cache memory भी कहा जाता है. SRAM, flip-flop से मिलकर बनी होती है इसलिए ये कम refresh होती है.

DRAM


DRAM का मतलब है Dynamic Random Access Memory. SRAM के compare में इसकी data read करने की speed थोड़ी low होती है जिसके कारण इसे बार-बार refresh करना पड़ता है. ये प्रति सेकंड में हजार बार रिफ्रेश होती है और SRAM के मुकाबले DRAM काफी low price की होती है. अधिकांश device में यही RAM उपयोग की जाती है.

निर्देशन किसे कहते हैं। निर्देशन की विशेषताएं

निर्देशन के संबंध में सभी विद्वान एकमत नहीं है क्योंकि वर्तमान युग के विभाग की स्थितियों में यह एक ऐसा प्रत्यय है जिसे विभिन्न रूपों में परिभाषित किया गया है फिर भी सामान्यता निर्देशन को एक ऐसी प्रक्रिया के रूप में स्वीकार किया जाता है जिसके आधार पर किसी एक या अनेक व्यक्तियों को किसी ना किसी प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। निर्देशन के आधार पर ही व्यक्ति अपनी योग्यताओं क्षमताओं कौशलों एवं व्यक्ति से संबंधित विशेषताओं का ज्ञान हो जाता है और वह स्वयं में निहित विशेषताओं का समुचित उपयोग करने में सक्षम हो पाता है। इस प्रकार निर्देशन का उद्देश्य व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करना ही नहीं बल्कि इसके आधार पर किसी व्यक्ति को इस योग्य बनाया जाता है कि वह अपनी समस्याओं का समाधान करने में स्वयं ही सक्षम हो सके। अतः अनेक विद्वानों ने निर्देशन को एक ऐसी विशिष्ट सेवा के रूप में परिभाषित किया है जिसके आधार पर जीवन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सहायता प्रदान की जाती है

निर्देशन की विशेषताएं

  • निर्देशन जीवन को आगे बढ़ाने में सहायक होता है। शिक्षण की तरह निर्देशन भी विकास की प्रक्रिया है
  • निर्देशन के द्वारा व्यक्ति को अपने निर्णय स्वयं ले सकने में सक्षम बनाना है तथा अपना बार स्वयं वहन करने में सहायता करना है।
  • निर्देशन छात्रों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप अनुदेशन को अनुकूलित करने में सहायता प्रदान करता है।
  • प्रभावशाली शिक्षण तथा अनुदेशन में निर्देशन प्रक्रिया निहित होती है। क्योंकि ही बुद्धिमता पूर्ण निर्देशन के अभाव में शिक्षण प्रक्रिया पूर्ण होती है।
  • निर्देशन व्यक्ति के जन्म के लिए समाज के लिए अधिकतम लाभदायक दिशा में उस की अधिकतम क्षमता के विकास में निरंतर सहायक होता है।

Bed Fourth Semester CREATING AN INCLUSIVE SCHOOL

B.Ed. (Fourth Semester) Examination, June – 2020

CREATING AN INCLUSIVE SCHOOL

खण्ड – अ / Section A

Q.1. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिये संर्वधानिक प्रावधान लिखिये। Write the constitutional provisions for elementary education of children with special needs.

Q.2. भारत में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये शैक्षिक प्रवृत्तियों की चर्चा कीजिये।

Discuss trends of education for children with special needs in India.


Q.3. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को समझाइये | Explain educational needs for childrens with special needs.


Q.4. थवणबाधिता की मनोवैज्ञानिक-सामाजिक एवं शैक्षिक विशेषताओं का संक्षेप में वर्णन कीजिये। Explain in brief the Psycho-social and educational characteristics of hearing impairment.

Q.5. मंद अधिगमकर्ता की मनोसामाजिक एवं शैक्षिक विशेषतायें लिखिये। Write the Psycho-social and educational characteristics of slow learners.

Q.6. प्रतिभाशाली बच्चों की शैक्षिक विशेषताओं का वर्णन कीजिये। Explain educational characteristics of gifted children.

Q.7. समावेशी शिक्षा की अवधारणा स्पष्ट कीजिये । Clarify concept of inclusive education.

Q.8. समावेशी शिक्षा के संदर्भ में कक्षा प्रबंधन पर चर्चा कीजिये। Discuss classroom management with reference to inclusive education.

Q.9. समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन में परिवार की भूमिका का वर्णन कीजिये।

Explain role of family in implementation of inclusive education.


Q.10. समावेशी शिक्षा की प्रमुख समस्याओं का वर्णन कीजिये। Explain leading problems of inclusive education.

Q.11. समावेसी विद्यालय में शिक्षण रणनीति पर चर्चा कीजिये। Discuss teaching strategies in a inclusive school.

