computer aur manav mein antar

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कंप्यूटर और मानव में अंतर ।कंप्यूटर और मानव में क्या अंतर है आज की इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है । कंप्यूटर किसे कहते हैं ।कंप्यूटर और मानव में क्या अंतर है ।कंप्यूटर और मानव की क्या विशेषताएं हैं ।कंप्यूटर और मानव की विशेषताओं से हमारे दैनिक जीवन में क्या फर्क पड़ता है ।इन सभी जानकारियों को इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं ।

Difference Between Human and Computer 10 points

कंप्यूटर मानव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करता है ,उसे निर्देश कहते हैं ।किस प्रकार आपके अध्यापक जब आपको लिखने का आदेश देते हैं तो आप अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखते हैं,उसी प्रकार कंप्यूटर भी हमारे आदेश के अनुसार कार्य करता है ।कंप्यूटर को यदि दो संख्याओं का योग करने का निर्देश दिया जाए तो वह योग करेगा ।

कंप्यूटर और मानव में अंतर लिखिए

मानव –

  1. मानव सजीव है ।
  2. मानव कार्य करने से थक जाता है ‘
  3. मानव से गलती हो सकती है ।
  4. मानव कठिन कार्य अधिक समय में करता है ।
  5. मानव नया सोच सकता है ।

कंप्यूटर –

  1. कंप्यूटर एक मशीन है ।
  2. कंप्यूटर कार्य करने से थकता नहीं है ।
  3. कंप्यूटर गलती नहीं करता ।
  4. कंप्यूटर कठिन कार्य कुछ ही सेकण्डो मे कर देता है।
  5. कंप्यूटर नया नहीं सोच सकता है ।

Leave a Comment