JAC Board ने कक्षा 12वी के मोडल पेपर की जारी कर दिया है।जैक द्वारा जारी किए गए मॉडल प्रश्न पत्र (Model Question) को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो या मॉडल प्रश्न पत्र परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं और अगर आप इसे हल करके अपने परीक्षा में जाते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा सहायता मिलेगा और इस मॉडल प्रश्न पत्र से विद्यार्थी या समझ पाते हैं कि बोर्ड की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे.
झारखण्ड बोर्ड की परीक्षा कैसे होगी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची की तरफ से कक्षा आठ में से लेकर कक्षा 12वीं तक की परीक्षाएं 2 Tarm में ले जाएंगेपरीक्षा(1st Term Exam) कक्षा 12वीं की 1 दिसंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच में ली जाएगी वहीं दूसरी परीक्षा(2nd Term Exam 2022) 10 मार्च से 25 मार्च 2022 के बीच में ली जाएगी।
इस बार कक्षा 12वीं का बोर्ड परीक्षा दो बार ली जाएगा । जिसमें First बार की परीक्षा जो 1 दिसंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच में ली जाएगी उसमें सिर्फ और सिर्फ एमसीक्यू(MCQ) यानी कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस (Multiple Choice Questions) रहेंगे जिसमें केवल एक एक नंबर के Question पूछे जाएंगे और वह ओएमआर(OMR) पर बनाना होगा वहीं दूसरी परीक्षा जो होगी जो कि 10 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 के बीच में ली जाएगी उस परीक्षा में लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी यानी कि उसमें विद्यार्थियों को लिखना होगा मतलब कि आपको शॉर्ट टाइप(Short Type Questions) लोंग टाइप(Long Type Question) के प्रश्न पूछे जाएंगे
Note- दूसरी परीक्षा ओएमआर पर नहीं होगी ।