Government Teacher Kaise Bane in Hindi? : सरकारी अध्यापक केसे बने?

Government Teacher Kaise Bane in Hindi नमस्कार दोस्तों क्या आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं जिसमें सम्मान के साथ अच्छा वेतन भी होता है हम आपको बता दें कि भारत में सरकारी शिक्षक बनना कई करियर अवसरों के साथ एक अत्यधिक सम्माननीय पेशा है। एक सरकारी शिक्षक होने के नाते व्यक्तियों को शिक्षा प्रणाली में योगदान करने और युवा दिमाग को आकार देने की अनुमति मिलती है। हालाँकि, भारत में सरकारी शिक्षक बनने के लिए कुछ योग्यताओं और पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है। यह लेख भारत में सरकारी शिक्षक बनने के चरणों और आवश्यकताओं का परिचय प्रदान करेगा।

Government Teacher : सरकारी टीचर कौन होते हैं?

Government Teacher या सरकारी शिक्षक वह शिक्षक होता है जो किसी स्कूल या शैक्षणिक संस्थान में सरकार का विषय पढ़ाता है। सरकारी शिक्षक का विशिष्ट नाम या पहचान किसी विशेष संस्थान के व्यक्तिगत शिक्षक पर निर्भर करेगी।

दूसरे शब्दों में, कोई विशिष्ट ज्ञात शिक्षक नहीं है जिसे “सरकारी शिक्षक” कहा जाता है। यह एक सामान्य शब्द है जिसका उपयोग किसी भी शिक्षक का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो सरकार का विषय पढ़ाता है।

Government Teacher बनने के लिए क्या करना चाहिए?

Government Teacher Kaise Bane in Hindi हम आपको बता देना चाहते हैं कि सरकारी टीचर कैसे बने जानने से आपको पहले यह जानना बहुत अनावश्यक हैं कि टीचर को कितने भागों में विभाजित किया गया है। टीचर को 3 भाग में विभाजित किया गया है जिनकी सूची इस प्रकार हैं जिसके बारे संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

Whta Are The Career Option In Commerce With Computer Science

  • प्राइमरी टीचर (PRT)
  • प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT)
  • पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT)

Primary Teacher (PRT) : प्राइमरी टीचर केसे बने?

प्राइमरी टीचर केसे बने: एक प्राथमिक शिक्षक छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है, आमतौर पर 5 से 11 वर्ष की आयु के बीच। वे अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों में पाठ देने के लिए जिम्मेदार हैं। वे छात्रों के सामाजिक कौशल और भावनात्मक कल्याण को विकसित करने में भी मदद करते हैं। प्राथमिक शिक्षक आमतौर पर प्राथमिक या प्राथमिक विद्यालयों में काम करते हैं।

प्राथमिक शिक्षक एक बच्चे की शैक्षिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे उनकी शिक्षा और विकास के लिए आधार प्रदान करते हैं। वे आकर्षक पाठ योजनाएँ बनाते हैं, कक्षा में चर्चा की सुविधा प्रदान करते हैं और छात्रों की प्रगति का आकलन करते हैं। वे प्रत्येक बच्चे के लिए सर्वोत्तम संभव शैक्षिक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए माता-पिता और अन्य शिक्षकों के साथ भी सहयोग करते हैं। 

योग्यता 

  •  10+2 में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें।
  • उम्मीदवार की उम्र 18-35 वर्ष की होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद प्री और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा ।
  • एक बार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप निजी या सरकारी इंस्टीटूशन में टीचर के रूप में काम कर सकते हैं। 

Trained Graduate Teacher (TGT) : प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक कैसे बने  

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) वह शिक्षक होता है जिसने स्कूलों में माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए योग्य बनने के लिए अध्ययन और प्रशिक्षण का एक कोर्स पूरा कर लिया है। टीजीटी आमतौर पर मिडिल स्कूल या हाई स्कूल स्तर पर अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अन्य विशिष्ट विषय पढ़ाते हैं। वे पाठ योजना तैयार करने, व्याख्यान देने, छात्रों की प्रगति का आकलन करने और छात्रों को उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं।

TGT टीजीटी के पास अक्सर शिक्षा या किसी विशिष्ट विषय क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होती है, और उनके पास स्कूल या शिक्षा प्रणाली की आवश्यकताओं के आधार पर अतिरिक्त प्रमाणपत्र या योग्यताएं भी हो सकती हैं।

योग्यता

  • आपको 10th और 12th  में किसी भी स्ट्रीम से 50% अंक से पास करें। 
  • अब आपको अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण करनी होगी।
  • ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद BEd का कोर्सेज करना होता हैं। 

Post Graduate Teacher (PGT) : पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक कैसे बने  

