Cg board assignment-3 solution class 10th Science
आज के इस लेख में सीजी बोर्ड असाइनमेंट 3 का कक्षा दसवीं हिंदी का पूरा solution बताया जाएगा ।cg board assignment 3 answer class 10th Hindi. छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 3 स्टार्ट हो चुके हैं और अगर आप कक्षा दसवीं हिंदी के असाइनमेंट 3 का सलूशन देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड अक्टूबर असाइनमेंट 3 कक्षा 10 हिंदी विषय के असाइनमेंट 3 का सलूशन बताया जाएगा । आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं हिंदी असाइनमेंट -03 के सॉल्यूशन की पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Cg board assignment 3 solution October
हेलो दोस्तों स्वागत एक और नई पोस्ट में ।इस पोस्ट में हम Cg board assignment -3 October month (माह) का solution बताया जाएगा ।हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको October के cg board assignment 3 के सभी विषयों के उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रोवाइड किए जाएंगे ।आप इस वेबसाइट aglase.com की मदद से cg board assignment-3 class 10th & 12th के सभी विषयों के हलऔर उनकी पीडीएफ भी फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको असाइनमेंट -03 October month के कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे ।cg board assignment-3 से पहले आपके assignment -02 & assignment -01 लिए गए थे ।
Assignment 3 cg board class 10th science Solution PDF
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर
शैक्षिक सत्र 2021 22 माह अक्टूबर
असाइनमेंट- 03
कक्षा- दसवीं
विषय- विज्ञान
प्रश्न- 1 निम्नलिखित को संक्षेप में लिखिए-
1- अयस्क
2- खनिज
3- धातुमल
4- गालक
उत्तर-
अयस्क- अयस्क – ऐसे खनिज पदार्थ जिनमें धातु की मात्रा अधिक और अशुद्धियां कम होती हैं तथा जिनमें धातुओं का निष्कर्षण कम खर्च में और सुविधाजनक तरीके से किया जाता है इसका कहलाता है।
खनिज- खनिज भूपर्पटी प्राकृति रुप में पाए जाने वाले ठोस कार्बनिक पदार्थ का रासायनिक संगठन निश्चित होता है और इनके भौतिक गुणों का अनुमान लगाया जा सकता है खनिज कहलाते हैं।
धातुमल- सिलिका से क्रिया कर कैलशियम सिलीकेट बनाती है जिसे धातु मल कहते हैं। जो पीघली धातु की ऊपरी सतह पर करता है जिसे आसानी से धातु से पृथक किया जा सकता है।
गालक- गालक या फ्लक्स वह पदार्थ है जो रासायनिक सफाई के लिए प्रवाह को सुगम बनाने के लिए या शोधन के लिए प्रयुक्त होता है एक ही उपयोग में फ्लक्स कई तरह के कार्य कर सकता है उदाहरण के लिए गंधराल का उपयोग टांका लगाने में किया जाता है।
प्रश्न-2 हेमेटाइट से लोहे के निष्कर्षण को निम्नलिखित पदों के आधार पर समझाइए-
उत्तर-
1-अयस्क का सांद्रण
2-ऑक्साइड का धातु में अपचयन
3- वात्या भट्टी का नामांकित चित्र
छत्तीसगढ़ में पाया जाने वाला लोहे का प्रमुख अयस्क हेमेटाइट है जिसका निष्कर्षण निम्न पदों में करते हैं
अयस्क का सांद्रण – अयस्क को को खदानों से प्राप्त करने के पश्चात उसे कोटकर महीन में बदला जाता है।
ऑक्साइड का धातु में अपचयन- 400 डिग्री सेल्सियस से 900 डिग्री सेल्सियस के बीच कोक ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनाता है ।
2C+O2- 2CO
कार्बन मोनोऑक्साइड लोहे के ऑक्साइड को आयरन में अपचयित कर देता है ।
Fe2O3+3CO->2Fe+3CO2
( ) वात्या भट्टी का चित्र –
प्रश्न 3- धातु और अधातु में कोई चार अंतर लिखिए.
