Cg Board 7th Social Science Masik Aklan November Mah -Cg Board: cg Board में नवंबर महीने के मासिक आकलन के पेपर शुरू हो गए है।सभी छात्रों को नवंबर महीने के मासिक आकलन के पेपर देना अनिवार्य है
मासिक आकलन 2022-23
माह नवम्बर 2022
कक्षा 7 विषय सा.विज्ञान
पूर्णांक 25 अंक समय 40 मिनट
(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न 1. शाहजहाँ के बाद दिल्ली का बादशाह कौन बना- 1 अंक
प्रश्न 4. अमेजन के वर्षावन में कौन-से पक्षी पाए जाते हैं ? 2 अंक उत्तर- अमेज़न के वर्षा वन में टूकन और गुंजन पक्षी पाए जाते हैं।
प्रश्न 5. हमारा समाज बढ़ते हुए लड़के तथा लड़कियो में कोई भेद नहीं करता। (गलत/ सही) 2 अंक उत्तर- गलत
प्रश्न 6. मथुरा के पास बुंदेलों का विद्रोह हुआ था। (गलत /सही) 2 अंक उत्तर- गलत
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न 7. औरंगजेब के समय में जागीरों की कमी क्यों पड़ी? 3 अंक
प्रश्न 8. वर्षावन ‘क्यों लुप्त हो रहे हैं ? 3 अंक
उत्तर- वर्षावन के विनाश का एक मुख्य कारण है पेड़ों की कटाई। फर्नीचर, फर्श के निर्माण, और अन्य निर्माण कार्यों में प्रयुक्त की जाने वाली कई प्रकार की लकडी अफ्रीका, एशिया, और दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय वनों से प्राप्त की जाती है।
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
प्रश्न 9. मराठों की सेना मुगलों की सेना को किस प्रकार हरा पाती थी ? 5 अंक
उत्तर – मुगलों की सेना से लड़ने का उनका ( मराठों का ) तरीका अनोखा था ।
उसने दोनों राज्यों के साथ अपनी संधियों को तोड़ दिया, उन पर हमला किया और सितंबर 1686 तक उन पर कब्जा कर लिया। इस अवसर को लेते हुए, मराठों ने उत्तरी तट पर आक्रमण किया और भरूच पर हमला किया । वे मुगल सेना से बचने में सफल रहे और न्यूनतम क्षति के साथ वापस आ गए।
खंड (ब) (प्रोजेक्ट कार्य)
प्रश्न 10. सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी एकत्र कीजिए? 5 अंक
उत्तर- महिलाओं के लिए सरकारी योजना क्या है –
महिलाओं के लिए जो योजना है आज हम उसकी जानकारी आपको देंगे जिससे आप उसका लाभ उठा पाएंगे। आप इन योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए जानकारी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें।
•बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना •सुकन्या समृद्धि योजना •प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना •सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना •फ्री सिलाई मशीन योजना •प्रधानमंत्री समर्थ योजना
Cg board assignment-3 solution class 10th Sanskrit
संस्कृत आज के इस लेख में सीजी बोर्ड असाइनमेंट 3 का कक्षा दसवीं संस्कृत का पूरा solution बताया जाएगा ।cg board assignment 3 answer class 10th संस्कृत. छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 3 स्टार्ट हो चुके हैं और अगर आप कक्षा दसवीं Sanskrit के असाइनमेंट 3 का सलूशन देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड(Cg Assignment-3) अक्टूबर असाइनमेंट 3 कक्षा 10 English विषय के असाइनमेंट 3 का सलूशन बताया जाएगा । आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं Sanskrit असाइनमेंट -03 के सॉल्यूशन की pdf भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Cg board assignment 3 solution October
हेलो दोस्तों स्वागत एक और नई पोस्ट में ।इस पोस्ट में हम Cg board assignment -3 October month (माह) का solution बताया जाएगा ।हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको October के cg board assignment 3 के सभी विषयों के उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रोवाइड किए जाएंगे ।आप इस वेबसाइट aglase.com की मदद से cg board assignment-3 class 10th & 12th के सभी विषयों के हलऔर उनकी पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको असाइनमेंट -03 October month के कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे ।cg board assignment-3 से पहले आपके assignment -02 & assignment -01 लिए गए थे ।
असाइमेंट-3 किसे कहते हैं? Cg board assignment-3 का क्या मतलब होता है ?
Assignment को हिंदी में कई नामों से जाना जाता है ।जैसे – सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है।यह असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं ।अगर आप cg board assignment-3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह बहुत ही गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है इससे आप की अंतिम ग्रेड प्रभावित होगी ।cg board assignment 3 Class 10& 12th answer pdf download आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के असाइनमेंट 3 के सभी विषयों के उत्तर देख सकते हैं ।यह असाइनमेंट केवल कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जा रहे हैं ।
Assignment -3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें ? (How to write Assignment-03 in Hindi)
अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें ।अगर आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ।cg board assignment-1 & cg board assignment-02 मैं आपको पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी एक बार मैं आपको बता देता हूं ।
सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर या प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदें ।इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें ।असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं ।
Assignment लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें ?
1)असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
2)लाल पेन का उपयोग ना करें ।
2)अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें ।
4) प्रश्न के अकॉर्डिंग ही उत्तर दें ।
5) सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें ।
असाइमेंट-3 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये ?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल करने में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं ।असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचनाएं दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है ।जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम ,आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है ।यह सभी जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा ।फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं ।असाइनमेंट लिखने के पूरे आप यही भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते ।अगर बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आप का असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है ।कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा ।आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है ।अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा ।ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।
असाइमेंट-03 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी है जिन का विशेष ध्यान रखें ?
1. असाइनमेंट लिखने के पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें |
2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखें और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले दें और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें ।
3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें ।
4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें |
5.असाइनमेंट में अपने उत्तर को पॉइंट वाई पॉइंट लिखें ।
6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो ।मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियों पर विशेष ध्यान दें |
7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर करने का उपयोग ना करें ।
छ.ग. असाइनमेंट 03 कक्षा 10वीं & 12वीं 2021-22 solution all subject download PDF
CG Board जिसका पूरा नाम Chhattisgarh Board of Secondary Education है जिसे हम आम भाषा में सीजी बोर्ड कह देते हैं ।सीजी बोर्ड दसवीं के हिंदी का असाइनमेंट 3 परीक्षा बहुत ही जल्दी आयोजित करने वाला है ।अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के असाइनमेंट 3 का सलूशन { CG Board Assignment 3 Class 10 Solution PDF Download 2021} देख रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर संपूर्ण सलूशन मिल जाएगा ।
प्रश्न-1 डार्विन के सिद्धांत को राजनयिकों ने किस प्रकार दुरुपयोग किया ?क्या दूसरे देशों पर आधिपत्य करने वाले देश ही उन्नति कर सकते हैं ?समझाइए।
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध के समय कई लोग डार्विन के सिद्धांत से प्रभावित थे अर्थात वे सामाजिक डार्विन में विश्वास करते थे अर्थात वे सोचते थे कि योग्यतम राष्ट्र ही बचेगा और उन्नति करेगा। अतः यह विश्वास उत्पन्न हुआ की संघर्ष जीवन का प्राकृतिक नियम है और विकास के लिए आवश्यक है विभिन्न राष्ट्र के लोग अपनी अपनी संस्कृति को उत्कृष्ट समझते थे और कमजोर राष्ट्रों पर शासन करना अपना कर्तव्य मानते थे। इसी बहाने अन्य जातियों पर अपना प्रभाव स्थापित करने की चाहत से मानवता की संभावना कमजोर पड़ने लगी और नरसंहार से लोगों की नैतिक भावना को अधिक ठेस नहीं पहुंचती थी इस प्रकार अर्थिंग के सिद्धांतों का दुरुपयोग हुआ।
प्रश्न-2 प्रथम विश्व युद्ध में सैनिकों की दशा सुधारने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते थे?
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध की घोषणा हेतु हर देश की सरकार व्यापक पैमाने पर सैनिकों की भर्ती में जुट गई। ज्यादातर देशों में युवाओं को जबरदस्ती सेना में भर्ती कराया गया। इसमें ज्यादातर गरीब किसान और मजदूर थे उस समय सैनिकों को कई महीने ठंड और बरसात में टेण्टों में अत्यंत दयनीय स्थानों में रहना पड़ता था साथ ही उन दिनों एंटीबायोटिक दवाओं का अविष्कार नहीं हुआ या जिसके कारण मामूली चोट लगने पर भी अस्वच्छ खाइयों में रहने वाले सैनिक संक्रमण का शिकार हो जाते थे वास्तव में इस समय सैनिकों की दयनीय दशा में सुधार हेतु अनेक आवश्यक कदम उठाना अनिवार्य था। बेहतर भोजन स्वच्छ आवास एवं उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मानवीय व्यवहार सैनिकों की मूलभूत आवश्यकताएं थी जिनमें सुधार करना पहली आवश्यकता थी।
प्रश्न-3 संसद का न्यायिक काम क्या है? इस काम को उच्चतम न्यायालय को न देकर संसद को क्यों दिया गया है?
उत्तर- संसद के न्यायिक कार्य राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति तथा उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने के प्रस्तावों पर विचार करने का कार्य संसद के न्यायिक कार्य के अंतर्गत आता है। न्याय काम को उच्च न्यायालय को ना देकर संसद को इसलिए दिया गया है क्योंकि कानून बनाने में वक्त लगता है दो बार कानूनों पर विचार विमर्श जैसे अपने कानून निर्माण के पहले दोनों सदनों में विचार-विमर्श कर इसे पारित किया जाता है अतः हर कानून पर दो बार चर्चा होती है। इसे जल्दबाजी में या त्रुटिपूर्ण कानून बनाने से बचा जाता है। उच्चतम न्यायालय का काम केवल इन कानूनों पर अपराध के अनुसार न्याय देने का होता है।
प्रश्न-4 भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों की संक्षेप में विवेचना कीजिए।
उत्तर- राष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां:
1- कार्यपालिका संबंधी कार्य एवं शक्तियां-
•महत्वपूर्ण पदों में नियुक्ति, जैसे प्रधानमंत्री, राज्यपाल, महान्यायवादी ,सीएजी
•प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति
2- आपातकालीन शक्तियां एवं कार्य-
•युद्ध या वाह्य आक्रमण या शस्त्र विद्रोह से उत्पन्न आपातकाल की घोषणा
•राज्य में राष्ट्रपति शासन
•वित्तीय आपातकाल की घोषणा
3- सैन्य शक्तियां एवं कार्य-
•तीनों सेनाओं का मुखिया होता है।
•युद्ध और शांति की घोषणा करता है।
4- न्यायिक शक्तियां-
•क्षमादान की शक्ति है।
•सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने की प्रशक्ति
5- वित्तीय शक्तियां एवं कार्य-
•वित्त विधेयक या अनुदान को पूर्व स्वीकृति
•भारत की आकस्मिक निधि
•वित्त आयोग की नियुक्ति
6- विधायी शक्तियां-
•दोनों सदनों के अधिवेशनों की बैठक बुलाता है तथा बैठकों की समाप्ति की घोषणा करता है।
•सांसद की योग्यता का निर्धारण चुनाव आयोग के परामर्श से
•अध्यादेश जारी करने व कानून को स्वीकृति देने की शक्ति
आज के इस लेख में सीजी बोर्ड असाइनमेंट 3 का कक्षा दसवीं अंगेजी का पूरा solution बताया जाएगा ।cg board assignment 3 answer class 10th अंगेजी. छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 3 स्टार्ट हो चुके हैं और अगर आप कक्षा दसवीं English के असाइनमेंट 3 का सलूशन देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड(Cg Assignment-3) अक्टूबर असाइनमेंट 3 कक्षा 10 English विषय के असाइनमेंट 3 का सलूशन बताया जाएगा । आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं English असाइनमेंट -03 के सॉल्यूशन की पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Cg board assignment 3 solution October
हेलो दोस्तों स्वागत एक और नई पोस्ट में ।इस पोस्ट में हम Cg board assignment -3 October month (माह) का solution बताया जाएगा ।हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको October के cg board assignment 3 के सभी विषयों के उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रोवाइड किए जाएंगे ।आप इस वेबसाइट aglase.com की मदद से cg board assignment-3 class 10th & 12th के सभी विषयों के हलऔर उनकी पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको असाइनमेंट -03 October month के कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे ।cg board assignment-3 से पहले आपके assignment -02 & assignment -01 लिए गए थे ।
असाइमेंट-3 किसे कहते हैं? Cg board assignment-3 का क्या मतलब होता है ?
Assignment को हिंदी में कई नामों से जाना जाता है ।जैसे – सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है।यह असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं ।अगर आप cg board assignment-3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह बहुत ही गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है इससे आप की अंतिम ग्रेड प्रभावित होगी ।cg board assignment 3 Class 10& 12th answer pdf download आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के असाइनमेंट 3 के सभी विषयों के उत्तर देख सकते हैं ।यह असाइनमेंट केवल कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जा रहे हैं ।
Assignment -3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें ? (How to write Assignment-03 in Hindi)
अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें ।अगर आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ।cg board assignment-1 & cg board assignment-02 मैं आपको पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी एक बार मैं आपको बता देता हूं ।
सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर या प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदें ।इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें ।असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं ।
Assignment लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें ?
1)असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
2)लाल पेन का उपयोग ना करें ।
2)अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें ।
4) प्रश्न के अकॉर्डिंग ही उत्तर दें ।
5) सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें ।
असाइमेंट-3 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये ?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल करने में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं ।असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचनाएं दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है ।जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम ,आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है ।यह सभी जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा ।फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं ।असाइनमेंट लिखने के पूरे आप यही भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते ।अगर बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आप का असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है ।कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा ।आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है ।अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा ।ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।
असाइमेंट-03 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी है जिन का विशेष ध्यान रखें ?
1. असाइनमेंट लिखने के पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें |
2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखें और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले दें और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें ।
3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें ।
4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें |
5.असाइनमेंट में अपने उत्तर को पॉइंट वाई पॉइंट लिखें ।
6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो ।मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियों पर विशेष ध्यान दें |
7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर करने का उपयोग ना करें ।
छ.ग. असाइनमेंट 03 कक्षा 10वीं & 12वीं 2021-22 solution all subject download PDF
CG Board जिसका पूरा नाम Chhattisgarh Board of Secondary Education है जिसे हम आम भाषा में सीजी बोर्ड कह देते हैं ।सीजी बोर्ड दसवीं के हिंदी का असाइनमेंट 3 परीक्षा बहुत ही जल्दी आयोजित करने वाला है ।अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के असाइनमेंट 3 का सलूशन { CG Board Assignment 3 Class 10 Solution PDF Download 2021} देख रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर संपूर्ण सलूशन मिल जाएगा ।
It is through the columns of of your estimated daily that I would like to draw the kind attention of the municipal corporation of Delhi towards insufficient and irregular water supply in our area. People of the area are faced with the acute problem of water.
Particularly during the season of Summer, it has become all the more serious. It has become a cause of conflict. Very often people can be seen arguing over the issue of water. Sometimes its term into fight. At the water taps pupil have to make a queue, because water is supplied only for a short action of 2-3 hour . The the pressure of water is also low crime is not finished. Sometimes water is supplied in the the early hours of the morning.
People have to wake up very easy to get water .their sleep is disturbed. Several times come during morning. The office goers have to wait for water. As a result they get late for their office and become victims of the anger of the officers. After all their bosses cannot tolerate late comes when it becomes a matter of routine. It is unfortunate that the pupil of the area despite paying their tax timely do not get the basic amenities . The corporation has turn a blind eyes to the problem. It is quite natural that the the citizens in return of their taxes expect proper civic amenities from corporation.
The authorities need to take immediate and urgent action to ensure regular water supply in our area so that we may be able to carry on our routine smoothly and ud may not have to face other problem.
I am madan Gupta of class—. I lost my wrist watch while playing at the playground yesterday at 2:00 it is an digital watch and its blue coloured. Anyone finds it returned into the school office. There is a reward of the the finder.
Class 11th Rojgar kosal Trimasik Paper Pdf 2023-24 [Real Paper Pdf] Download pdf कक्षा ग्यारहवीं रोजगार कौशल त्रैमासिक पेपर 2023 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और मॉडल पेपर इस पोस्ट में बताने वाले हैं। 23 सितंबर को कक्षा ग्यारहवीं का रोजगार कौशल का त्रैमासिक विषय का पेपर होने वाला है। इस पेपर के लिए हमारे द्वारा … Read more
10th social science Trimasik paper 2023-24 pdf download : कक्षा 10वी हिंदी त्रैमासिक सामाजिक विज्ञान पेपर 2023 के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। Class 10th social science Trimasik Paper 2023 Mp Board: 10वी सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 का दूसरा पेपर 16 सितंबर 2023 का पेपर होने वाला है।सभी छात्र अपनी बोर्ड … Read more
एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका कक्षा – 7 हिन्दी पाठ-2 कटुक वचन मत बोल पूर्व तैयारी एवं निर्देश बहुविकल्पीय प्रश्न- एटग्रेड-अभ्यास पुस्तिका-कक्षा-6वीं सामाजिक विज्ञान-अध्याय-3 सम्पूर्ण-हल-2023-24 // atgrade abhyas pustika class 6th Social Science chapter 3 full solution प्रश्न 1. अविकारी शब्द है – (पेज नं. 9) (H-611) (A) प्रतिदिन (B) हमारा (C) तुम्हारा (D) मुझे उत्तर . … Read more
एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका हिन्दी कक्षा-6 सामाजिक विज्ञान 2023-24 अध्याय-3 आरंभिक नगर SS-611, प्रश्न 1. हड़प्पाकालीन किस संरचना में पानी का रिसाव रोकने के लिये प्लास्टर के ऊपर चारकोल की परत चढ़ाकर तैयार किया जाता था- (इतिहास पा.पु. के पृष्ठ क्र. 23 से उत्तर खोजें व लिखें) (A) नगर दुर्ग (B) महान स्नानागार (C) अग्निकुण्ड (D) … Read more
एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका विज्ञान कक्षा-7 अध्याय – 6 जीवों में श्वसन अध्याय – 6 जीवों में श्वसन इस अध्याय में लर्निंग आउटकम्स 705, 706, 707, 709 समाहित हैं। पाठ की पूर्व तैयारी क्या आपने कभी अपनी गुड़िया या किसी खिलौने को सांस लेते देखा है। आप सभी नाक को कुछ क्षणों के लिए बंद करो अब … Read more
प्रश्न-1 डार्विन के सिद्धांत को राजनयिकों ने किस प्रकार दुरुपयोग किया ?क्या दूसरे देशों पर आधिपत्य करने वाले देश ही उन्नति कर सकते हैं ?समझाइए।
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध के समय कई लोग डार्विन के सिद्धांत से प्रभावित थे अर्थात वे सामाजिक डार्विन में विश्वास करते थे अर्थात वे सोचते थे कि योग्यतम राष्ट्र ही बचेगा और उन्नति करेगा। अतः यह विश्वास उत्पन्न हुआ की संघर्ष जीवन का प्राकृतिक नियम है और विकास के लिए आवश्यक है विभिन्न राष्ट्र के लोग अपनी अपनी संस्कृति को उत्कृष्ट समझते थे और कमजोर राष्ट्रों पर शासन करना अपना कर्तव्य मानते थे। इसी बहाने अन्य जातियों पर अपना प्रभाव स्थापित करने की चाहत से मानवता की संभावना कमजोर पड़ने लगी और नरसंहार से लोगों की नैतिक भावना को अधिक ठेस नहीं पहुंचती थी इस प्रकार अर्थिंग के सिद्धांतों का दुरुपयोग हुआ।
प्रश्न-2 प्रथम विश्व युद्ध में सैनिकों की दशा सुधारने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते थे?
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध की घोषणा हेतु हर देश की सरकार व्यापक पैमाने पर सैनिकों की भर्ती में जुट गई। ज्यादातर देशों में युवाओं को जबरदस्ती सेना में भर्ती कराया गया। इसमें ज्यादातर गरीब किसान और मजदूर थे उस समय सैनिकों को कई महीने ठंड और बरसात में टेण्टों में अत्यंत दयनीय स्थानों में रहना पड़ता था साथ ही उन दिनों एंटीबायोटिक दवाओं का अविष्कार नहीं हुआ या जिसके कारण मामूली चोट लगने पर भी अस्वच्छ खाइयों में रहने वाले सैनिक संक्रमण का शिकार हो जाते थे वास्तव में इस समय सैनिकों की दयनीय दशा में सुधार हेतु अनेक आवश्यक कदम उठाना अनिवार्य था। बेहतर भोजन स्वच्छ आवास एवं उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मानवीय व्यवहार सैनिकों की मूलभूत आवश्यकताएं थी जिनमें सुधार करना पहली आवश्यकता थी।
प्रश्न-3 संसद का न्यायिक काम क्या है? इस काम को उच्चतम न्यायालय को न देकर संसद को क्यों दिया गया है?
उत्तर- संसद के न्यायिक कार्य राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति तथा उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने के प्रस्तावों पर विचार करने का कार्य संसद के न्यायिक कार्य के अंतर्गत आता है। न्याय काम को उच्च न्यायालय को ना देकर संसद को इसलिए दिया गया है क्योंकि कानून बनाने में वक्त लगता है दो बार कानूनों पर विचार विमर्श जैसे अपने कानून निर्माण के पहले दोनों सदनों में विचार-विमर्श कर इसे पारित किया जाता है अतः हर कानून पर दो बार चर्चा होती है। इसे जल्दबाजी में या त्रुटिपूर्ण कानून बनाने से बचा जाता है। उच्चतम न्यायालय का काम केवल इन कानूनों पर अपराध के अनुसार न्याय देने का होता है।
प्रश्न-4 भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों की संक्षेप में विवेचना कीजिए।
उत्तर- राष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां:
1- कार्यपालिका संबंधी कार्य एवं शक्तियां-
•महत्वपूर्ण पदों में नियुक्ति, जैसे प्रधानमंत्री, राज्यपाल, महान्यायवादी ,सीएजी
•प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति
2- आपातकालीन शक्तियां एवं कार्य-
•युद्ध या वाह्य आक्रमण या शस्त्र विद्रोह से उत्पन्न आपातकाल की घोषणा
•राज्य में राष्ट्रपति शासन
•वित्तीय आपातकाल की घोषणा
3- सैन्य शक्तियां एवं कार्य-
•तीनों सेनाओं का मुखिया होता है।
•युद्ध और शांति की घोषणा करता है।
4- न्यायिक शक्तियां-
•क्षमादान की शक्ति है।
•सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने की प्रशक्ति
5- वित्तीय शक्तियां एवं कार्य-
•वित्त विधेयक या अनुदान को पूर्व स्वीकृति
•भारत की आकस्मिक निधि
•वित्त आयोग की नियुक्ति
6- विधायी शक्तियां-
•दोनों सदनों के अधिवेशनों की बैठक बुलाता है तथा बैठकों की समाप्ति की घोषणा करता है।
•सांसद की योग्यता का निर्धारण चुनाव आयोग के परामर्श से
•अध्यादेश जारी करने व कानून को स्वीकृति देने की शक्ति
आज के इस लेख में सीजी बोर्ड असाइनमेंट 3 का कक्षा दसवीं math का पूरा solution बताया जाएगा ।cg board assignment 3 answer class 10th math. छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 3 स्टार्ट हो चुके हैं और अगर आप कक्षा दसवीं math के असाइनमेंट 3 का सलूशन देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड(Cg Assignment-3) अक्टूबर असाइनमेंट 3 कक्षा 10 गणित विषय के असाइनमेंट 3 का सलूशन बताया जाएगा । आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं math असाइनमेंट -03 के सॉल्यूशन की पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Cg board assignment 3 solution October
हेलो दोस्तों स्वागत एक और नई पोस्ट में ।इस पोस्ट में हम Cg board assignment -3 October month (माह) का solution बताया जाएगा ।हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको October के cg board assignment 3 के सभी विषयों के उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रोवाइड किए जाएंगे ।आप इस वेबसाइट aglase.com की मदद से cg board assignment-3 class 10th & 12th के सभी विषयों के हलऔर उनकी पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको असाइनमेंट -03 October month के कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे ।cg board assignment-3 से पहले आपके assignment -02 & assignment -01 लिए गए थे ।
असाइमेंट-3 किसे कहते हैं? Cg board assignment-3 का क्या मतलब होता है ?
Assignment को हिंदी में कई नामों से जाना जाता है ।जैसे – सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है।यह असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं ।अगर आप cg board assignment-3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह बहुत ही गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है इससे आप की अंतिम ग्रेड प्रभावित होगी ।cg board assignment 3 Class 10& 12th answer pdf download आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के असाइनमेंट 3 के सभी विषयों के उत्तर देख सकते हैं ।यह असाइनमेंट केवल कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जा रहे हैं ।
Assignment -3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें ? (How to write Assignment-03 in Hindi)
अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें ।अगर आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ।cg board assignment-1 & cg board assignment-02 मैं आपको पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी एक बार मैं आपको बता देता हूं ।
सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर या प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदें ।इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें ।असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं ।
Assignment लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें ?
1)असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
2)लाल पेन का उपयोग ना करें ।
2)अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें ।
4) प्रश्न के अकॉर्डिंग ही उत्तर दें ।
5) सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें ।
असाइमेंट-3 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये ?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल करने में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं ।असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचनाएं दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है ।जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम ,आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है ।यह सभी जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा ।फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं ।असाइनमेंट लिखने के पूरे आप यही भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते ।अगर बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आप का असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है ।कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा ।आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है ।अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा ।ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।
असाइमेंट-03 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी है जिन का विशेष ध्यान रखें ?
1. असाइनमेंट लिखने के पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें |
2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखें और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले दें और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें ।
3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें ।
4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें |
5.असाइनमेंट में अपने उत्तर को पॉइंट वाई पॉइंट लिखें ।
6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो ।मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियों पर विशेष ध्यान दें |
7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर करने का उपयोग ना करें ।
छ.ग. असाइनमेंट 03 कक्षा 10वीं & 12वीं 2021-22 solution all subject download PDF
CG Board जिसका पूरा नाम Chhattisgarh Board of Secondary Education है जिसे हम आम भाषा में सीजी बोर्ड कह देते हैं ।सीजी बोर्ड दसवीं के हिंदी का असाइनमेंट 3 परीक्षा बहुत ही जल्दी आयोजित करने वाला है ।अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के असाइनमेंट 3 का सलूशन { CG Board Assignment 3 Class 10 Solution PDF Download 2021} देख रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर संपूर्ण सलूशन मिल जाएगा ।
प्रश्न-1 डार्विन के सिद्धांत को राजनयिकों ने किस प्रकार दुरुपयोग किया ?क्या दूसरे देशों पर आधिपत्य करने वाले देश ही उन्नति कर सकते हैं ?समझाइए।
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध के समय कई लोग डार्विन के सिद्धांत से प्रभावित थे अर्थात वे सामाजिक डार्विन में विश्वास करते थे अर्थात वे सोचते थे कि योग्यतम राष्ट्र ही बचेगा और उन्नति करेगा। अतः यह विश्वास उत्पन्न हुआ की संघर्ष जीवन का प्राकृतिक नियम है और विकास के लिए आवश्यक है विभिन्न राष्ट्र के लोग अपनी अपनी संस्कृति को उत्कृष्ट समझते थे और कमजोर राष्ट्रों पर शासन करना अपना कर्तव्य मानते थे। इसी बहाने अन्य जातियों पर अपना प्रभाव स्थापित करने की चाहत से मानवता की संभावना कमजोर पड़ने लगी और नरसंहार से लोगों की नैतिक भावना को अधिक ठेस नहीं पहुंचती थी इस प्रकार अर्थिंग के सिद्धांतों का दुरुपयोग हुआ।
प्रश्न-2 प्रथम विश्व युद्ध में सैनिकों की दशा सुधारने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते थे?
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध की घोषणा हेतु हर देश की सरकार व्यापक पैमाने पर सैनिकों की भर्ती में जुट गई। ज्यादातर देशों में युवाओं को जबरदस्ती सेना में भर्ती कराया गया। इसमें ज्यादातर गरीब किसान और मजदूर थे उस समय सैनिकों को कई महीने ठंड और बरसात में टेण्टों में अत्यंत दयनीय स्थानों में रहना पड़ता था साथ ही उन दिनों एंटीबायोटिक दवाओं का अविष्कार नहीं हुआ या जिसके कारण मामूली चोट लगने पर भी अस्वच्छ खाइयों में रहने वाले सैनिक संक्रमण का शिकार हो जाते थे वास्तव में इस समय सैनिकों की दयनीय दशा में सुधार हेतु अनेक आवश्यक कदम उठाना अनिवार्य था। बेहतर भोजन स्वच्छ आवास एवं उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मानवीय व्यवहार सैनिकों की मूलभूत आवश्यकताएं थी जिनमें सुधार करना पहली आवश्यकता थी।
प्रश्न-3 संसद का न्यायिक काम क्या है? इस काम को उच्चतम न्यायालय को न देकर संसद को क्यों दिया गया है?
उत्तर- संसद के न्यायिक कार्य राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति तथा उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने के प्रस्तावों पर विचार करने का कार्य संसद के न्यायिक कार्य के अंतर्गत आता है। न्याय काम को उच्च न्यायालय को ना देकर संसद को इसलिए दिया गया है क्योंकि कानून बनाने में वक्त लगता है दो बार कानूनों पर विचार विमर्श जैसे अपने कानून निर्माण के पहले दोनों सदनों में विचार-विमर्श कर इसे पारित किया जाता है अतः हर कानून पर दो बार चर्चा होती है। इसे जल्दबाजी में या त्रुटिपूर्ण कानून बनाने से बचा जाता है। उच्चतम न्यायालय का काम केवल इन कानूनों पर अपराध के अनुसार न्याय देने का होता है।
प्रश्न-4 भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों की संक्षेप में विवेचना कीजिए।
उत्तर- राष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां:
1- कार्यपालिका संबंधी कार्य एवं शक्तियां-
•महत्वपूर्ण पदों में नियुक्ति, जैसे प्रधानमंत्री, राज्यपाल, महान्यायवादी ,सीएजी
•प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति
2- आपातकालीन शक्तियां एवं कार्य-
•युद्ध या वाह्य आक्रमण या शस्त्र विद्रोह से उत्पन्न आपातकाल की घोषणा
•राज्य में राष्ट्रपति शासन
•वित्तीय आपातकाल की घोषणा
3- सैन्य शक्तियां एवं कार्य-
•तीनों सेनाओं का मुखिया होता है।
•युद्ध और शांति की घोषणा करता है।
4- न्यायिक शक्तियां-
•क्षमादान की शक्ति है।
•सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने की प्रशक्ति
5- वित्तीय शक्तियां एवं कार्य-
•वित्त विधेयक या अनुदान को पूर्व स्वीकृति
•भारत की आकस्मिक निधि
•वित्त आयोग की नियुक्ति
6- विधायी शक्तियां-
•दोनों सदनों के अधिवेशनों की बैठक बुलाता है तथा बैठकों की समाप्ति की घोषणा करता है।
•सांसद की योग्यता का निर्धारण चुनाव आयोग के परामर्श से
•अध्यादेश जारी करने व कानून को स्वीकृति देने की शक्ति
Cg board assignment-3 solution class 10th Social Science
आज के इस लेख में सीजी बोर्ड असाइनमेंट 3 का कक्षा दसवीं Social Science का पूरा solution बताया जाएगा ।cg board assignment 3 answer class 10th social science. छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 3 स्टार्ट हो चुके हैं और अगर आप कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान के असाइनमेंट 3 का सलूशन देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड(Cg Assignment-3) अक्टूबर असाइनमेंट 3 कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान विषय के असाइनमेंट 3 का सलूशन बताया जाएगा । आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान असाइनमेंट -03 के सॉल्यूशन की पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Cg board assignment 3 solution October
हेलो दोस्तों स्वागत एक और नई पोस्ट में ।इस पोस्ट में हम Cg board assignment -3 October month (माह) का solution बताया जाएगा ।हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको October के cg board assignment 3 के सभी विषयों के उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रोवाइड किए जाएंगे ।आप इस वेबसाइट aglase.com की मदद से cg board assignment-3 class 10th & 12th के सभी विषयों के हलऔर उनकी पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको असाइनमेंट -03 October month के कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे ।cg board assignment-3 से पहले आपके assignment -02 & assignment -01 लिए गए थे ।
उत्तर- सन 1951 के बाद गेहूं ,चावल जैसे खाद्यान्नों के उत्पादन में जहां वृद्धि दर्ज की गई हैं ,वही मोटे अनाजों के उत्पादन में कमी आई है इसके प्रमुख कारण निम्नलिखित है-
1- चावल व गेहूं प्रमुख खाद्यान्न फसलें हैं अतः इसके उत्पादन पर अधिक जोर दिया गया।
2- फसल उत्पादन आज एक व्यवसाय बन चुका है, इस कारण किसान उन्हीं फसलों को प्राथमिकता देते हैं जिनमें अधिक लाभ मिल सके।
3- बढ़ती जनसंख्या की खाद्यान आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सरकार ने भी हरित क्रांति के लिए गेहूं व चावल के उत्पादन पर अधिक जोर दिया।
4- मोटे अनाज गरीब लोग उपयोग करते हैं अतः बाजार में इनका उचित मूल्य प्राप्त नहीं होता, और इन्हें उत्पादित करने वालों को लाभ नहीं होता।
5- सरकार द्वारा इन अनाजों के उत्पादन हेतु कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया।
प्रश्न-2 रूस में 1861 से 1940 के बीच किसानों की स्थिति में क्या-क्या परिवर्तन आए?