Post Graduate Teacher (PGT) स्नातकोत्तर शिक्षक वह शिक्षक होता है जिसने मास्टर या पीएचडी जैसी स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की हो और विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाने के लिए योग्य हो। स्नातकोत्तर शिक्षकों के पास आमतौर पर एक विशिष्ट क्षेत्र या विषय क्षेत्र में विशेष ज्ञान होता है और वे अपने संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान करते हैं। वे स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पढ़ा सकते हैं, छात्र अनुसंधान परियोजनाओं की निगरानी कर सकते हैं और अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में अकादमिक पेपर प्रकाशित कर सकते हैं। 

स्नातकोत्तर शिक्षकों से अक्सर यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान और विकास से अवगत रहें और अपने शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों के माध्यम से अकादमिक समुदाय में योगदान दें।

योग्यता

सरकारी टीचर कैसे बनें के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है:

  • हम आपको बता देना चाहते है की इस एग्जाम के लिए आपको 12वीं और ग्रेजुएट तक की पढ़ाई अच्छे अंकों के साथ करनी होगी।
  • आपको फिर ग्रेजुएशन के करने के बाद बीएड कोर्स करना अनिवार्य है।
  • CTET एग्जाम को 2 भागो में रखा गया है पेपर 1 और पेपर 2 अगर आप 1 से 5 तक के स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते है तो पेपर 1 की तैयारी कीजिये अगर स्टैण्डर्ड क्लास के स्टूडेंट को पढ़ाना चाहते है तो पेपर 2 की तैयारी कीजिये।
  • अगर आप चाहते है 1 से 10 वीं क्लास तक के स्टूडेंट को पढ़ाना तब आपको दोनों पेपर क्लियर करने होंगे।

Step By Step Process To Become A Government Teacher : सरकारी टीचर बनने के लिए स्टेप्स 

सरकारी शिक्षक बनने में आमतौर पर चरण-दर-चरण प्रक्रिया का पालन करना शामिल होता है। 

1.Government Teacher बनने के लिए 12वीं पास करें

अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपके 12वीं पास करनी होगी। अब सवाल आता है कि किस सब्जेक्ट को पसंद करें जिसके सरकारी टीचर बन सकते हैं तो 12वीं में वही सब्जेक्ट चुने जिसमें आपको मन लगता है। जैसे कि अगर आपको गणित लेना है, तो विज्ञान भी लें और पूरी मेहनत कर के पास हो जाएं।

2. Graduation:स्नातक की डिग्री प्राप्त करें

अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो 12th के बाद अपनी गिरी ग्रेजुएशन पूरी करें। शिक्षा या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करके शुरुआत करें। कुछ विश्वविद्यालय सरकारी या सामाजिक अध्ययन शिक्षा में विशेष कार्यक्रम पेश कर सकते हैं।

B.Ed course के लिए आवेदन करें

बी.एड का मतलब बैचलर ऑफ एजुकेशन है, जो एक स्नातक डिग्री कार्यक्रम है जैसे ही छात्र अपनी ग्रेजुएशन अच्छे अंक से पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको BEd कोर्स के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। एक सरकारी टीचर बनने के लिए छात्र के ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए। BEd कंप्लीट कर लेने के बाद आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर बन सकते हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं। यह कोर्स पहले 1 साल का होता था लेकिन अब इसे 2 साल का कोर्स बना दिया गया है।  और इसमें सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों घटक शामिल होते हैं।

CTET या TET योग्यता बहुत जरूरी है 

 CTET या Central Teacher Eligibility Test और TET या Teacher Eligibility Test दोनों ही भारतीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रमाणित शिक्षक नियुक्ति की पात्रता परीक्षाएं हैं। ये परीक्षाएं भारत में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती हैं। BEd और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी बहुत जरूरी है। वहीं साथ में BEd का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इन दोनों एग्जाम को देने के लिए CTET HTET एग्जाम को दो भागों में रखा गया है, पेपर 1 और पेपर 2है।

 अगर आप 1st से 5th तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते तो आप पेपर 1 के लिए तैयारी कीजिए, अगर आप 6th को पढ़ाना चाहते हैं तो आप पेपर 2 के लिए तैयारी कीजिए। अगर आप 1st से 10th क्लास तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं तब आपको दोनों पेपर क्लियर करने होगें। इसके लिए आपको CTET और TET दोनों के परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाता है। CTET द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए व्यापी कर द्वारा अधिसूचित किया जाता है। उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। TET परीक्षा लगभग हर राज्य में अपने नियम के अनुसार आयोजित हैं।

Teacher vacancy के बारे में जानकारी?

भारत में शिक्षकों की कई रिक्तियां हैं। रिक्तियों की सटीक संख्या स्थान और विषय के आधार पर भिन्न होती है। कुछ सामान्य रिक्तियों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों, विषय-विशिष्ट शिक्षकों (जैसे गणित, विज्ञान और अंग्रेजी शिक्षकों) और कॉलेज के प्रोफेसरों की रिक्तियां शामिल हैं। ये रिक्तियाँ सेवानिवृत्ति, स्थानांतरण और नए पदों के सृजन के कारण उत्पन्न होती हैं।

 इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए संबंधित राज्य या केंद्र सरकार के शिक्षा विभागों के साथ-साथ निजी स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में आमतौर पर प्रासंगिक दस्तावेजों और योग्यताओं के साथ एक आवेदन पत्र जमा करना शामिल होता है। फिर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है और उन्हें चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है, जिसमें लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शिक्षण कौशल का प्रदर्शन शामिल हो सकता है। एक बार चयनित होने के बाद, शिक्षकों को रिक्ति के आधार पर स्थायी या अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाता है। 

भारत में शिक्षकों के लिए वेतन और लाभ संस्थान के प्रकार और अनुभव के स्तर के आधार पर भिन्न होते हैं।

Government Teacher की सैलरी कितनी होती हैं?

