पाठ – 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय इतिहास के नोट्स | यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Class 10th

महत्वपूर्ण बिंदु:

यूरोप में राष्ट्रवाद के उदय के कारण ही वहां राजतंत्र और साम्राज्यवाद के विरुद्ध अनेक विद्रोही और क्रांतियां हुई और यूरोप में राष्ट्र राज्यो की स्थापना संभव हो सकी ।

राष्ट्रवाद पर आधारित यूरोपीय क्रांतिकारियों के प्रयासों के दौरान फ्रांस के दार्शनिक अन्सर्ट रेनन ने राष्ट्र के स्वरूप और राष्ट्र की विशेषताओं को अपने व्याख्यान के द्वारा स्पष्ट किया था ।

राष्ट्रवाद की सबसे पहली अभिव्यक्ति 1789 ई. की फ्रांसीसी क्रांति में हुई ।फ्रांस की क्रांति में मध्यम वर्ग की प्रमुख भूमिका थी ।फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने राष्ट्रीय भावना के विकास हेतु ऐसे अनेक कदम उठाए,जिनसे देशवासियों में एक सामूहिक पहचान की भावना का विकास हो सके ।

फ्रांस में ‘नागरिक संहिता’ जिसे ‘नेपोलियन की संहिता’ के नाम से भी जाना जाता है का निर्माण 1804 ई.  में हुआ ।

यूरोपीय महाद्वीप में कुलीन वर्ग ही सबसे अधिक शक्तिशाली सामाजिक वर्ग था ।औद्योगिकरण के फलस्वरूप यूरोप में अनेक नवीन सामाजिक वर्गों का उदय हुआ ।इनके श्रमिक वर्ग और मध्यम वर्ग की विद्रोह और क्रांति ओं में विशेष भूमिका रही ।

1815 ई. मैं ब्रिटेन, रूस ,प्रशा ऑस्ट्रिया आदि को शक्तिशाली बनाकर नेपोलियन द्वारा समाप्त किए गए राजतंत्र ओं को बाहर करने का प्रयास किया गया था ।इसका उद्देश्य नेपोलियन द्वारा युद्ध के दौरान किए गए बदलावों को समाप्त करना था ।

बहुविकल्पीय प्रश्न 1 अंक

प्रश्न1. इनमें से किस वर्ष  में नागरिक संहिता, जिसे नेपोलियन की संहिता के नाम से भी जाना जाता है, का उदय हुआ?
1800 ई.
1802 ई.
1804 ई.
1806 ई.
उत्तर- 1804 ई.

प्रश्न2. यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक कौन था?
गैरीबाल्डी
बिस्मार्क
काबूर
मेजिनी
उत्तर – मेजिनी

प्रश्न3. फ्रांस में गणतंत्र की घोषणा किस वर्ष में हुई?
1815 ई.
1830 ई.
1848 ई.
1871 ई.
उत्तर – 1848 ई.

प्रश्न 4. निम्न में से किस संधि के फल स्वरुप यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता मिली?
पेरिस की संधि
वर्साय की संधि
वियना की संधि
कुस्तुनतुनिया की संधि
उत्तर- कुस्तुनतुनिया की संधि

प्रश्न5. निम्न में से यह किसका कथन है-“जब फ्रांस छींखता है,तो बाकी यूरोप को सर्दी जुकाम हो जाता है?”
मेटरनिख
काबूर
बिस्मार्क
मेत्सिनी
उत्तर- मेटरनिख

प्रश्न6. फ्रांस की क्रांति हुई-
1788 ई.
1789 ई.
1790 ई.
1787 ई.
उत्तर- 1789 ई.

प्रश्न7. राष्ट्रवाद का प्रारंभ किस देश में हुआ, वह है-
जर्मनी
इटली
फ्रांस
इंग्लैंड
उत्तर- फ्रांस

प्रश्न8.जर्मनी को किस वर्ष एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया?
1871 ई.
1872 ई.
1876 ई.
1880 ई.
उत्तर – 1871 ई.