Q.12. समावेशी शिक्षा के संदर्भ में बहुसंवेदी प्रणाली को समझाइये | Explain multisensory approach with reference to inclusive education.



Q.13. समावेशी शिक्षा के संदर्भ में व्यवहार परिवर्तन का क्या महत्त्व हैं। What is the importance of behaviour modification with reference to inclusive education?

Q.14. समावेशी शिक्षा में पाठ्यक्रम अनुकूलन की विधि समझाइये | Explain the process of and curriculum adaptation in inclusive education.

Q.15. वैयक्तिक शैक्षिक कार्यक्रम को विस्तार से समझाइये। विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के लिये इसका क्या महत्त्व हैं। 10 Explain Individual Educational Program (IEP) and give its importance for child with special needs.

Q.16. समावेशी शिक्षा के संदर्भ में शिक्षक की दक्षताओं का विस्तार से वर्णन कीजिये।



Explain in detail the competencies of teachers with reference to inclusive education. Q.17. मानसिक मंदता की अवधारणा तथा प्रकारों की चर्चा कीजिये एवं मानसिक मंदता वाले बच्चों के लिये शिक्षा का वर्णन कीजिये। 10 Discuss the concept and types of mental retardation. Describe education for mentally retarded children.

Q.18. समावेशी शिक्षा में परामर्श एवं निर्देशन की क्या भूमिका हैं एवं इस संदर्भ में सामुदायिक सहभागिता का क्या महत्त्व हैं। 10 What is the role of guidance and counselling in inclusive education and what is the importance of community participation in this reference.

Bed Fourth Semester Gender School And Society Old Question paper

बी.एड. (चतुर्थ सेमेस्टर) परीक्षा, 2021

B.Ed. (Fourth Semester)

Examination, 2021

द्वितीय प्रश्न-पत्र

Second Paper

लिंग, विद्यालय तथा समाज

Gender, School and Society

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Type Questions)



नोट :किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

5×6= 30

Note: Attempt any five questions. 1. जेन्डर की विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए।

Elucidate the characteristics of Gender.

2. लिंग आधारित आर्थिक असमानताओं का वर्णन कीजिए।

3. लिंग आधारित विभेद दर्शानेवाली कक्षा की परिस्थितियों का उदाहरण दीजिए।

Illustrate classroom situations indicating gender based discrimination.

4. लैंगिक पक्षपात से क्या तात्पर्य है? What is meant by Gender Bias?

5. लैंगिक भेदभाव पर आधारित सामाजिक प्रथाओं का उदाहरण दीजिए ।
Give examples of social practices based on Gender Discrimination.

6. भारत में महिला शिक्षा के लिए समसामयिक नीतियों की विवेचना कीजिए |
Discuss the current policies for women ed ucation in India.2

7. सामाजिक दृष्टिकोण से जेन्डर की अवधारणा को स्पष्ट करिए।

Explain the concept of Gender from socio logical point of view.

8. भारत में लिंग विभेदीकरण के कारणों का वर्णन कीजिए। Describe the causes of Gender Discrimina tion in India.

9. स्त्रियों के जीवन पर लैंगिक पक्षपात के प्रभाव की विवेचना कीजिए।

10. स्त्री शिक्षा के महत्व को स्पष्ट कीजिए ।

Clarify the importance of women education.

11. स्त्री – सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं का वर्णन कीजिए।

Describe various government schemes re lated to safety of women.

12. हॉबी क्लब ।

Hobby club.

खण्ड – ब / Section-B

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

(Long Answer Type Questions)

नोट : किन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर दीजिए ।

10×2=20

Note : Attempt any two questions.

1. पाठ्यक्रम में जेन्डर आधारित मुद्दे किस प्रकार प्रतिबिंबित होते हैं? उचित उदाहरणों से स्पष्ट कीजिए । How do Gender based issues reflect in the Curriculum? Explain with suitable examples.

2. विद्यालय लिंगीय समाजीकरण का महत्वपूर्ण साधन है। स्पष्ट कीजिए।

3. छिपे पाठ्यक्रम से आप क्या समझते हैं? यह किस प्रकार जेन्डर भूमिकाओं को बढ़ावा देता है?

4. भारतीय सन्दर्भ में सह-शिक्षा विद्यालयों के गुणों और दोषों की विवेचना कीजिए ।
Discuss the strengths and weaknesses of the Co-educational schools in the Indian Context.

5. लैंगिक भेदभाव के सन्दर्भ में बच्चों पर शिक्षक तथा विद्यालयी संस्कृति के प्रभाव की सविस्तार विवेचना कीजिए।

Bed Fourth Semester Gender School And Society Old Question paper Download

Q.1. लैंगिक समानता से आप क्या समझते हो ?What do you understand by gender equality?