भारत में एक सरकारी शिक्षक का वेतन उनके अनुभव, योग्यता और जिस राज्य में वे काम करते हैं, जैसे कारकों के आधार पर भिन्न होता है। औसतन, भारत में एक सरकारी शिक्षक का शुरुआती वेतन लगभग रु. 30,000 प्रति माह. हालांकि, अनुभव और प्रमोशन के साथ यह सैलरी बढ़कर 20 हजार रुपये तक पहुंच सकती है। प्रति माह 60,000 या अधिक. सरकारी शिक्षकों को मूल वेतन के अलावा चिकित्सा बीमा, और अन्य भत्ते जैसे लाभ भी मिलते हैं।

FAQs

Q. गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करें 2023?

Ans. अगर आप एक सरकारी स्कूल या कॉलेज टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन करनी होगी तभी आपका टीचर बनने का रास्ता खुलेगा और ग्रेजुएशन में उसी विषय को चुनें जिस विषय में आप रूचि रखते हों।

Q. 12 वीं के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बने?

Ans. अगर आप 12वीं के बाद टीचर बनना चाहते हैं तो टीचर बनने की सारी जानकारी ऊपर दी गई है कृपया उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें

Q. टीचर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Ans. अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ कोर्स करने पड़ेंगे जोकि नीचे दिए गए है 

1. आपको 12वीं पास करे सरकारी टीचर बनने के लिए।

2. आपको अपने मन पसंद सब्जेक्ट पे ध्यान देंना होगा।

3. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे।

4. B.ED कोर्स के लिए अप्लाई करें।

5. CTET या TET एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें।

Up board Class 10th All Board Paper {download Pdf 2022}

UP Board Class 10th Board Question Paper 2022 – यूपी बोर्ड कक्षा 10 board प्रश्न पत्र Download the latest. UP board Class 10th model papers all subjects: यूपी बोर्ड कक्षा 10 लेटेस्ट मॉडल पेपर, UP Board Class 10th varshik Paper 2022 In Hindi, प्राप्त करें यूपी बोर्ड कक्षा 10 finial प्रश्न पत्र, Download UP Board Class 10th Previous Years Question Papers, यूपी बोर्ड कक्षा 10 से सम्बंधित सभी पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, मॉडल प्रश्न पत्र, सैंपल प्रश्न पत्र जैसी सभी जानकरियों के लिए इस पृष्ठ को अंत तक पढ़ें|

UP Board Class 10th Board Question Paper 2022 यूपी बोर्ड कक्षा 10 वार्षिक प्रश्पत्र

Download pdf class 10th Hindi Board Paper 2022

Download Ans Key 10th Hindi paper 2022

यूपी बोर्ड 10वीं Hindi मॉडल पेपर 2022 (UP Board 10th Model Paper 2022) –

Up board 10वीं मॉडल पेपर 2022 – माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (यूपीएमएसपी) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं मॉडल पेपर 2022 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन जारी किया जाता है। यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है। छात्र विषयवार यूपी बोर्ड सैंपल पेपर कक्षा 10 पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download UP Board Model Paper 2022 Class 10 online )

छात्र इस पेज पर उपलब्ध कराए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से यूपी बोर्ड क्लास 10 मॉडल पेपर 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से भी यूपी बोर्ड क्लास 10 मॉडल पेपर 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर 2021-22 डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करें:

आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in ब्राउज़ करें।

होम पेज पर हेडर में दिए गए UPMSP model paper 2022 class 10 (यूपीएमएसपी मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10) की तलाश करें।

लिंक पर क्लिक करें, Model Paper All Subject Class wise 2021-22 शीर्षक वाली नई विंडो खुल जाएगी।

विषयवार यूपी बोर्ड कक्षा 10 मॉडल पेपर 2022 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और यूपी बोर्ड कक्षा 10 मॉडल पेपर 2022 सुरक्षित रख लें।

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण अंक क्या हैं
Ans-आपको पास होने के लिए हर विषय में 33% अंक लाने होंगे|

यूपी बोर्ड 10वीं के प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर क्या है?