उत्तर – धातु और अधातु में अंतर
1-सभी धातुएं चमकीली होती है जबकि अधातु में कोई चमक नहीं होती है.
2-सभी धातुएं ऊष्मा और विद्द्युत की सुचालक होती है जबकि अधातु ऊष्मा एवं विद्द्युत के कुचालक होते हैं.
3-धातु कठोर होती है जबकि अधातु अक्सर भंगुर होते हैं.
4-धातु को जब हथोड़े से पीटा जाता है तो एक प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है जबकि अधातु को जब हथोड़े से पीटा जाता है तो ध्वनि उत्पन्न नहीं होती है.
प्रश्न – 4 जब दो समतल दर्पण एक दूसरे से समकोण पर स्थित हो तो उसके सम्मुख रखी किसी वस्तु के बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या चित्र सहित बनाइये.
प्रश्न -5 (अ) स्नैल का नियम लिखिए.
(ब) एक मछली तालाब की सतह से 7 सेमी. गहराई पर प्रतीत होती है.तो सतह से उसकी वास्तविक गहराई बताइये.
उत्तर –
(अ ) स्नैल का नियम – किसी एकवर्णी प्रकाश की किरण किन्हीं दो माध्यमों के सीमा पृष्ठ पर आपतित होती है जब आपतन कोण की ज्या तथा अपवर्तित कोण की ज्या में एक निश्चित अनुपात होता है, इसे स्नैल का नियम कहते हैं
निश्चित अनुपात ( नियतांक)
(ब) वायु के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक = होता है. अतः वास्तविक गहराई = 4 तथा आभासी गहराई = 3
आभासी गहराई = वास्तविक गहराई
अर्थात जल के भीतर किसी वस्तु को बाहर से देखने पर वह अपनी वास्तविक गहराई की गहराई पर ही
वास्तविक गहराई = आभासी गहराई
असाइमेंट-3 किसे कहते हैं? Cg board assignment-3 का क्या मतलब होता है ?
Assignment को हिंदी में कई नामों से जाना जाता है ।जैसे – सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है।यह असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक हैं ।अगर आप cg board assignment-3 को हल्के में ले रहे हैं तो यह बहुत ही गलत है क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला है इससे आप की अंतिम ग्रेड प्रभावित होगी ।cg board assignment 3 Class 10& 12th answer pdf download आप इस वेबसाइट की मदद से कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के असाइनमेंट 3 के सभी विषयों के उत्तर देख सकते हैं ।यह असाइनमेंट केवल कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जा रहे हैं ।
Assignment -3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें ? (How to write Assignment-03 in Hindi)
अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट में अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें ।अगर आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है ।cg board assignment-1 & cg board assignment-02 मैं आपको पता चल ही गया होगा लेकिन फिर भी एक बार मैं आपको बता देता हूं ।
सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर या प्रोजेक्ट पेपर खरीद ले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदें ।इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें ।असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं ।
Assignment लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें ?
1)असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
2)लाल पेन का उपयोग ना करें ।
2)अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें ।
4) प्रश्न के अकॉर्डिंग ही उत्तर दें ।
5) सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंडराइटिंग में लिखें ।
असाइमेंट-3 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये ?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल करने में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं ।असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचनाएं दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है ।जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट कोड, टॉपिक का नाम ,आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है ।यह सभी जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा ।फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं ।असाइनमेंट लिखने के पूरे आप यही भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते ।अगर बोर्ड को यह पता चलता है कि आपने अपना असाइनमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आप का असाइनमेंट निरस्त भी किया जा सकता है ।कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा ।आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है ।अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा ।ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।
असाइमेंट-03 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी है जिन का विशेष ध्यान रखें ?
