मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवी और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं । बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वी और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न बैंक जारी की गई थी । विद्यार्थियों से भी लगातार यही कहा जा रहा था कि बोर्ड का पेपर प्रश्न बैंक से ही बनाया जाएगा लेकिन जब पेपर आए तो वार्षिक परीक्षा में केवल 10% प्रश्न प्रश्न बैंक से पूछे गए । बोर्ड एग्जाम में प्रश्न बैंक से प्रश्न ना आने पर विद्यार्थियों ने की नारेबाजी , विद्यार्थियों ने परीक्षा में बोनस अंक की मांग की । प्रश्न बैंक की तैयारी सभी स्कूलों में भी कराई जा रही थी लेकिन प्रश्न बैंक से बहुत ही कम प्रश्न पूछे गए जिससे छात्र बहुत निराश हुए । बोर्ड परीक्षा में प्रश्न बैंक से प्रश्न ना आने पर नाराज विद्यार्थियों ने ने जमकर हंगामा किया । सेंधवा के विद्यार्थी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विधायक कार्यालय पहुंचे ।
प्रश्न बैंक से कितने प्रश्न आयेगे
प्रश्न बैंक से तैयारी करें या नहीं प्रश्न बैंक से कितने प्रश्न आएंगे इसकी जानकारी हमने पहले ही दे दी थी । प्रश्न बैंक को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विमर्श पोर्टल पर जारी किया गया था और यह बताया गया था कि प्रश्न बैंक को अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है । प्रश्न बैंक को लेकर हमने पहले ही बताया था कि आप अपनी तैयारी प्रश्न बैंक से कर सकते हैं लेकिन आप को पूर्ण रूप से प्रश्न बैंक पर निर्भर नहीं रहना है । प्रश्न बैंक के साथ-साथ आपको अपनी सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करनी होगी । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के अभी तक जितने भी पेपर हुए हैं उनमें प्रश्न बैंक से बहुत ही कम मात्रा में प्रश्न पूछे गए हैं ।
अब प्रश्न बैंक को पढे या नहीं
- PGDCA 1st Sem Question paper makhanlal chaturvedi university {Download pdf}
- DCA second semester 2023 internet and e-commerce ke important questions answers
- विजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
- सरकार ने गूगल ऐप पर और अन्य भुगतान ऐप पर लगाया टैक्स
- Mp Board class 7th Science varshik paper 2023
विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा यही सवाल है कि अब प्रश्न बैंक की तैयारी करें या ना करें । इस सवाल का जवाब आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगा क्योंकि हो सकता है आगे आने वाले पेपर में प्रश्न आपके अपने बैंक से पूछ लिए जाएं । इसलिए आप अपने सिलेबस के अनुसार पढ़ाई को जारी रखें और साथ ही साथ प्रश्न बैंक में दिए गए प्रश्नों को भी पढ़ें । प्रश्न बैंक को लेकर आपकी क्या राय है आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं ।