Mp Board Class 11th half yearly paper solution 2021 {download) | अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 11 फुल सॉल्यूशन एमपी बोर्ड 2021

Mp Board Class 11th half yearly paper solution 2021 {download) | अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 11 फुल सॉल्यूशन एमपी बोर्ड 2021

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जो आपके अर्धवार्षिक एग्जाम दिए जा रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको कक्षा 11 के अर्धवार्षिक पेपर के सभी subject का solution provide किया जाएगा । अगर आप कक्षा 11 half yearly paper का solution देखना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।इस पोस्ट में आपको महत्वपूर्ण प्रश्न दिए जाएंगे और साथ ही में आपको मॉडल पेपर भी दिया जाएगा ।यह मॉडल पेपर आपके फाइनल एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है । Class 11th half yearly paper solution all subject download PDF

Mp board half yearly syllabus 2021{download PDF}

Mp board द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस से जारी कर दिया गया है और अगर आपने अभी तक सिलेबस नहीं देखा तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके सिलेबस देख सकते हैं ।अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आपको सिलेबस के अकॉर्डिंग ही पढ़ाई करनी पड़ेगी ।इसके लिए यह आवश्यक है कि आप एक बार सिलेबस को अच्छी तरीके से देख ले और उसके बाद ही अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएं ।अर्धवार्षिक की परीक्षा आपकी ओपन बुक पद्धति से नहीं ली जाएगी ।यह परीक्षा पुरानी पद्धति यानी कि ऑफलाइन पद्धति पर ही ली जाएगी जैसे कि आप की त्रिमासिक परीक्षा हुई थी ।एमपी बोर्ड कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं के अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर में शुरू होने जा रही है ।

Mp board half yearly time table 2021{download} | अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

मध्यप्रदेश की हाफ इयरली परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी ।मध्य प्रदेश के कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को टाइम टेबल का इंतजार है ।हाफ इयरली एग्जाम की तैयारी के लिए अभी विद्यार्थियों के पास काफी समय है ।अगर आप आधे वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो अपनी सिलेबस के अकॉर्डिंग पढ़ाई को जारी रखें क्योंकि टाइम टेबल आने के बाद आपको ज्यादा समय नहीं मिलेगा ।अर्धवार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे लिंक मिल जाएगी ।

Download half yearly time table 2021

Coming soon

Mp board class 11th half yearly paper solution

मध्यप्रदेश में अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर महीने में श्री जाएंगे और सभी विद्यार्थी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं ।अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए इंपोर्टेंट क्वेश्चन आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे ।एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर सलूशन क्लास 11th को डाउनलोड करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

Mp board class 11th economics half yearly paper solution

प्रश्न 1 बहुविकल्पीय प्रश्न

1.हमारी आवश्यकताएं असीमित हैं परंतु इन्हें पूरा करने वाली वस्तुओं के उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले संसाधन… एवं दुर्लभ हैं-
उत्तर- सिमित

2-संसाधनों के प्रयोग…. संभव होते हैं-
उत्तर- वैकल्पिक

3- अपनी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए उपभोक्ताओं द्वारा वस्तुओं का क्रय कहलाता है –
उत्तर-उपयोग

4- उत्पादकों द्वारा बाजार में बेचने के लिए वस्तुओं का विनिर्माण कहलाता है –
उत्तर-उत्पादन

5- …… आंकड़े व्यक्ति द्वारा स्वयं एकत्र की गई सूचनाओं पर निर्भर होते हैं –
उत्तर- प्राथमिक

प्रश्न-2 निम्नलिखित प्रश्नों में से कोई तीन प्रश्न हल कीजिए।

(अ)सांख्यिकी किसे कहते हैं
उत्तर-
सांख्यिकी गणित की भाषा का है जिसमें आंकड़ों का संग्रहण प्रदर्शक, वर्गीकरण और उसके गुणों का आकलन का अध्ययन किया जाता है। सांख्यिकी एक गणितीय विज्ञान है।

(ब) उपभोक्ता किसे कहते हैं
उत्तर-
उपभोक्ता वे व्यक्ति है जो वस्तु अथवा सेवाओं को अपने अथवा अपनी ओर से अन्य के प्रयोग अथवा उपयोग के लिए खरीदता है।

(स) उत्पादक कौन होते हैं
उत्तर-
उत्पादन के अंतर्गत उन सभी वस्तुओं एवं सेवाओं को सम्मिलित किया जाता है जिनके अंतर्गत ना केवल उत्पाद पदार्थ सम्मिलित होते हैं बल्कि सेवा उद्योगों में व्यक्ति भी सम्मिलित होते हैं।

(द) अर्थशास्त्र के प्रमुख विभागों के नाम लिखिए
उत्तर-

(इ) प्राथमिक समक किसे कहते हैं
उत्तर-


प्रश्न 3 निम्नलिखित प्रश्नों में से कोई तीन प्रश्न हल कीजिए
(अ) समंक या आंकड़े किसे कहते हैं
उत्तर-

(ब) द्वितीयक समंक का अर्थ लिखिए
उत्तर-
दतिया क्षमा कैसे समको को कहा जाता है जिन्हें पूर्व में ही किन्हीं व्यक्तियों संस्थाओं या अनुसंधानकर्ताओं द्वारा एकत्र किया जा चुका है। लेकिन कोई नया अनुसंधानकर्ता इन्हीं आंकड़ों का इस्तेमाल अपने अनुसंधान में करता है, यानी कि उसके लिए यह समंक द्वितीयक समंक कहलाते हैं।

(स) सांख्यिकी के कोई तीन कारण लिखिए
उत्तर-
1- तथ्यों की तुलना करना- तुलना के कार्यों द्वारा समको के सापेक्ष महत्व को प्रस्तुत करने में सहायता मिलती है।

2- व्यक्तिगत अनुभव ज्ञान में वृद्धि – सांख्यिकी के अध्ययन व प्रयोग से व्यक्ति के ज्ञान और अनुभव में वृद्धि होती है। विचारों में स्पष्टता और निश्चितता मिलती है।

3- नीतियों के निर्धारण में सहायता – सांख्यिकी विभिन्न क्षेत्रों में नीतियां निर्धारित करने में पथ प्रदर्शन का काम करती है।

(द) प्रश्नावली के कोई तीन गुण लिखिए
उत्तर-
प्रश्नावली में निम्नलिखित गुण होते हैं –
1-प्रश्नावली में दिए गए दिशा-निर्देश स्पष्ट एवं पूर्ण होते हैं।
2-प्रश्न की शब्दावली स्पष्ट एवं सरल होती है।
3-प्रश्नावली के प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते हैं।

(इ) वैयािक्तक साक्षात्कार का अर्थ स्पष्ट कीजिए
उत्तर-

Leave a Comment