Guna-गुना के युटयुबर्स में हुई बड़ी कंट्रोवर्सी

वैसे देखा जाए गुना जिला काफी चीजों के लिए फेमस है। टेकरी का मंदिर गुना जिले को एक अलग पहचान दिलाता है। ऐसे में गुना मैं अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड चल रहा है वह है कुछ इनफ्लुएंसर के बीच हुई कंट्रोवर्सी। यह कंट्रोवर्सी कैसे शुरू हुई इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं।

Guna-गुना के युटयुबर्स में हुई बड़ी कंट्रोवर्सी

वैसे देखा जाए गुना जिला एक अलग ही भूमिका निभाता है यहां पर आपको कई सारी सुविधा देखने को मिल जाती हैं जैसे की रेलवे स्टेशन गवर्नमेंट कॉलेज और सबसे अधिक फेमस है वह है आपका टेकरी मंदिर इसके अलावा भी बहुत सारी चीज हैं जो आपको गुना जिले में मिल जाएंगे।

कैसे शुरू हुई कंट्रोवर्सी

आजकल गुना मैं एक ही गूंज सुनाई दे रही है वह है कुछ युटयुबर्स के कंट्रोवर्सी या फिर कहीं की कुछ इनफ्लुएंसर की कंट्रोवर्सी। यह कंट्रोवर्सी Surendra Sahu vlog और Shivam Meena khejra के बीच हुई है। कंट्रोवर्सी शुरू हुई है इस कंट्रोवर्सी का अंत होना दिखाई नहीं दे रहा है। कंट्रोवर्सी में कई सारे गुना जिले के इनफ्लुएंसर ने हिस्सा ले लिया है और एक दूसरे के खिलाफ वीडियो बना रहे। ऐसे में जनता जनार्दन को काफी सारा मसालेदार कंटेंट देखने को मिल रहा है।

Surendra Sahu vlog vs Shivam Meena khejra

अगर कंट्रोवर्सी शुरू होने की बात कहें तो सुरेंद्र साहू जिनका इंस्टाग्राम पेज VidySurendravlog के नाम से है उन्होंने अपनी एक real में कहा था कि कोई भी guna का यूट्यूब या इनफ्लुएंसर मेरे बराबर नहीं कमाता है। और ना ही मेरी बराबरी कर सकता है। यहां से हुई कंट्रोवर्सी आगे तक एक नया मोड़ लिख चुकी है।

आपको बता दें दोनों ही गुना जिले के इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और यूट्यूब इनफ्लुएंसर हैं। सुरेंद्र साहू जिनका instgram page VidySurendravlog के नाम से है जिस पर अभी 35 हजार फॉलोअर्स है।वही दूसरी ओर shivam_meena__khejra के 10 हजार फॉलोअर्स है।

Leave a Comment