स्कैनर क्या है? स्कैनर के प्रकार What is Scanner? Types of Scanner)
Scanner-स्कैनर इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में सूचनाओं को डायरेक्टली इनपुट कराने के लिए किया जाता है ।किसी पेपर पास सेंड किए हुए टैक्स फोटो तथा अन्य सामग्री को पढ़कर उसे कंप्यूटर पर एक इमेज के रूप में स्थानांतरित कर देता हैं ।यह पेपर पर लिखे हुए टैक्स तथा अन्य किसी भी सामग्री को डिजिटल रूप में परिवर्तित कर देता है ।स्केनर के प्रयोग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इनमें यूजर को इंफॉर्मेशन टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती है । इसके दो प्रकार के होते हैं
1-MICR ( magnetic link character recognisation ) -MICR बैंकिंग में अधिक उपयोग होता है ।बैंक में अधिक संख्या में चेक जांचने में इनका प्रयोग होता है ।MICR तकनीक में चेक पर विशेष चुंबकीय स्हीयी द्वारा कैरेक्टर छापे जाते हैं ।MICR डिलीट चैट पर छपे कैरेक्टर को चुंबकीय कॉइल के संवेदन से पड़ता है ।प्रकाशी विदेशी कोई प्रकाश कैरेक्टर पर नहीं डाला जाता है ।
2 -optical scanner-इसमें प्रकाश जी बिजी से प्रकाश का रजिस्टर पर डाला जाता है इसके उदाहरण OCR , OMR, OBR है।
OCR Full Form in Hindi/OCR Kya hai
ओसीआर एक ऐसी तकनीक है जोकी किसी भी डिजिटल इमेज के अंदर टेक्स्ट को पहचानती है। यह आमतौर पर स्कैन किए गए दस्तावेज़ों और इमेज में से टेक्स्ट को पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है।
OCR सॉफ़्टवेयर का उपयोग किसी भी कागज दस्तावेज़, या किसी इमेज को पाठ के साथ एक सुलभ इलेक्ट्रॉनिक संस्करण में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
OMR Full Form in Hindi ओएमआर क्या है
OMR Full Form optical mark reader
एम आर का प्रयोग किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जांचने के लिए किया जाता है ।इन परीक्षाओं में प्रश्न पत्र में वैकल्पिक ऑप्शन होते हैं और विद्यार्थी चार या पांच विकल्पों में से एक उत्तर छोड़ कर अपनी उत्तर पुस्तिका में भरना होता है ।
इसमें चयनित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परावर्तित प्रकाश को जांचा जाता है जहां चिन्ह उपस्थित होगा कागज के उस भाग से परावर्तित प्रकाश की तीव्रता कम होगी ।यह तकनीक केवल छपे हुए कार्ड या फार्म पर निश्चित स्थानों पर बने बॉक्स और पेंसिल से भरे बॉक्सो को ही जाँचती है ।ओएमआर की गति धीमी होती है ।
OBR Full Form in Hindi /OBR क्या है
OBR फुल फॉर्म ऑप्टिकल बारकोड रीडर ( optical barcode reader ) होता है ।
OBR का मुख्य कार्य वर्टिकल वालों को जो कि अलग-अलग डाटा के लिए निश्चित होते हैं,स्कैन करना होता है ।का प्रयोग किताबों के पीछे Bars तथा विभिन्न उत्पादों के पीछे छपे bars पढ़ने में होता है ।बारकोड प्रोडक्ट की कॉस्ट तथा उससे संबंधित दूसरी इंफॉर्मेशन को संकलित रखता है ।
OBR में मॉडल आते हैं -1- flatbed 2- Handheld
।