उत्तर- सन 1863 ई. तक रूस में कृषकों अर्ध दास के रूप में रखा गया था। किसान जमीन से बंधे थे और वे बिना भू स्वामियों की आज्ञा से दूसरे काम धंधे नहीं कर सकते थे या गांव छोड़कर नहीं जा सकते थे। सन 18 सो 61 ईस्वी में जार के घोषणा के बाद किसानों को इस प्रथा से मुक्ति तो मिली मगर तब भी जमीन भू स्वामियों के पास ही थी। और किसान को यह जमीन ऊंचे किराए पर मिलती थी। जार की पहल पर भू स्वामियों ने कुछ जमीन किसानों को दे दी मगर उसके लिए किसानों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। शासन की ओर से यह रकम भू स्वामियों को चुकाई गई और किसानों को इसे किस्तों में पटाना था। जब तक वह ऐसे पता नहीं देते उन्हें गांव छोड़कर जाने की अनुमति नहीं थी। सन 1937 तक कई पीढ़ियां बीतने पर भी किसान यह ऋण चुकाते रहे। कुल मिलाकर 18 सो 61 के सुधारों से भूस्वामि ही लाभान्वित हुए और किसान कानूनी रूप से आजाद तो हुए मगर आर्थिक रूप से और बुरे हालातों में फंस गए। कई किसान उद्योग में मजदूरी करने शहरों में चले गए। और कई किसान जार की सेना में भर्ती हो गए। अक्टूबर क्रांति 1937 के बाद लेनिन ने जमीन संबंधी ऐलान किया जिसमें भू स्वामियों की जमीन का स्पष्टीकरण और किसानों को जमीन वितरण का ऐलान किया गया हर गांव के गरीब किसानों की समितियों को वहां के भू स्वामियों की जमीन को आपस में बांटने का अधिकार दिया गया। 1997 के बाद भू स्वामियों की जमीन किसानों के बीच वितरित होने से अधिकांश कृषक मध्यम दर्जे के किसान बन गए और कुछ बड़े किसान भी थे। लेकिन खेती के तरीके अभी भी पारंपरिक थे। और उत्पादन कम था इस बात को देखते हुए स्टालिन ने कृषि में भारी बदलाव लाने की पहल की इसके तहत किसानों को कहा गया कि वे अपने अपने खेतों को मिलाकर विशाल सामूहिक फार्म बनाएं ताकि बड़े पैमाने में खेती की जा सके। और खेती में मशीनों व अन्य आधुनिक तरीकों का उपयोग किया जा सके छोटे व मध्यम किसान इसके लिए तैयार हो गए ।मगर ज्यादातर बड़े किसान और मध्यम किसानों ने इसका विरोध किया विरोध करने वालों पर जोर जबरदस्ती की गई। और वे लाखों की संख्या में गिरफ्तार किए गए कालापानी भेजे गए या मार दिए गए।
प्रश्न-3 ऋण की सुविधा एक और हमारी आय बढ़ाने में सहायक होती है वहीं दूसरी ओर कर्ज के जाल में फंसा देती है कैसे ?आसपास के उदाहरणों से समझाइए।
उत्तर– ऋण अगर औपचारिक क्षेत्र से लिया गया हो तो वह हमारी आय बढ़ाने में सहायता करता है उदाहरण के लिए हमारे पड़ोसी श्याम ने किराए की दुकान खोलने के लिए बैंक से ₹200000 ऋण लिया। इसके बदले में उसने अपना घर ऋण आधार के रूप में बैंक के पास बंधक बनाया जब श्याम की दुकान 2 महीने बाद अच्छी चलने लगी तो उसने रीढ़ की किस्त 10,000 प्रतिमा देना आरंभ किया धीरे-धीरे उसकी दुकान अच्छी चलने लगी और 3 वर्ष में श्याम ने अपना पूरा ऋण चुका दीया। तथा घर भी छुड़ा लिया। इस प्रकार ऋण ने श्याम की आए बढ़ाने में सहायता की गांव में छोटे-मोटे किसानों के पास औपचारिक क्षेत्र से ऋण प्राप्त करने के लिए साख का अभाव रहता है जिसके कारण उन्हें गांव में ही महाजन से ऋण लेना पड़ता है। इसका ब्याज इतना अधिक होता है कि वह इसको चुका नहीं पाता और उसे दूसरा ऋण लेना पड़ जाता है। इस प्रकार गरीब लोग एक बार कर्ज के जाल में फंसते हैं तो उन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है।
प्रश्न-4 मुद्रा किसे कहते हैं? मुद्रा के लिए मापन का आधार क्यों जरूरी है?
उत्तर- मुद्रा पैसे या धन के उस रूप को कहते हैं जिससे दैनिक जीवन में क्रय और विक्रय होती है। इसमें सिक्के और कागज के नोट दोनों आते हैं। आमतौर से किसी देश में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा उस देश की सरकारी व्यवस्था द्वारा बनाई जाती है। मसलन भारत में रुपया वा पैसा मुद्रा है। मुद्रा के मापन आधार होना जरूरी है क्योंकि मापन के आधार से मुद्रा की कीमत निर्धारित होती है।
असाइमेंट-3 किसे कहते हैं? Cg board assignment-3 का क्या मतलब होता है ?
Assignment को हिंदी में कई नामों से जाना जाता है ।जैसे – सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है।यह असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं ।अगर आप cg board assignment-3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह बहुत ही गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है इससे आप की अंतिम ग्रेड प्रभावित होगी ।cg board assignment 3 Class 10& 12th answer pdf download आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के असाइनमेंट 3 के सभी विषयों के उत्तर देख सकते हैं ।यह असाइनमेंट केवल कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जा रहे हैं ।
Assignment -3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें ? (How to write Assignment-03 in Hindi)
अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें ।अगर आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ।cg board assignment-1 & cg board assignment-02 मैं आपको पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी एक बार मैं आपको बता देता हूं ।
सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर या प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदें ।इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें ।असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं ।
Assignment लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें ?
1)असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
2)लाल पेन का उपयोग ना करें ।
2)अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें ।
4) प्रश्न के अकॉर्डिंग ही उत्तर दें ।
5) सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें ।
असाइमेंट-3 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये ?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल करने में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं ।असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचनाएं दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है ।जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम ,आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है ।यह सभी जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा ।फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं ।असाइनमेंट लिखने के पूरे आप यही भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते ।अगर बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आप का असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है ।कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा ।आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है ।अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा ।ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।
असाइमेंट-03 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी है जिन का विशेष ध्यान रखें ?
1. असाइनमेंट लिखने के पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें |
2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखें और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले दें और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें ।
3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें ।
4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें |
5.असाइनमेंट में अपने उत्तर को पॉइंट वाई पॉइंट लिखें ।
6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो ।मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियों पर विशेष ध्यान दें |
7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर करने का उपयोग ना करें ।
छ.ग. असाइनमेंट 03 कक्षा 10वीं & 12वीं 2021-22 solution all subject download PDF
CG Board जिसका पूरा नाम Chhattisgarh Board of Secondary Education है जिसे हम आम भाषा में सीजी बोर्ड कह देते हैं ।सीजी बोर्ड दसवीं के हिंदी का असाइनमेंट 3 परीक्षा बहुत ही जल्दी आयोजित करने वाला है ।अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के असाइनमेंट 3 का सलूशन { CG Board Assignment 3 Class 10 Solution PDF Download 2021} देख रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर संपूर्ण सलूशन मिल जाएगा ।
प्रश्न-1 डार्विन के सिद्धांत को राजनयिकों ने किस प्रकार दुरुपयोग किया ?क्या दूसरे देशों पर आधिपत्य करने वाले देश ही उन्नति कर सकते हैं ?समझाइए।
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध के समय कई लोग डार्विन के सिद्धांत से प्रभावित थे अर्थात वे सामाजिक डार्विन में विश्वास करते थे अर्थात वे सोचते थे कि योग्यतम राष्ट्र ही बचेगा और उन्नति करेगा। अतः यह विश्वास उत्पन्न हुआ की संघर्ष जीवन का प्राकृतिक नियम है और विकास के लिए आवश्यक है विभिन्न राष्ट्र के लोग अपनी अपनी संस्कृति को उत्कृष्ट समझते थे और कमजोर राष्ट्रों पर शासन करना अपना कर्तव्य मानते थे। इसी बहाने अन्य जातियों पर अपना प्रभाव स्थापित करने की चाहत से मानवता की संभावना कमजोर पड़ने लगी और नरसंहार से लोगों की नैतिक भावना को अधिक ठेस नहीं पहुंचती थी इस प्रकार अर्थिंग के सिद्धांतों का दुरुपयोग हुआ।
प्रश्न-2 प्रथम विश्व युद्ध में सैनिकों की दशा सुधारने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा सकते थे?