Ans-वैसे तो यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है, अगर आपने बहुत मेहनत की है तो आपको कोई प्रश्न कठिन नहीं लगेगा, वरना बोर्ड माध्यम वर्ग के प्रश्न पूछता ही है|

UP Board Class 10th Hindi Varshik Paper 2022 Download: Imp questions, Model Paper, Time Table

Up board varshik paper: नमस्कार दोस्तों UP Board द्वारा कक्षा 10वी की वार्षिक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । इसमें up बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि कक्षा 10वीं के वार्षिक परीक्षा पेपर 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक Conduct कराए जाएंगे

UP board Class 10th Varshik Paper 2022 Download :

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको UP board के कक्षा 10वी के Questions Paper Download किस प्रकार से कर सकते हैं,मात्र एक Click में आप 10th class के question paper download कर पाएंगे ।
और यदि अभी तक आपने वार्षिक परीक्षा 2022 कक्षा 10वी का टाइम टेबल नहीं देखा है तो वह भी आप इस पोस्ट में देख पाएंगे ।

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड – संक्षिप्त विवरण
राज्य का नाम : उत्तर प्रदेश
शिक्षा बोर्ड का नाम : हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश / उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद
संस्था का नाम : शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश सरकार
परीक्षा तिथि : 24 मार्च से 20 अप्रैल तक।
वार्षिक पेपर पेपर विषय : All Subjects
आधिकारिक वेबसाइट : https://upmsp.edu

UP Board class 10th Hindi Varshik Model Paper 2022

प्र01: (क) निम्नलिखित में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए।

(i) ‘सरस्वती’ पत्रिका की सम्पादक महादेवी वर्मा थीं।(

ii) ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ हरिवंश राय बच्चन की आत्मकथा है।

(iii) राम विलास शर्मा कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।

(iv) ‘मैला आंचल’ कहानी विधा की रचना है।

ख)रस मीमांसा’ किसकी आलोचना कृति है

(i) रामचन्द्र शुक्ल

(ii) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(iii) रांगेय राघव

(iv) केदारनाथ सिंह

(ग)निम्नलिखित में से किसी एक रचना की लेखक का नाम लिखिए

(i) अथाह सागर

(ii) अर्द्धनारीश्वर

(iii) मेरी असफलताएँ

(iv) लहरों के राजहंस

(घ)’गेहूँ और गुलाब’ किसकी रचना है

(i) रामवृक्ष बेनीपुरी

(ii) महादेवी वर्मा

(iii) राम विलास शर्मा

(iv) प्रेमचन्द

(ङ) त्यागपत्र किस विधा की रचना है

(i)उपन्यास

(ii) कहानी

(iii) नाटक

(iv) एकांकी

प्र02: (क) रीतिमुक्त धारा की किन्हीं दो कवियों का नाम लिखिए

(ख) छायावाद की दो प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिए ।

(ग) ‘उत्तरायण कृति के रचनाकार का नाम लिखिए

प्र03: निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक के नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

(क) भिन्न-भिन्न धर्मों को मानने वाले भी जो सारी दुनिया के सभी देशों में बसे हुए हैं यहां भी थेड़ी बहुत संख्या में पाये जाते हैं और जिस तरह यहां की बोलियों की गिनती आसान नहीं है उसी तरह यहां भिन्न-भिन्न धर्मो के सम्प्रदायों की भी गिनती आसान नहीं है। इन विभिन्नताओं को देखकर यदि अपरिचित आदमी घबराकर कह उठे कि यह एक देश नहीं अनेक देशों का समूह है, यह एक जाति नहीं अनेक जातियों का समूह है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं।

(i) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए।

(ii) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए।

(iii) उपर्युक्त गद्यांश में भारत की बोलियों एवं सम्प्रदायों के सम्बन्ध में लेखक द्वारा क्या बताया गया हैं?



अथवा

पहले पहाड़ काटकर उसे खोखला कर दिया गया, फिर उसमें सुन्दर भवन बना लिये गये, जहाँ खम्भों पर उभारी मूरतें विहंस उठी। भीतर की दीवारें और छतें रगड़कर चिकनी कर ली गयी और तब उसकी जमीन पर चित्रों की एक दुनिया ही वसा दी गयी। पहले पलस्तर लगाकर आचार्यों ने उन पर लहराती रेखाओं में चित्रों की काया सिरज दी, फिर उनके चेले कलावन्तों ने उनमें रंग भरकर प्राण

फूँक दिये। फिर तो दीवार उमग उठी, पहाड़ पुलकित हो उठे।



(i) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए।

(ii) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए।

(iii) पहाड़ों को किस प्रकार जीवन्त बनाया गया?

प्र04: निम्नलिखित पद्यांशों में से किसी एक की ससन्दर्भ व्याख्या कीजिए तथा काव्य-सौन्दर्य स्पष्ट कीजिए



(क)

निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,

मृत्यु एक है विश्राम स्थल ।

जीव जहाँ से फिर चलता है.