1. असाइनमेंट लिखने के पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें |
2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखें और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले दें और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें ।
3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें ।
4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें |
5.असाइनमेंट में अपने उत्तर को पॉइंट वाई पॉइंट लिखें ।
6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो ।मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियों पर विशेष ध्यान दें |
7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर करने का उपयोग ना करें ।
छ.ग. असाइनमेंट 03 कक्षा 10वीं & 12वीं 2021-22 solution all subject download PDF
CG Board जिसका पूरा नाम Chhattisgarh Board of Secondary Education है जिसे हम आम भाषा में सीजी बोर्ड कह देते हैं ।सीजी बोर्ड दसवीं के हिंदी का असाइनमेंट 3 परीक्षा बहुत ही जल्दी आयोजित करने वाला है ।अगर आप छत्तीसगढ़ बोर्ड के असाइनमेंट 3 का सलूशन { CG Board Assignment 3 Class 10 Solution PDF Download 2021} देख रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर संपूर्ण सलूशन मिल जाएगा ।
प्रिय छात्रों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ साझा करने वाले हैं कक्षा 10वीं विषय विज्ञान असाइनमेंट-3 का संपूर्ण सॉल्यूशन।
छात्रों जैसा कि आप जानते होंगे कि आपके असाइनमेंट हर महीने लिए जाते हैं, तो इस महीने के सितंबर महा (October month) के असाइनमेंट आ चुके हैं इस वेबसाइट पर आपको सभी विषयों का सॉल्यूशन मिल जाएगा इसलिए आपको इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।
CLASS | Subject | Solution |
Class 10th | Hindi | Click Here |
Class 10th | English | Click Here |
Class 10th | sanskrit | Click Here |
Class 10th | Math | Click Here |
Class 10th | science | Click Here |
Class 10th | Social Science | Click Here |
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021 22 माह अक्टूबर
असाइनमेंट -2
कक्षा – दसवीं
विषय- विज्ञान
प्रश्न-1 आधुनिक आवर्त सारणी में समूह में ऊपर से नीचे जाने पर एवं आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर निम्नलिखित गुणों में किस प्रकार परिवर्तन होता है?
1- आयनन विभव
2- संयोजकता
3- परमाणु आकार
4- विद्युत ऋणात्मकता
उत्तर-
1- आयनन विभव- किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर नाभिकीय आवेश बढ़ता है किंतु परमाणु त्रिज्या घटती है जिसके फलस्वरूप p+ व n° के मध्य आकर्षण बढ़ जाता है। तब वाह्य इलेक्ट्रॉन को निकालने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसलिए किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर आयनन ऊर्जा बढ़ती है।
किसी वर्ग या समूह में ऊपर से नीचे चलने पर आयनन विभव घटता है क्यों?
किसी वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु क्रमांक में वृद्धि के साथ परमाणु आकार में वृद्धि होती है जिसके फलस्वरूप नाभिक व इलेक्ट्रॉन के मध्य आकर्षण कम हो जाता है अर्थात आयनन ऊर्जा का मान घटने लगता है।
2- तत्वों की संयोजकता- आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर वर्ग 1 से वर्ग 6 तक ऑक्सीजन के सापेक्ष तत्वों की संयोजकता 1 से 7 तक बढ़ती है तथा हाइड्रोजन के सापेक्ष वर्ग 1 से वर्ग 7 तक बढ़ती है फिर घटने लगती है
3- परमाणु आकार- परमाणु आकार से परमाणु त्रिज्या का पता चलता है अतः एक स्वतंत्र परमाणु के केंद्र से उसके सबसे बाहरी की दूरी ही परमाणु के आकार को दर्शाती है वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु आकार का परमाणु क्रमांक बढ़ता है जबकि आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर परमाणु आकार घटता है
4- विद्युत ऋणात्मकता- किसी आवर्त में बाएं से दाएं चलने पर तत्वों की विद्युत ऋण आत्मकथा नियमित रूप से हैलोजन तक बढ़ती है क्योंकि परमाणु आकार घटता है और नाभिकीय आवेश बढ़ता है
किसी वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर तत्वों की विद्युत ऋणात्मकता नियमित रूप से घटती है ।क्योंकि वर्ग में ऊपर से नीचे चलने पर परमाणु क्रमांक बढ़ता है जिससे त्रिज्या का मान भी बढ़ता है।
प्रश्न-2
(1)सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण अवतल, उत्तल अथवा समतल सर्वाधिक उपयुक्त होता है क्यों?
