नई शिक्षा नीतिः 2 घंटे में हल करना होगा पेपर-Jiwaji University

नई शिक्षा नीतिः 2 घंटे में हल करना होगा पेपर

जीवाजी यूनिवर्सिटी और इससे संबद्ध कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत होगी। इस बार जो बदलाव किया गया है उसके अनुसार आधार पाठ्यक्रम का पेपर 2 घंटे में हल करना होगा। जबकि मेजर, माइनर और इलेक्टिव विषय का पेपर हल करने के लिए 3 घंटे मिलेंगे। अंकों की जिस स्कीम के अनुसार पेपर बनवाए गए हैं उसमें मुख्य परीक्षा का लिखित पेपर 70 अंकों का होगा। आंतरिक मूल्यांकन 30 अंकों का होगा। आंतरिक मूल्यांकन के अंक कॉलेजों द्वारा यूनिवर्सिटी को भेजे जाएंगे। 70 अंकों की लिखित परीक्षा का मूल्यांकन यूनिवर्सिटी करेगी। परीक्षा 20 मई से शुरू हो सकती हैं। जेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार प्रथम वर्ष की परीक्षा नई शिक्षा नीति के तहत होगी।

Leave a Comment