प्रश्न9.जर्मनी का एकीकरण का श्रेय इनमें से किसे दिया जाता है?
ऑटो वॉन बिस्मार्क
का इज अ बिलियन प्रथम
हिटलर
मेत्सिनी
उत्तर – ऑटो वॉन बिस्मार्क

प्रश्न10. नेपोलियन का संबंध किस देश से था?
जर्मनी
इटली
फ्रांस
इंग्लैंड
उत्तर- फ्रांस

प्रश्न11.इटली का एकीकरण किसके नेतृत्व में किया गया?
ज्युसेपे गैरीबाल्डी
ऑटो वॉन बिस्मार्क
नेपोलियन
विलियम प्रथम
उत्तर – ज्युसेपे गैरीबाल्डी

प्रश्न12. 1848 की फ्रांसीसी राज्य क्रांति के फलस्वरूप –
निरंकुश राजतंत्र की स्थापना हुई ।
सीमित राजतंत्र की स्थापना हुई ।
सैन्य शासन की स्थापना हुई ।
गणतंत्र की स्थापना हुई ।
उत्तर- गणतंत्र की स्थापना हुई ।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न 2 अंक

प्रश्न1.किस प्रसिद्ध फ्रांसीसी चित्रकार ने 4 चित्रों की संख्या बनाई?
उत्तर- फ्रेडरिक सॉरयू ने (1848 ई. में)

प्रश्न2. 19वीं शताब्दी में यूरोप में राजनीतिक एवं मानसिक जगत में भारी परिवर्तन आने के क्या कारण थे?
उत्तर- राष्ट्र – राज्य का उदय

प्रश्न3. निरंकुशवाद से क्या तात्पर्य है?
उत्तर- एक ऐसी सरकार या शासन व्यवस्था जिसका सत्ता पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होता है ।ऐसी सरकार जनता के अनुकूल कार्य नहीं करती ।यह अत्यंत केंद्रीकृत,सैन्य बल पर आधारित और दमनकारी सरकारे होती थी ।

प्रश्न 4. जर्मनी के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान किसका था? जर्मन राष्ट्र का प्रथम सम्राट कौन घोषित किया गया?
उत्तर- जर्मनी के एकीकरण में ऑटो वॉन बिस्मार्क का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। प्रशा के राजा विलियम प्रथम को जर्मन राष्ट्र का प्रथम सम्राट घोषित किया गया ।

प्रश्न5. जनमत संग्रह क्या है?
उत्तर- जनमत संग्रह एक प्रत्यक्ष मतदान है जिसके जरिए एक क्षेत्र के सभी लोगों से एक प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए पूछा जाता है ।

प्रश्न6. उदारवाद क्या है ?
उत्तर- उदारवाद liberalism शब्द का हिंदी रूपांतरण है ।liberalism शब्द लैटिन भाषा के liber पर आधारित हैं,जिसका अर्थ है-स्वतंत्रता ।नए मध्य वर्गों के लिए उदारवाद का मतलब था -व्यक्ति के लिए आजादी और कानून के समक्ष सब की बराबरी ।

प्रश्न7. नृजातीय शब्द का अर्थ बताइए ।
उत्तर- एक सा झा नस्‍ली जनजातीय या सांस्कृतिक उद्गम अथवा पृष्ठभूमि जिसे कोई समुदाय अपनी पहचान मानता है ।

प्रश्न9. जर्मन राष्ट्र का रूपक क्या था? वह किस बात का प्रतीक था?
उत्तर- जर्मनिया जर्मन राष्ट्र की रुपक थी । चाक्षुष अभीव्यक्तियों में जर्मनिया बलूच वृक्ष के पत्तों का मुकुट पहनती है क्योंकि जर्मन बलूच वीरता का प्रतीक है ।

प्रश्न10. नारीवाद क्या था?
उत्तर- स्त्री – पुरुष को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक समानता की सोच के आधार पर महिलाओं के अधिकारों और हितों का बोध नारीवाद है ।

प्रश्न11. ऑटो वॉन बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक क्यों कहा जाता है? दो कारण लिखिए ।
उत्तर- ऑटो वन बिस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण का जनक कहा जाता है इसके प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं –
बिस्मार्क ने सुधार एवं कूटनीति के अंतर्गत जर्मनी के क्षेत्रों का प्रशाकरण अथवा प्रशा का एकीकरण करने का प्रयास किया ।
बिस्मार्क ने जर्मनी के एकीकरण के लिए रक्त और लोहे की नीति का पालन किया ।इस नीति से तात्पर्य था कि सैन्य उपायों द्वारा ही जर्मनी का एकीकरण करना ।

लघु उत्तरीय प्रश्न 3 अंक

Leave a Comment