धारणकर नवजीवन मण्डल ।।

मृत्यु एक सरिता है,

जिसमें श्रम से कातर जीव नहाकर।

फिर नूतन धारण करता है,

काया रूपी वस्त्र बहाकर ।।



अथवा

सुनि सुन्दर वैन सुधा रस साने, सयानी है जानकी जानी भली।

तिरछे करि नैन दै सैन तिन्हे समुझाइ कछु मुसकाय चली ।।

तुलसी तेहि औसर सोहै सवै अवलोकति लोचन-लाहु अली ।

अनुराग-तड़ाग में भानु उदै विगसी मनो मंजुल कंज कली ।।

प्र05 (क) निम्नलिखित में से किसी एक लेखक का जीवन परिचय देते हुए उनकी किसी एक रचना का उल्लेख कीजिए।

(i) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(ii) डा० भगवतशरण उपाध्याय

(iii) जयशंकर प्रसाद



(ख) निम्नलिखित कवियों में से किसी एक कवि का जीवन परिचय दीजिए तथा उनकी
किसी एक रचना का नाम लिखिए।

(i) मैथिली शरण गुप्त

(ii) महादेवी वर्मा

(iii) सूरदास



प्र06: निम्नलिखित में से किसी एक का ससन्दर्भ हिन्दी में अनुवाद कीजिए

मानव-जीवनस्य संस्करण संस्कृतिः। अस्माकं पूर्वजाः मानवजीवन संस्कर्तुं महान्तं प्रयत्नम् अकुर्वन्। ते अस्माकं जीवनस्य संस्करणाय यान् आचारान् विचारान् च अदर्शयन् तत् सर्वम् अस्माकं संस्कृतिः ।



अथवा



मानं हित्वा प्रियो भवति क्रोधं हित्वा न सोचति ।

कामं हित्वार्थवान् भवति लोभं हित्वा सुखी भवेत् ।।

प्र07 (क) अपनी पाठ्य पुस्तक से कण्ठस्थ किया हुआ कोई एक श्लोक लिखिए जो इस प्रश्न पत्र में न आया हो।



(ख) निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में लिखिए



(i) पिता कस्मात् उच्चतरः अस्ति?

(ii) गृहे सतः मित्रम् किम् अस्ति?

(iii) लाभेन किं वर्धते?

(iv) दुर्मुखः कः आसीत् ?

(v) ग्रामीणान् कः उपाहसत् ?

प्र08 (क) करुण’ अथवा ‘हास्य रस का स्थायी भाव और परिभाषा बताइये।

(ख) उपमा अथवा रूपक अलंकार की परिभाषा देते हुए उदाहरण बताइये ।

(ग) सोरठा अथवा रोला छंद की परिभाषा देते हुए उदाहरण बताइये।



प्र09 (क) निम्नलिखित उपसर्गों में से किन्हीं तीन के मेल से एक-एक शब्द बनाइये –

(i) सु

(ii) प्र

(iii) प्रति

(iv) उप

(v) निर

(vi) अभि ।



(ख) निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रत्ययों के प्रयोग से एक-एक शब्द बनाइये –

(i) ना

(ii) पन

(iii) इक

(iv) ईय



(ग) निम्नलिखित में से किन्हीं दो का समास-विग्रह कीजिए तथा समास का नाम बताइए

(i) राधाकृष्ण

(ii) सप्तधान्य

(iii) चौराहा

(iv) उत्थान पतन




(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो शब्दों के तत्सम रूप लिखिए

(i) घर

(ii) मानुष

(iii) गाँव

(iv) चाँद



(ङ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो शब्दों के दो-दो पर्यायवाची लिखिए

(i) ईश्वर

(ii) कमल

(iii) फूल

(iv) जंगल



प्र010: (क) निम्नलिखित शब्दों में से किन्हीं दो का सन्धि विच्छेद कीजिए और संधि का नाम लिखिए –

(i) प्रत्युत्तरम्

(ii) स्वागतम्

(iii) इत्यादि

(iv) लाकृतिः

(ख) निम्नलिखित शब्दों की चतुर्थी विभक्ति एवं द्विवचन का रूप लिखिए

(i) ‘मधु’ अथवा ‘नदी’ ।

(ii) फल अथवा मति



(ग) निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक का धातु लकार, पुरुष तथा वचन का उल्लेख कीजिए –

(i) अहसम्

(ii) पठाव:

(iii) हसिष्यथ:



(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए-

(i) प्रयाग गंगा तट पर स्थित है।

(ii) तुम दोनों क्या करते हो।

(iii) विद्या विनय से बढ़ती है।

(iv) गंगा भारत की पवित्र नदी है।

(v) हमें माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।



प्र011: निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए

(i) स्वास्थ्य और शिक्षा

(ii) पर्यावरण प्रदूषण

(iii) वन महोत्सव

(iv) साहित्य और समाज

प्र012: अपने पठित खण्डकाव्य के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर दीजिए



(क) (i) मुक्तिदूत खण्डकाव्य के आधार पर गाँधीजी की चारित्रिक विशेषताएँ लिखिए।

(ii) मुक्तिदूत’ के चतुर्थ सर्ग का कथानक अपने शब्दों में लिखिए।



(ख) (i)’ज्योति-जवाहर खण्डकाव्य के आधार पर जवाहर लाल नेहरू की चारित्रिक विशेषताएँ संक्षेप में लिखिए।