उत्तर- प्रथम विश्व युद्ध की घोषणा हेतु हर देश की सरकार व्यापक पैमाने पर सैनिकों की भर्ती में जुट गई। ज्यादातर देशों में युवाओं को जबरदस्ती सेना में भर्ती कराया गया। इसमें ज्यादातर गरीब किसान और मजदूर थे उस समय सैनिकों को कई महीने ठंड और बरसात में टेण्टों में अत्यंत दयनीय स्थानों में रहना पड़ता था साथ ही उन दिनों एंटीबायोटिक दवाओं का अविष्कार नहीं हुआ या जिसके कारण मामूली चोट लगने पर भी अस्वच्छ खाइयों में रहने वाले सैनिक संक्रमण का शिकार हो जाते थे वास्तव में इस समय सैनिकों की दयनीय दशा में सुधार हेतु अनेक आवश्यक कदम उठाना अनिवार्य था। बेहतर भोजन स्वच्छ आवास एवं उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मानवीय व्यवहार सैनिकों की मूलभूत आवश्यकताएं थी जिनमें सुधार करना पहली आवश्यकता थी।
प्रश्न-3 संसद का न्यायिक काम क्या है? इस काम को उच्चतम न्यायालय को न देकर संसद को क्यों दिया गया है?
उत्तर- संसद के न्यायिक कार्य राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति तथा उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने के प्रस्तावों पर विचार करने का कार्य संसद के न्यायिक कार्य के अंतर्गत आता है। न्याय काम को उच्च न्यायालय को ना देकर संसद को इसलिए दिया गया है क्योंकि कानून बनाने में वक्त लगता है दो बार कानूनों पर विचार विमर्श जैसे अपने कानून निर्माण के पहले दोनों सदनों में विचार-विमर्श कर इसे पारित किया जाता है अतः हर कानून पर दो बार चर्चा होती है। इसे जल्दबाजी में या त्रुटिपूर्ण कानून बनाने से बचा जाता है। उच्चतम न्यायालय का काम केवल इन कानूनों पर अपराध के अनुसार न्याय देने का होता है।
प्रश्न-4 भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों की संक्षेप में विवेचना कीजिए।
उत्तर- राष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां:
1- कार्यपालिका संबंधी कार्य एवं शक्तियां-
•महत्वपूर्ण पदों में नियुक्ति, जैसे प्रधानमंत्री, राज्यपाल, महान्यायवादी ,सीएजी
•प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रियों की नियुक्ति
2- आपातकालीन शक्तियां एवं कार्य-
•युद्ध या वाह्य आक्रमण या शस्त्र विद्रोह से उत्पन्न आपातकाल की घोषणा
•राज्य में राष्ट्रपति शासन
•वित्तीय आपातकाल की घोषणा
3- सैन्य शक्तियां एवं कार्य-
•तीनों सेनाओं का मुखिया होता है।
•युद्ध और शांति की घोषणा करता है।
4- न्यायिक शक्तियां-
•क्षमादान की शक्ति है।
•सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने की प्रशक्ति
5- वित्तीय शक्तियां एवं कार्य-
•वित्त विधेयक या अनुदान को पूर्व स्वीकृति
•भारत की आकस्मिक निधि
•वित्त आयोग की नियुक्ति
6- विधायी शक्तियां-
•दोनों सदनों के अधिवेशनों की बैठक बुलाता है तथा बैठकों की समाप्ति की घोषणा करता है।
•सांसद की योग्यता का निर्धारण चुनाव आयोग के परामर्श से
•अध्यादेश जारी करने व कानून को स्वीकृति देने की शक्ति
आज के इस लेख में सीजी बोर्ड असाइनमेंट 3 का कक्षा दसवीं हिंदी का पूरा solution बताया जाएगा ।cg board assignment 3 answer class 10th Hindi. छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 3 स्टार्ट हो चुके हैं और अगर आप कक्षा दसवीं हिंदी के असाइनमेंट 3 का सलूशन देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड अक्टूबर असाइनमेंट 3 कक्षा 10 हिंदी विषय के असाइनमेंट 3 का सलूशन बताया जाएगा । आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं हिंदी असाइनमेंट -03 के सॉल्यूशन की पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Cg board assignment 3 solution October
हेलो दोस्तों स्वागत एक और नई पोस्ट में ।इस पोस्ट में हम Cg board assignment -3 October month (माह) का solution बताया जाएगा ।हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको October के cg board assignment 3 के सभी विषयों के उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रोवाइड किए जाएंगे ।आप इस वेबसाइट aglase.com की मदद से cg board assignment-3 class 10th & 12th के सभी विषयों के हलऔर उनकी पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको असाइनमेंट -03 October month के कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे ।cg board assignment-3 से पहले आपके assignment -02 & assignment -01 लिए गए थे ।
Assignment 3 cg board class 10th science Solution PDF
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर
शैक्षिक सत्र 2021 22 माह अक्टूबर
असाइनमेंट- 03
कक्षा- दसवीं
विषय- विज्ञान
प्रश्न- 1 निम्नलिखित को संक्षेप में लिखिए-
1- अयस्क
2- खनिज
3- धातुमल
4- गालक
उत्तर-
अयस्क- अयस्क – ऐसे खनिज पदार्थ जिनमें धातु की मात्रा अधिक और अशुद्धियां कम होती हैं तथा जिनमें धातुओं का निष्कर्षण कम खर्च में और सुविधाजनक तरीके से किया जाता है इसका कहलाता है।
खनिज- खनिज भूपर्पटी प्राकृति रुप में पाए जाने वाले ठोस कार्बनिक पदार्थ का रासायनिक संगठन निश्चित होता है और इनके भौतिक गुणों का अनुमान लगाया जा सकता है खनिज कहलाते हैं।
धातुमल- सिलिका से क्रिया कर कैलशियम सिलीकेट बनाती है जिसे धातु मल कहते हैं। जो पीघली धातु की ऊपरी सतह पर करता है जिसे आसानी से धातु से पृथक किया जा सकता है।
गालक- गालक या फ्लक्स वह पदार्थ है जो रासायनिक सफाई के लिए प्रवाह को सुगम बनाने के लिए या शोधन के लिए प्रयुक्त होता है एक ही उपयोग में फ्लक्स कई तरह के कार्य कर सकता है उदाहरण के लिए गंधराल का उपयोग टांका लगाने में किया जाता है।
प्रश्न-2 हेमेटाइट से लोहे के निष्कर्षण को निम्नलिखित पदों के आधार पर समझाइए-
उत्तर-
1-अयस्क का सांद्रण
2-ऑक्साइड का धातु में अपचयन
3- वात्या भट्टी का नामांकित चित्र
छत्तीसगढ़ में पाया जाने वाला लोहे का प्रमुख अयस्क हेमेटाइट है जिसका निष्कर्षण निम्न पदों में करते हैं
अयस्क का सांद्रण – अयस्क को को खदानों से प्राप्त करने के पश्चात उसे कोटकर महीन में बदला जाता है।
ऑक्साइड का धातु में अपचयन- 400 डिग्री सेल्सियस से 900 डिग्री सेल्सियस के बीच कोक ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनाता है ।
2C+O2- 2CO
कार्बन मोनोऑक्साइड लोहे के ऑक्साइड को आयरन में अपचयित कर देता है ।
Fe2O3+3CO->2Fe+3CO2
( ) वात्या भट्टी का चित्र –
प्रश्न 3- धातु और अधातु में कोई चार अंतर लिखिए.
उत्तर – धातु और अधातु में अंतर
1-सभी धातुएं चमकीली होती है जबकि अधातु में कोई चमक नहीं होती है.
2-सभी धातुएं ऊष्मा और विद्द्युत की सुचालक होती है जबकि अधातु ऊष्मा एवं विद्द्युत के कुचालक होते हैं.
3-धातु कठोर होती है जबकि अधातु अक्सर भंगुर होते हैं.
4-धातु को जब हथोड़े से पीटा जाता है तो एक प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है जबकि अधातु को जब हथोड़े से पीटा जाता है तो ध्वनि उत्पन्न नहीं होती है.
प्रश्न – 4 जब दो समतल दर्पण एक दूसरे से समकोण पर स्थित हो तो उसके सम्मुख रखी किसी वस्तु के बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या चित्र सहित बनाइये.
