Mp Board New Blueprint 2021:
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवी से कक्षा बारहवीं तक सभी छात्रों का ब्लूप्रिंट जारी कर दिया गया था ।इस New Blueprint को आप इस वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे ।ब्लूप्रिंट आने के बाद एक बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ब्लू प्रिंट में कुछ बदलाव किए ।यह बदलाव किस कक्षा के लिए किए गए हैं यह जानना छात्रों के लिए बेहद जरूरी है ।यहां आपको नीचे एमपी बोर्ड के द्वारा जारी किए गए दोनों ब्लूप्रिंट की पीडीएफ नीचे दी गई है ।
MP blueprint download 2021-23
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए इस नए blueprint में केवल कक्षा 11वीं और कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए बदलाव किए गए हैं ।यह ब्लूप्रिंट किस सब्जेक्ट के लिए दिया गया है ।किस सब्जेक्ट में बदलाव किए गए हैं यह आपको नीचे बताया गया है ।आपको बता दें कि कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा बारहवीं के ब्लूप्रिंट में हिंदी सब्जेक्ट के ब्लूप्रिंट में बदलाव किया गया है ।इसकी पीडीएफ आप नीचे डाउनलोड कर पाएंगे ‘
All subject Blueprint (पुराना ब्लूप्रिंट )