(ii) ज्योति – जवाहर खण्डकाव्य का कथासार संक्षेप में लिखिए।



(ग) (i) अग्रपूजा’ खण्डकाव्य के भूवाभास सर्ग की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।

(ii) अग्रपूजा’ खण्डकाव्य के आधार पर उसके नायक का चरित्र चित्रण कीजिए।



(घ) (i) मेवाड़ – मुकुट खण्डकाव्य के आधार पर दौलत का चरित्र चित्रण कीजिए।

(ii) ‘मेवाड़-मुकुट’ खण्डकाव्य के आधार पर उसके छठे सर्ग का कथानक संक्षेप में लिखिए।



(ड) (i)’जय-सुभाष खण्डकाव्य के आधार पर उसके नायक का चरित्रांकन कीजिए। (ii) ‘जय-सुभाष’ खण्डकाव्य के प्रथम सर्ग का कथानक संक्षेप में लिखिए।



(च) (i) मातृभूमि के लिए खण्डकाव्य के प्रथम सर्ग का कथानक सक्षेप में लिखिए।



(ii) मातृभूमि के लिए खण्डकाव्य की कौन सी घटना आपको सर्वाधिक प्रभावित करती है ? संक्षेप में बताइये।



(छ) (i) ‘कर्ण’ खण्डकाव्य के द्यूत सभा में ‘द्रोपदी सर्ग का सारांश संक्षेप में लिखिए।

(ii) कर्ण’ खण्डकाव्य के आधार पर श्रीकृष्ण का चरित्र चित्रण कीजिए ।



(ज) (i) ‘कर्मवीर भरत’ खण्डकाव्य के आदर्श वरण सर्ग का कथानक संक्षेप में लिखिए।



(ii) ‘कर्मवीर भरत’ खण्डकाव्य के आधार पर ‘राम’ का चरित्रांकन कीजिए।

(झ) (i)’तुमुल’ खण्डकाव्य के राम-मिलाप और सौमित्र का उपचार’ सर्ग की कथा लिखिए ।

(ii) ‘तुमुल’ खण्डकाव्य के आधार पर ‘मेघनाद का चरित्र चित्रण कीजिए।

Old Question Paper Class 10th UP board

अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा यदि हम पुराने पेपर हल कर लेते हैं तो हम अपने वार्षिक परीक्षा में कितना स्कोर कर सकते हैं? यदि हम मेहनत करके सभी पुराने पेपर सॉल्व कर ले और इसमें से नहीं आए पेपर तो? इन सभी प्रश्नों के उत्तर आप को मिलने वाले हैं इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें !

सबसे पहले यह बता दें जिन भी छात्रों ने अभी तक कुछ नहीं पढ़ा साल भर वह छात्र यदि class 10th previous year question paper solve कर लेते हैं, तो वह अपने वार्षिक परीक्षा परिणाम को बेहतर बना सकते हैं . और आपको बता दें की 10th class old year question paper से वार्षिक परीक्षा 2022 के पेपर में लगभग 60-70% आपके पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे । और यदि आप 90%+ लाना चाहते हैं, तो हम आपको बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध कराएंगे उनको भी आप देखते चलिएगा लिंक आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी ।

और ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको कुछ ज्यादा पेपर सॉल्व भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी जानते हैं कि आप का Syllabus Change हुआ है इसलिए आप लास्ट 2 ईयर के क्वेश्चन पेपर ही सॉल्व कर लें ।

UP Board 10th Model Paper 2022:

Class 10th Hindi model paper 2022 (Click here)
Class 10th English model paper 2022(click here)
Class 10th Sanskrit model paper 2022(click here)
Class 10th Science model paper 2022(click here)
Class 10th Social science model paper 2022(click here)
Class 10th Math model paper 2022(click here)



पाठ – 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय इतिहास के नोट्स | यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Class 10th

महत्वपूर्ण बिंदु:

यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय के कारण ही वहां राजतंत्र और साम्राज्यवाद के विरुद्ध अनेक विद्रोही और क्रांतियां हुई और यूरोप में राष्ट्र राज्यो की स्थापना संभव हो सकी ।

राष्ट्रवाद पर आधारित यूरोपीय क्रांतिकारियों के प्रयासों के दौरान फ्रांस के दार्शनिक अन्सर्ट रेनन ने राष्ट्र के स्वरूप और राष्ट्र की विशेषताओं को अपने व्याख्यान के द्वारा स्पष्ट किया था ।

राष्ट्रवाद की सबसे पहली अभिव्यक्ति 1789 ई. की फ्रांसीसी क्रांति में हुई ।फ्रांस की क्रांति में मध्यम वर्ग की प्रमुख भूमिका थी ।फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने राष्ट्रीय भावना के विकास हेतु ऐसे अनेक कदम उठाए,जिनसे देशवासियों में एक सामूहिक पहचान की भावना का विकास हो सके ।