प्रश्न -5 (अ) स्नैल का नियम लिखिए.
(ब) एक मछली तालाब की सतह से 7 सेमी. गहराई पर प्रतीत होती है.तो सतह से उसकी वास्तविक गहराई बताइये.
उत्तर –
(अ ) स्नैल का नियम – किसी एकवर्णी प्रकाश की किरण किन्हीं दो माध्यमों के सीमा पृष्ठ पर आपतित होती है जब आपतन कोण की ज्या तथा अपवर्तित कोण की ज्या में एक निश्चित अनुपात होता है, इसे स्नैल का नियम कहते हैं
निश्चित अनुपात ( नियतांक)
(ब) वायु के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक = होता है. अतः वास्तविक गहराई = 4 तथा आभासी गहराई = 3
आभासी गहराई = वास्तविक गहराई
अर्थात जल के भीतर किसी वस्तु को बाहर से देखने पर वह अपनी वास्तविक गहराई की गहराई पर ही
वास्तविक गहराई = आभासी गहराई
असाइमेंट-3 किसे कहते हैं? Cg board assignment-3 का क्या मतलब होता है ?
Assignment को हिंदी में कई नामों से जाना जाता है ।जैसे – सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है।यह असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं ।अगर आप cg board assignment-3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह बहुत ही गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है इससे आप की अंतिम ग्रेड प्रभावित होगी ।cg board assignment 3 Class 10& 12th answer pdf download आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के असाइनमेंट 3 के सभी विषयों के उत्तर देख सकते हैं ।यह असाइनमेंट केवल कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जा रहे हैं ।
Assignment -3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें ? (How to write Assignment-03 in Hindi)
अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें ।अगर आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ।cg board assignment-1 & cg board assignment-02 मैं आपको पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी एक बार मैं आपको बता देता हूं ।
सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर या प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदें ।इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें ।असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं ।
Assignment लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें ?
1)असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
2)लाल पेन का उपयोग ना करें ।
2)अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें ।
4) प्रश्न के अकॉर्डिंग ही उत्तर दें ।
5) सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें ।
असाइमेंट-3 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये ?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल करने में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं ।असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचनाएं दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है ।जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम ,आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है ।यह सभी जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा ।फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं ।असाइनमेंट लिखने के पूरे आप यही भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते ।अगर बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आप का असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है ।कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा ।आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है ।अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा ।ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।
असाइमेंट-03 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी है जिन का विशेष ध्यान रखें ?
1. असाइनमेंट लिखने के पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें |
2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखें और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले दें और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें ।
3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें ।
4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें |
5.असाइनमेंट में अपने उत्तर को पॉइंट वाई पॉइंट लिखें ।
6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो ।मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियों पर विशेष ध्यान दें |
7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर करने का उपयोग ना करें ।
छ.ग. असाइनमेंट 03 कक्षा 10वीं & 12वीं 2021-22 solution all subject download PDF
CG Board जिसका पूरा नाम Chhattisgarh Board of Secondary Education है जिसे हम आम भाषा में सीजी बोर्ड कह देते हैं ।सीजी बोर्ड दसवीं के हिंदी का असाइनमेंट 3 परीक्षा बहुत ही जल्दी आयोजित करने वाला है ।अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के असाइनमेंट 3 का सलूशन { CG Board Assignment 3 Class 10 Solution PDF Download 2021} देख रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर संपूर्ण सलूशन मिल जाएगा ।
प्रिय छात्रों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ साझा करने वाले हैं कक्षा 10वीं विषय विज्ञान असाइनमेंट-3 का संपूर्ण सॉल्यूशन।
छात्रों जैसा कि आप जानते होंगे कि आपके असाइनमेंट हर महीने लिए जाते हैं, तो इस महीने के सितंबर महा (October month) के असाइनमेंट आ चुके हैं इस वेबसाइट पर आपको सभी विषयों का सॉल्यूशन मिल जाएगा इसलिए आपको इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।
प्रश्न-1 आधुनिक आवर्त सारणी में समूह में ऊपर से नीचे जाने पर एवं आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर निम्नलिखित गुणों में किस प्रकार परिवर्तन होता है?
1- आयनन विभव
2- संयोजकता
3- परमाणु आकार
4- विद्युत ऋणात्मकता
उत्तर-
1- आयनन विभव- किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर नाभिकीय आवेश बढ़ता है किंतु परमाणु त्रिज्या घटती है जिसके फलस्वरूप p+ व n° के मध्य आकर्षण बढ़ जाता है। तब वाह्य इलेक्ट्रॉन को निकालने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसलिए किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर आयनन ऊर्जा बढ़ती है।
किसी वर्ग या समूह में ऊपर से नीचे चलने पर आयनन विभव घटता है क्यों?
किसी वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ परमाणु आकार में वृद्धि होती है जिसके फलस्वरूप नाभिक व इलेक्ट्रॉन के मध्य आकर्षण कम हो जाता है अर्थात आयनन ऊर्जा का मान घटने लगता है।
2- तत्वों की संयोजकता- आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर वर्ग 1 से वर्ग 6 तक ऑक्सीजन के सापेक्ष तत्वों की संयोजकता 1 से 7 तक बढ़ती है तथा हाइड्रोजन के सापेक्ष वर्ग 1 से वर्ग 7 तक बढ़ती है फिर घटने लगती है
3- परमाणु आकार- परमाणु आकार से परमाणु त्रिज्या का पता चलता है अतः एक स्वतंत्र परमाणु के केंद्र से उसके सबसे बाहरी की दूरी ही परमाणु के आकार को दर्शाती है वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु आकार का परमाणु क्रमांक बढ़ता है जबकि आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर परमाणु आकार घटता है
4- विद्युत ऋणात्मकता- किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर तत्वों की विद्युत ऋण आत्मकथा नियमित रूप से हैलोजन तक बढ़ती है क्योंकि परमाणु आकार घटता है और नाभिकीय आवेश बढ़ता है
किसी वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता नियमित रूप से घटती है ।क्योंकि वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु क्रमांक बढ़ता है जिससे त्रिज्या का मान भी बढ़ता है।
प्रश्न-2
(1)सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण अवतल, उत्तल अथवा समतल सर्वाधिक उपयुक्त होता है क्यों?
उत्तर- सौर कुकर में समतल दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है क्योंकि यह प्रकाश की सभी किरणों को वांछित स्थान पर परिवर्तित करता है।
(2) सौर पैनल के दो उपयोग लिखिए।
उत्तर-
1- यातायात संकेतों के लिए
2- खनिज तेल के कुएं खोदने के यंत्रों को विद्युत ऊर्जा प्रदान करने के लिए
प्रश्न- 3 मेंडलीफ की आवर्त सारणी की चार उपलब्धियां लिखिए।
उत्तर –
1- नए तत्वों की खोज- मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में कुछ नए अज्ञात तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ दिए थे किंतु इन खाली स्थानों पर आने वाले तत्वों की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
जैसे- गैलियम(Ga), जर्मेनियम(Ge), स्कैडियम(Sc)
2- तत्वों के गुणों के अध्ययन में सहायक- अभी तक ज्ञात है समस्त तत्वों को केवल 7 आवर्त और 9 वर्ग में वर्गीकरण हो जाने से इन तत्वों का अध्ययन सरल हो गया था।
3- परमाणु द्रव्यमान ज्ञात करने में- मेंडलीफ के अनुसार यदि किसी तत्व का तुल्यांकी द्रव्यमान ठीक प्रकार से ज्ञात हो तो उसकी संयोजकता ज्ञात कर परमाणु द्रव्यमान ज्ञात किया जाता है।
4-अनुसंधान में सहायक- मेंडलीफ की आधुनिक आवर्त सारणी समस्त रसायन शास्त्र का सारांश है इसके अवलोकन से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किसी तत्व का दूसरे तत्व के साथ कैसा व्यवहार होगा।
5- परमाणु द्रव्यमान के संशोधन में- मेंडलीफ की आवर्त सारणी में जब तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु द्रव्यमान के आधार पर रखा गया तब कुछ तत्वों के द्रव्यमान बढ़ते हुए क्रम में नहीं थे तब इनके द्रव्यमान में संशोधन कर पुनः स्थान दिया गया।
प्रश्न-4
(अ)आनुवंशिकी का जनक किसे कहते हैं
उत्तर- ग्रेगर जॉन मेंडल को आधुनिक आनुवंशिकी का जनक कहा जाता है।
(ब)
सन्तान
नर मादा
XY XX
X Y X X
XX XX (50% पुत्री) XY XY ( 50% पुत्र )
प्रश्न- 5
(अ) गाय की एक प्रजाति “जेबा “गर्मी में रहने के लिए अनुकूलित है। एक और प्रजाति “साहिवाल” साल भर में लगभग 20000 लीटर दूध देती है। “अंगुर” नामक एक अन्य प्रजाति का शरीर शुदृढ है छत्तीसगढ़ में किसी गाय से ज्यादा दूध प्राप्त करना हो तो इनमें से किन गायों में संकरण करना होगा और क्यों?