Q.2. लैंगिक असमानता की चुनौतियों में पाठ्यपुस्तकों एवं पाठ्यक्रम की भूमिका पर चर्चा कीजिये। Discuss the role of textbooks and curriculum in challenging gender inequality

Q.3. काम प्रवृत्तियों से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने में एक शिक्षक क्या भूमिका अदा कर सकता है?What role can a teacher play to remove sexual related doubts?

Q.4. जीवन कौशल से क्या तात्पर्य हैं? जीवन में इसकी उपयोगिता सिद्ध कीजिये।What do you mean by life skills? Prove its utility in life.

Bed Fourth Semester old paper 2022

Q.5. समाज में लैंगिक असमानता दूर करने में सांस्कृतिक गतिविधियाँ कहाँ तक सहायक हैं?How long are the cultural activities helpful in removing gender inequality in society?

Q.6. महिलाओं की सुरक्षा पर एक लेख लिखिये। Write an essay on Women safety.

Q.7. आत्म जागरूकता क्या हैं? जीवन में इसका महत्त्व लिखिये। What is self awareness? Write its importance in life.

Q.8. महिला शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिये।Describe the factors effecting women education.

Q.9. समाजीकरण प्रक्रिया में समाज और परिवार की भूमिका बताइये।Discuss the role of society and family in socialization process.

Q.10. समाज में यौन उत्पीड़न और शोषण के कारण लिखिये। Explain the causes of sexual harassment and abuses in society.

Q.11. किशोरावस्था में निर्देशन एवं परामर्श का महत्व समझाइये। Explain the importance of guidance and counselling in adolesence.

Q.12. पित्रात्मक समाज में महिलाओं की स्थिति की विवेचना कीजिये।Explain the position of women in the feministic society.

Q.13. यौन हिंसा से क्या तात्पर्य है? इसके स्त्रोत एवं कारण बताइये।

What is the meaning of sexual violence? Explain its resources and causes.

Q.14. शिक्षा में लैंगिक समानता के जाति एवं संस्कृति भी एक विशेष भूमिका का निर्वहन करती है। इस कथन से आप कहाँ तक सहमत हैं? Caste and culture play an important role in gender equality in education. How do you agree to this statement?

खण्ड द / Section B

Q.15. विद्यालय छोड़ने वाले विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को रोकने हेतु शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों का वर्णन कीजिए। 10 Discuss the efforts being made by government to check the increasing number of drop outs in schools

Q.16. लैंगिक असमानता को दूर करने के लिये स्वतंत्रता के पश्चात् भारत में किये गये प्रयासों का विस्तृत वर्णन कीजिये। Describe the efforts made in India after independent to remove gender inequality.

Q.17. यौन शिक्षा से आप क्या समझते हो ? वर्तमान समय में इसकी क्यों आवश्यकता हैं। साथ ही युवाओं में सकारात्मक विचारों के निर्माण हेतु कुछ सुझाव दीजिये। What do you understand by sex-education? Why is it needed in modern period and also give some suggestions in creation of positive attitude in youths.

Q.18. किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिये :

(अ) यौन हिंसा रोकने में मीडिया की भूमिका

ब) परिवार में लिंग असमानता की चुनौतियाँ

स) महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका

computer aur manav mein antar

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कंप्यूटर और मानव में अंतर ।कंप्यूटर और मानव में क्या अंतर है आज की इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है । कंप्यूटर किसे कहते हैं ।कंप्यूटर और मानव में क्या अंतर है ।कंप्यूटर और मानव की क्या विशेषताएं हैं ।कंप्यूटर और मानव की विशेषताओं से हमारे दैनिक जीवन में क्या फर्क पड़ता है ।इन सभी जानकारियों को इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं ।

Difference Between Human and Computer 10 points

कंप्यूटर मानव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करता है ,उसे निर्देश कहते हैं ।किस प्रकार आपके अध्यापक जब आपको लिखने का आदेश देते हैं तो आप अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखते हैं,उसी प्रकार कंप्यूटर भी हमारे आदेश के अनुसार कार्य करता है ।कंप्यूटर को यदि दो संख्याओं का योग करने का निर्देश दिया जाए तो वह योग करेगा ।

कंप्यूटर और मानव में अंतर लिखिए

मानव –

  1. मानव सजीव है ।
  2. मानव कार्य करने से थक जाता है ‘
  3. मानव से गलती हो सकती है ।
  4. मानव कठिन कार्य अधिक समय में करता है ।
  5. मानव नया सोच सकता है ।

कंप्यूटर –

  1. कंप्यूटर एक मशीन है ।
  2. कंप्यूटर कार्य करने से थकता नहीं है ।
  3. कंप्यूटर गलती नहीं करता ।
  4. कंप्यूटर कठिन कार्य कुछ ही सेकण्डो मे कर देता है।
  5. कंप्यूटर नया नहीं सोच सकता है ।