फ्रांस में ‘नागरिक संहिता’ जिसे ‘नेपोलियन की संहिता’ के नाम से भी जाना जाता है का निर्माण 1804 ई.  में हुआ ।

यूरोपीय महाद्वीप में कुलीन वर्ग ही सबसे अधिक शक्तिशाली सामाजिक वर्ग था ।औद्योगिकरण के फलस्वरूप यूरोप में अनेक नवीन सामाजिक वर्गों का उदय हुआ ।इनके श्रमिक वर्ग और मध्यम वर्ग की विद्रोह और क्रांति ओं में विशेष भूमिका रही ।

1815 ई. मैं ब्रिटेन, रूस ,प्रशा ऑस्ट्रिया आदि को शक्तिशाली बनाकर नेपोलियन द्वारा समाप्त किए गए राजतंत्र ओं को बाहर करने का प्रयास किया गया था ।इसका उद्देश्य नेपोलियन द्वारा युद्ध के दौरान किए गए बदलावों को समाप्त करना था ।

बहुविकल्पीय प्रश्न 1 अंक

प्रश्न1. इनमें से किस वर्ष  में नागरिक संहिता, जिसे नेपोलियन की संहिता के नाम से भी जाना जाता है, का उदय हुआ?
1800 ई.
1802 ई.
1804 ई.
1806 ई.
उत्तर- 1804 ई.

प्रश्न2. यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक कौन था?
गैरीबाल्डी
बिस्मार्क
काबूर
मेजिनी
उत्तर – मेजिनी

प्रश्न3. फ्रांस में गणतंत्र की घोषणा किस वर्ष में हुई?
1815 ई.
1830 ई.
1848 ई.
1871 ई.
उत्तर – 1848 ई.

प्रश्न 4. निम्न में से किस संधि के फल स्वरुप यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता मिली?
पेरिस की संधि
वर्साय की संधि
वियना की संधि
कुस्तुनतुनिया की संधि
उत्तर- कुस्तुनतुनिया की संधि

प्रश्न5. निम्न में से यह किसका कथन है-“जब फ्रांस छींखता है,तो बाकी यूरोप को सर्दी जुकाम हो जाता है?”
मेटरनिख
काबूर
बिस्मार्क
मेत्सिनी
उत्तर- मेटरनिख

प्रश्न6. फ्रांस की क्रांति हुई-
1788 ई.
1789 ई.
1790 ई.
1787 ई.
उत्तर- 1789 ई.

प्रश्न7. राष्ट्रवाद का प्रारंभ किस देश में हुआ, वह है-
जर्मनी
इटली
फ्रांस
इंग्लैंड
उत्तर- फ्रांस

प्रश्न8.जर्मनी को किस वर्ष एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया?
1871 ई.
1872 ई.
1876 ई.
1880 ई.
उत्तर – 1871 ई.

प्रश्न9.जर्मनी का एकीकरण का श्रेय इनमें से किसे दिया जाता है?
ऑटो वॉन बिस्मार्क
का इज अ बिलियन प्रथम
हिटलर
मेत्सिनी
उत्तर – ऑटो वॉन बिस्मार्क

प्रश्न10. नेपोलियन का संबंध किस देश से था?
जर्मनी
इटली
फ्रांस
इंग्लैंड
उत्तर- फ्रांस

प्रश्न11.इटली का एकीकरण किसके नेतृत्व में किया गया?
ज्युसेपे गैरीबाल्डी
ऑटो वॉन बिस्मार्क
नेपोलियन
विलियम प्रथम
उत्तर – ज्युसेपे गैरीबाल्डी

प्रश्न12. 1848 की फ्रांसीसी राज्य क्रांति के फलस्वरूप –
निरंकुश राजतंत्र की स्थापना हुई ।
सीमित राजतंत्र की स्थापना हुई ।
सैन्य शासन की स्थापना हुई ।
गणतंत्र की स्थापना हुई ।
उत्तर- गणतंत्र की स्थापना हुई ।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न 2 अंक

प्रश्न1.किस प्रसिद्ध फ्रांसीसी चित्रकार ने 4 चित्रों की संख्या बनाई?
उत्तर- फ्रेडरिक सॉरयू ने (1848 ई. में)

प्रश्न2. 19वीं शताब्दी में यूरोप में राजनीतिक एवं मानसिक जगत में भारी परिवर्तन आने के क्या कारण थे?
उत्तर- राष्ट्र – राज्य का उदय

प्रश्न3. निरंकुशवाद से क्या तात्पर्य है?
उत्तर- एक ऐसी सरकार या शासन व्यवस्था जिसका सत्ता पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होता है ।ऐसी सरकार जनता के अनुकूल कार्य नहीं करती ।यह अत्यंत केंद्रीकृत,सैन्य बल पर आधारित और दमनकारी सरकारे होती थी ।

प्रश्न 4. जर्मनी के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान किसका था? जर्मन राष्ट्र का प्रथम सम्राट कौन घोषित किया गया?
उत्तर- जर्मनी के एकीकरण में ऑटो वॉन बिस्मार्क का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। प्रशा के राजा विलियम प्रथम को जर्मन राष्ट्र का प्रथम सम्राट घोषित किया गया ।

