Bed Fourth Semester Gender School And Society Old Question paper

बी.एड. (चतुर्थ सेमेस्टर) परीक्षा, 2021

B.Ed. (Fourth Semester)

Examination, 2021

द्वितीय प्रश्न-पत्र

Second Paper

लिंग, विद्यालय तथा समाज

Gender, School and Society

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Type Questions)



नोट :किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

5×6= 30

Note: Attempt any five questions. 1. जेन्डर की विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए।

Elucidate the characteristics of Gender.

2. लिंग आधारित आर्थिक असमानताओं का वर्णन कीजिए।

3. लिंग आधारित विभेद दर्शानेवाली कक्षा की परिस्थितियों का उदाहरण दीजिए।

Illustrate classroom situations indicating gender based discrimination.

4. लैंगिक पक्षपात से क्या तात्पर्य है? What is meant by Gender Bias?

5. लैंगिक भेदभाव पर आधारित सामाजिक प्रथाओं का उदाहरण दीजिए ।
Give examples of social practices based on Gender Discrimination.

6. भारत में महिला शिक्षा के लिए समसामयिक नीतियों की विवेचना कीजिए |
Discuss the current policies for women ed ucation in India.2

7. सामाजिक दृष्टिकोण से जेन्डर की अवधारणा को स्पष्ट करिए।

Explain the concept of Gender from socio logical point of view.

8. भारत में लिंग विभेदीकरण के कारणों का वर्णन कीजिए। Describe the causes of Gender Discrimina tion in India.

9. स्त्रियों के जीवन पर लैंगिक पक्षपात के प्रभाव की विवेचना कीजिए।

10. स्त्री शिक्षा के महत्व को स्पष्ट कीजिए ।

Clarify the importance of women education.

11. स्त्री – सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं का वर्णन कीजिए।

Describe various government schemes re lated to safety of women.

12. हॉबी क्लब ।

Hobby club.

खण्ड – ब / Section-B

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

(Long Answer Type Questions)

नोट : किन्हीं दो प्रश्नों का उत्तर दीजिए ।

10×2=20

Note : Attempt any two questions.

1. पाठ्यक्रम में जेन्डर आधारित मुद्दे किस प्रकार प्रतिबिंबित होते हैं? उचित उदाहरणों से स्पष्ट कीजिए । How do Gender based issues reflect in the Curriculum? Explain with suitable examples.

2. विद्यालय लिंगीय समाजीकरण का महत्वपूर्ण साधन है। स्पष्ट कीजिए।

3. छिपे पाठ्यक्रम से आप क्या समझते हैं? यह किस प्रकार जेन्डर भूमिकाओं को बढ़ावा देता है?

4. भारतीय सन्दर्भ में सह-शिक्षा विद्यालयों के गुणों और दोषों की विवेचना कीजिए ।
Discuss the strengths and weaknesses of the Co-educational schools in the Indian Context.

5. लैंगिक भेदभाव के सन्दर्भ में बच्चों पर शिक्षक तथा विद्यालयी संस्कृति के प्रभाव की सविस्तार विवेचना कीजिए।

Leave a Comment