85 प्रतिशत पर ही देंगे 12वीं पास को लैपटॉप के लिए 25 हजार रु.

  • मुख्यमंत्री की घोषणा को स्कूल शिक्षा विभाग ने किया नजर अंदाज सिर्फ 50 हजार विद्यार्थियों को ही मिल पाएगा फायदा

Mp Leptop yojna 2022

माध्यममिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले पास मेघावी छात्र-छात्राओं को सरकार लैपटॉप देने की तैयारी में जुट गई है। बावजूद इसके स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को नजर अंदाज कर दिया है। क्योंकि सभी वर्ग के प्रतिभावन विद्यार्थियों द्वारा 75 के बजाय 85 प्रतिशत अंक लाने वालों को ही यह लाभ देने की तैयारी है।

बता दें कि प्रतिभा प्रोत्साहन को वर्गों में बांटने के कारण 2018 में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी भी 75 प्रतिशत अंक पर लैपटाप के लिए राशि की मांग करने लगे। इसको देखते हुए एक आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा भी की। बावजूद इसके स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर अमल की जरूरत नहीं समझी। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त अभय वर्मा और संचालक केके द्विवेदी से भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई उत्तर सामने नहीं आया। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर वर्ष 2009

शुरू इस योजना के तहत 85 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को राशि दी जाती थी। बाद में इसे सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 85 और एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत कर दिया गया। बावजूद इसके पिछले साल 2021 में मेरिट नहीं बनने के कारण किसी विद्यार्थी को लैपटाप के लिए राशि नहीं दी गई। इस साल विभाग द्वारा बारहवीं 85 फीसद अंक वालों को ही लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये देने की तैयारी की जा रही है।

50 हजार को ही मिल पाएगा लाभ

बारहवीं का परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। बारहवीं में 6 लाख 97 हजार 880 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 6 लाख 29 हजार 381 नियमित और 68 हजार 699 प्रायवेट विद्यार्थी थे। नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा। इसमें 69.94 फीसद छात्र और 75.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। बारहवीं में 85 फीसद अंक करीब 45 हजार • विद्यार्थियों को मिले है। इन विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि देने की तैयारी शुरू हो गई है।

Leave a Comment