प्रश्न5. जनमत संग्रह क्या है?
उत्तर- जनमत संग्रह एक प्रत्यक्ष मतदान है जिसके जरिए एक क्षेत्र के सभी लोगों से एक प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए पूछा जाता है ।

प्रश्न6. उदारवाद क्या है ?
उत्तर- उदारवाद liberalism शब्द का हिंदी रूपांतरण है ।liberalism शब्द लैटिन भाषा के liber पर आधारित हैं,जिसका अर्थ है-स्वतंत्रता ।नए मध्य वर्गों के लिए उदारवाद का मतलब था -व्यक्ति के लिए आजादी और कानून के समक्ष सब की बराबरी ।

प्रश्न7. नृजातीय शब्द का अर्थ बताइए ।
उत्तर- एक सा झा नस्‍ली जनजातीय या सांस्कृतिक उद्गम अथवा पृष्ठभूमि जिसे कोई समुदाय अपनी पहचान मानता है ।

प्रश्न9. जर्मन राष्ट्र का रूपक क्या था? वह किस बात का प्रतीक था?
उत्तर- जर्मनिया जर्मन राष्ट्र की रुपक थी । चाक्षुष अभीव्यक्तियों में जर्मनिया बलूच वृक्ष के पत्तों का मुकुट पहनती है क्योंकि जर्मन बलूच वीरता का प्रतीक है ।

प्रश्न10. नारीवाद क्या था?
उत्तर- स्त्री – पुरुष को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक समानता की सोच के आधार पर महिलाओं के अधिकारों और हितों का बोध नारीवाद है ।

प्रश्न11. ऑटो वॉन बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है? दो कारण लिखिए ।
उत्तर- ऑटो वन बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक कहा जाता है इसके प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं –
बिस्मार्क ने सुधार एवं कूटनीति के अंतर्गत जर्मनी के क्षेत्रों का प्रशाकरण अथवा प्रशा का एकीकरण करने का प्रयास किया ।
बिस्मार्क ने जर्मनी के एकीकरण के लिए रक्त और लोहे की नीति का पालन किया ।इस नीति से तात्पर्य था कि सैन्य उपायों द्वारा ही जर्मनी का एकीकरण करना ।

लघु उत्तरीय प्रश्न 3 अंक

Up Free Laptop Yogana 2021 | यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Up Free Laptop Yogana 2021:यूपी बोर्ड के सभी छात्र जो यूपी फ्री लैपटॉप योजना का इंतजार कर रहे हैं उत्तर प्रदेश राज्य के होनहार महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 का शुभारंभ कर दिया है ।जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी विद्यार्थी जो कक्षा दसवीं बारहवीं आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएट पास को यूपी सरकार द्वारा निशुल्क लैपटॉप प्रदान किया जावेगा ।यूपी सरकार से मिली खबर के मुताबिक यूपी सरकार द्वारा यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने वाला है ।यूपी फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

Up Free Laptop Yogana 2021

योजना का नाम -यूपी फ्री लैपटॉप योजना

घोषणा कर्ता- उत्तर प्रदेश सरकार

लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या -लगभग एक करोड़

उद्देश्य -शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना

सत्र-2021

वेबसाइट का नाम-upcmp.up.nic.in

यूपी फ्री लैपटॉप योजना की पात्रता

अगर आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप पाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा ।यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए जो महत्वपूर्ण दस्तावेज आवश्यक हैं वह आपको नीचे सारणी में दिए गए हैं तो सभी को ध्यान पूर्वक देखिएगा ।

🔹आधार कार्ड

🔹स्थानीय निवास प्रमाण पत्र

🔹10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट

🔹मोबाइल नंबर

यूपी फ्री लैपटॉप योजना में कैसे आवेदन करें

यूपी फ्री लैपटॉप योजना मैं आवेदन करने के लिए आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in के माध्यम से फोर्म में भरना होगा ।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 की घोषणा कर दी है ।इस योजना के अंतर्गत राज्य के 10वीं, 12वीं ,आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट पास विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप वितरण किया जाएगा ।इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा ।बताया जा रहा है की यूपी बोर्ड फ्री लैपटॉप योजना के फॉर्म में बहुत ही जल्द भरे जाने वाले हैं ।इस योजना में लगभग एक करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे ।अगर आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना का फॉर्म भरना चाहते हैं तो ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं ।

Class 10 science Important question 2021-22 UP Board

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको कक्षा दसवीं विज्ञान विषय के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न बताने वाले ।up board 2021 जो छात्र पेपर देने वाले हैं उनके लिए यह सभी प्रश्न बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है । Class 10 science board important questions 2022 .

Important question Science 2021(Up board)

कक्षा दसवीं Up board विज्ञान विषय के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न की पीडीएफ नीचे दी गई है ।pdf download करने के लिएनीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ‘

Download pdf