उत्तर- छत्तीसगढ़ में किसी गाय से ज्यादा दूध प्राप्त करना हो तो साहिवाल और अंगुस नामक गायों में शंकर कराना होगा क्योंकि साहिवाल गाय जेबा की एक प्रजाति है जो कि 20000 लीटर दूध देती है अंगुस गाय शरीर से सुदृढ़ है।
(ब) मेंडल ने अपने प्रयोग हेतु मटर के पौधे का चुनाव क्यों किया इसके कोई दो प्रमुख कारण लिखिए।
मेंडल द्वारा अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधों का चुनाव किया इसके लिए निम्न तथ्य है-
1- मटर का पौधा 1 वर्षीय है तथा अल्प समय जीवन चक्र होता है।
2- इसके पुष्प द्विलिंगी होते हैं अर्थात नर एवं मादा जननांग एक ही पुष्प में पाए जाते हैं अतः मटर में स्वपरागण होता है।
3- स्वनिषेचन के कारण मटर के पौधे समलिंगी होते हैं अतः पीढ़ी दर पीढ़ी इसके पौधे शुद्ध लक्षण वाले होते हैं।
प्रिय छात्रों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ साझा करने वाले हैं कक्षा 10वीं विषय विज्ञान असाइनमेंट-2 का संपूर्ण सॉल्यूशन।
छात्रों जैसा कि आप जानते होंगे कि आपके असाइनमेंट हर महीने लिए जाते हैं, तो इस महीने के सितंबर महा (September month) के असाइनमेंट आ चुके हैं इस वेबसाइट पर आपको सभी विषयों का सॉल्यूशन मिल जाएगा इसलिए आपको इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021 22 माह सितंबर
असाइनमेंट -2
कक्षा – दसवीं
विषय- विज्ञान
प्रश्न-1 आधुनिक आवर्त सारणी में समूह में ऊपर से नीचे जाने पर एवं आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर निम्नलिखित गुणों में किस प्रकार परिवर्तन होता है?
1- आयनन विभव
2- संयोजकता
3- परमाणु आकार
4- विद्युत ऋणात्मकता
उत्तर-
1- आयनन विभव- किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर नाभिकीय आवेश बढ़ता है किंतु परमाणु त्रिज्या घटती है जिसके फलस्वरूप p+ व n° के मध्य आकर्षण बढ़ जाता है। तब वाह्य इलेक्ट्रॉन को निकालने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसलिए किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर आयनन ऊर्जा बढ़ती है।
किसी वर्ग या समूह में ऊपर से नीचे चलने पर आयनन विभव घटता है क्यों?
किसी वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ परमाणु आकार में वृद्धि होती है जिसके फलस्वरूप नाभिक व इलेक्ट्रॉन के मध्य आकर्षण कम हो जाता है अर्थात आयनन ऊर्जा का मान घटने लगता है।
2- तत्वों की संयोजकता- आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर वर्ग 1 से वर्ग 6 तक ऑक्सीजन के सापेक्ष तत्वों की संयोजकता 1 से 7 तक बढ़ती है तथा हाइड्रोजन के सापेक्ष वर्ग 1 से वर्ग 7 तक बढ़ती है फिर घटने लगती है
3- परमाणु आकार- परमाणु आकार से परमाणु त्रिज्या का पता चलता है अतः एक स्वतंत्र परमाणु के केंद्र से उसके सबसे बाहरी की दूरी ही परमाणु के आकार को दर्शाती है वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु आकार का परमाणु क्रमांक बढ़ता है जबकि आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर परमाणु आकार घटता है
4- विद्युत ऋणात्मकता- किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर तत्वों की विद्युत ऋण आत्मकथा नियमित रूप से हैलोजन तक बढ़ती है क्योंकि परमाणु आकार घटता है और नाभिकीय आवेश बढ़ता है
किसी वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता नियमित रूप से घटती है ।क्योंकि वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु क्रमांक बढ़ता है जिससे त्रिज्या का मान भी बढ़ता है।
प्रश्न-2
(1)सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण अवतल, उत्तल अथवा समतल सर्वाधिक उपयुक्त होता है क्यों?
उत्तर- सौर कुकर में समतल दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है क्योंकि यह प्रकाश की सभी किरणों को वांछित स्थान पर परिवर्तित करता है।
(2) सौर पैनल के दो उपयोग लिखिए।
उत्तर-
1- यातायात संकेतों के लिए
2- खनिज तेल के कुएं खोदने के यंत्रों को विद्युत ऊर्जा प्रदान करने के लिए
प्रश्न- 3 मेंडलीफ की आवर्त सारणी की चार उपलब्धियां लिखिए।
उत्तर –
1- नए तत्वों की खोज- मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में कुछ नए अज्ञात तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ दिए थे किंतु इन खाली स्थानों पर आने वाले तत्वों की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
जैसे- गैलियम(Ga), जर्मेनियम(Ge), स्कैडियम(Sc)
2- तत्वों के गुणों के अध्ययन में सहायक- अभी तक ज्ञात है समस्त तत्वों को केवल 7 आवर्त और 9 वर्ग में वर्गीकरण हो जाने से इन तत्वों का अध्ययन सरल हो गया था।
3- परमाणु द्रव्यमान ज्ञात करने में- मेंडलीफ के अनुसार यदि किसी तत्व का तुल्यांकी द्रव्यमान ठीक प्रकार से ज्ञात हो तो उसकी संयोजकता ज्ञात कर परमाणु द्रव्यमान ज्ञात किया जाता है।
4-अनुसंधान में सहायक- मेंडलीफ की आधुनिक आवर्त सारणी समस्त रसायन शास्त्र का सारांश है इसके अवलोकन से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किसी तत्व का दूसरे तत्व के साथ कैसा व्यवहार होगा।
5- परमाणु द्रव्यमान के संशोधन में- मेंडलीफ की आवर्त सारणी में जब तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु द्रव्यमान के आधार पर रखा गया तब कुछ तत्वों के द्रव्यमान बढ़ते हुए क्रम में नहीं थे तब इनके द्रव्यमान में संशोधन कर पुनः स्थान दिया गया।
प्रश्न-4
(अ)आनुवंशिकी का जनक किसे कहते हैं
उत्तर- ग्रेगर जॉन मेंडल को आधुनिक आनुवंशिकी का जनक कहा जाता है।
(ब)
सन्तान
नर मादा
XY XX
X Y X X
XX XX (50% पुत्री) XY XY ( 50% पुत्र )
प्रश्न- 5
(अ) गाय की एक प्रजाति “जेबा “गर्मी में रहने के लिए अनुकूलित है। एक और प्रजाति “साहिवाल” साल भर में लगभग 20000 लीटर दूध देती है। “अंगुर” नामक एक अन्य प्रजाति का शरीर शुदृढ है छत्तीसगढ़ में किसी गाय से ज्यादा दूध प्राप्त करना हो तो इनमें से किन गायों में संकरण करना होगा और क्यों?
उत्तर- छत्तीसगढ़ में किसी गाय से ज्यादा दूध प्राप्त करना हो तो साहिवाल और अंगुस नामक गायों में शंकर कराना होगा क्योंकि साहिवाल गाय जेबा की एक प्रजाति है जो कि 20000 लीटर दूध देती है अंगुस गाय शरीर से सुदृढ़ है।
(ब) मेंडल ने अपने प्रयोग हेतु मटर के पौधे का चुनाव क्यों किया इसके कोई दो प्रमुख कारण लिखिए।
मेंडल द्वारा अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधों का चुनाव किया इसके लिए निम्न तथ्य है-
1- मटर का पौधा 1 वर्षीय है तथा अल्प समय जीवन चक्र होता है।
2- इसके पुष्प द्विलिंगी होते हैं अर्थात नर एवं मादा जननांग एक ही पुष्प में पाए जाते हैं अतः मटर में स्वपरागण होता है।
3- स्वनिषेचन के कारण मटर के पौधे समलिंगी होते हैं अतः पीढ़ी दर पीढ़ी इसके पौधे शुद्ध लक्षण वाले होते हैं।