MICR,OCR,OMR,OBR , Touch screen Full Form/kya hoti hai

एमआईसीआर क्या होता है,क्‍या होता है एमआईसीआर – What is MICR in Hindi

MICR ( magnetic link character recognisation ) -MICR बैंकिंग में अधिक उपयोग होता है ।बैंक में अधिक संख्या में चेक जांचने में इनका प्रयोग होता है ।MICR तकनीक में चेक पर विशेष चुंबकीय स्हीयी द्वारा कैरेक्टर छापे जाते हैं ।MICR डिलीट चैट पर छपे कैरेक्टर को चुंबकीय कॉइल के संवेदन से पड़ता है ।प्रकाशी विदेशी कोई प्रकाश कैरेक्टर पर नहीं डाला जाता है ।

OCR Full Form in Hindi/OCR Kya hai

ओसीआर एक ऐसी तकनीक है जोकी किसी भी डिजिटल इमेज के अंदर टेक्स्ट को पहचानती है। यह आमतौर पर स्कैन किए गए दस्तावेज़ों और इमेज में से टेक्स्ट को पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है।

OCR सॉफ़्टवेयर का उपयोग किसी भी कागज दस्तावेज़, या किसी इमेज को पाठ के साथ एक सुलभ इलेक्ट्रॉनिक संस्करण में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

OMR Full Form in Hindi ओएमआर क्या है

OMR Full Form optical mark reader

एम आर का प्रयोग किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जांचने के लिए किया जाता है ।इन परीक्षाओं में प्रश्न पत्र में वैकल्पिक ऑप्शन होते हैं और विद्यार्थी चार या पांच विकल्पों में से एक उत्तर छोड़ कर अपनी उत्तर पुस्तिका में भरना होता है ।

इसमें चयनित कागज पर प्रकाश डाला जाता है और परावर्तित प्रकाश को जांचा जाता है जहां चिन्ह उपस्थित होगा कागज के उस भाग से परावर्तित प्रकाश की तीव्रता कम होगी ।यह तकनीक केवल छपे हुए कार्ड या फार्म पर निश्चित स्थानों पर बने बॉक्स और पेंसिल से भरे बॉक्सो को ही जाँचती है ।ओएमआर की गति धीमी होती है ।

OBR Full Form in Hindi /OBR क्या है

OBR फुल फॉर्म ऑप्टिकल बारकोड रीडर ( optical barcode reader ) होता है ।

OBR का मुख्य कार्य वर्टिकल वालों को जो कि अलग-अलग डाटा के लिए निश्चित होते हैं,स्कैन करना होता है ।का प्रयोग किताबों के पीछे Bars तथा विभिन्न उत्पादों के पीछे छपे bars पढ़ने में होता है ।बारकोड प्रोडक्ट की कॉस्ट तथा उससे संबंधित दूसरी इंफॉर्मेशन को संकलित रखता है ।

OBR में मॉडल आते हैं -1- flatbed 2- Handheld

टच स्क्रीन क्या होती है?

टच स्क्रीन का प्रयोग आजकल बैंक में एटीएम मशीन में लाइब्रेरी की कैटलॉग फाइल ढूंढने के लिए तथा मोबाइल फोन आदी में होता है ।सारे टच टर्मिनल मैं एक सेंसिटिव स्क्रीन होती है जो बहुत सारे बिंदुओं से मिलकर बनती है जिन्हें टचपॉइंट कहते हैं ।इस सेंसिटिव स्किन के अलावा टर्मिनल में एक साथ एक कीबोर्ड भी होता है जो डाटा को इनपुट कराने की अनुमति प्रदान करता है ।जब यूजर अंगुलियों से स्क्रीन को छूता है तो वह टचपॉइंट को छूकर इनपुट करता है ।इस तरह का एयरपोर्ट साधारणतया उन व्यक्तियों के लिए उपयोगी होता है जिन्हें कंप्यूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है ।

Leave a Comment