उत्तर- सौर कुकर में समतल दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है क्योंकि यह प्रकाश की सभी किरणों को वांछित स्थान पर परिवर्तित करता है।
(2) सौर पैनल के दो उपयोग लिखिए।
उत्तर-
1- यातायात संकेतों के लिए
2- खनिज तेल के कुएं खोदने के यंत्रों को विद्युत ऊर्जा प्रदान करने के लिए
प्रश्न- 3 मेंडलीफ की आवर्त सारणी की चार उपलब्धियां लिखिए।
उत्तर –
1- नए तत्वों की खोज- मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में कुछ नए अज्ञात तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ दिए थे किंतु इन खाली स्थानों पर आने वाले तत्वों की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
जैसे- गैलियम(Ga), जर्मेनियम(Ge), स्कैडियम(Sc)
2- तत्वों के गुणों के अध्ययन में सहायक- अभी तक ज्ञात है समस्त तत्वों को केवल 7 आवर्त और 9 वर्ग में वर्गीकरण हो जाने से इन तत्वों का अध्ययन सरल हो गया था।
3- परमाणु द्रव्यमान ज्ञात करने में- मेंडलीफ के अनुसार यदि किसी तत्व का तुल्यांकी द्रव्यमान ठीक प्रकार से ज्ञात हो तो उसकी संयोजकता ज्ञात कर परमाणु द्रव्यमान ज्ञात किया जाता है।
परमाणु द्रव्यमान(A) = तुल्यांकी द्रव्यमान × संयोजकता
4-अनुसंधान में सहायक- मेंडलीफ की आधुनिक आवर्त सारणी समस्त रसायन शास्त्र का सारांश है इसके अवलोकन से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किसी तत्व का दूसरे तत्व के साथ कैसा व्यवहार होगा।
5- परमाणु द्रव्यमान के संशोधन में- मेंडलीफ की आवर्त सारणी में जब तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु द्रव्यमान के आधार पर रखा गया तब कुछ तत्वों के द्रव्यमान बढ़ते हुए क्रम में नहीं थे तब इनके द्रव्यमान में संशोधन कर पुनः स्थान दिया गया।
प्रश्न-4
(अ)आनुवंशिकी का जनक किसे कहते हैं
उत्तर- ग्रेगर जॉन मेंडल को आधुनिक आनुवंशिकी का जनक कहा जाता है।
(ब)
सन्तान
नर मादा
XY XX
X Y X X
XX XX (50% पुत्री) XY XY ( 50% पुत्र )
प्रश्न- 5
(अ) गाय की एक प्रजाति “जेबा “गर्मी में रहने के लिए अनुकूलित है। एक और प्रजाति “साहिवाल” साल भर में लगभग 20000 लीटर दूध देती है। “अंगुर” नामक एक अन्य प्रजाति का शरीर शुदृढ है छत्तीसगढ़ में किसी गाय से ज्यादा दूध प्राप्त करना हो तो इनमें से किन गायों में संकरण करना होगा और क्यों?
उत्तर- छत्तीसगढ़ में किसी गाय से ज्यादा दूध प्राप्त करना हो तो साहिवाल और अंगुस नामक गायों में शंकर कराना होगा क्योंकि साहिवाल गाय जेबा की एक प्रजाति है जो कि 20000 लीटर दूध देती है अंगुस गाय शरीर से सुदृढ़ है।
(ब) मेंडल ने अपने प्रयोग हेतु मटर के पौधे का चुनाव क्यों किया इसके कोई दो प्रमुख कारण लिखिए।
मेंडल द्वारा अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधों का चुनाव किया इसके लिए निम्न तथ्य है-
1- मटर का पौधा 1 वर्षीय है तथा अल्प समय जीवन चक्र होता है।
2- इसके पुष्प द्विलिंगी होते हैं अर्थात नर एवं मादा जननांग एक ही पुष्प में पाए जाते हैं अतः मटर में स्वपरागण होता है।
3- स्वनिषेचन के कारण मटर के पौधे समलिंगी होते हैं अतः पीढ़ी दर पीढ़ी इसके पौधे शुद्ध लक्षण वाले होते हैं।