compiler kya hota hai in hindi

compiler kya hota hai in hindi(कंपाइलर्स क्या होता है )दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कंपाइलर क्या होता है इसके उपयोग क्या होते हैं ।

कंपाइलर्स क्या होता है

कंपाइलर का मुख्य कार्य हमारे द्वारा प्रविष्ट किए गए डाटा को मशीनी कोर्ट में परिवर्तित करना होता है क्योंकि कंप्यूटर की एक अपनी भाषा होती है कंप्यूटर हमारे द्वारा लिखी गई भाषा को समझ नहीं पाता है ,इसलिए कंपाइलर के द्वारा यह कार्य पूरा होता है। कंपाइलर है यह कार्य 0 और 1 के रूप में करता है ।उदाहरण के रूप में आप समझ सकते हैं कि जब हम किसी व्यक्ति से कोई जानकारी अथवा बात करना चाहते हैं और उसकी बातें हम समझ नहीं पाते हैं तो हमें द्विभाषायी व्यक्ति की जरूरत पड़ती है।द्विभाषायी व्यक्ति भाषा समझ कर हमें उसकी पूर्ण रूप से जानकारी देता है। यही कार्य कंपाइलर कंप्यूटर में हमारे लिए करता है। कंपाइलर की सहायता से ही हम उच्च स्तरीय भाषा में लिखे गए प्रोग्रामों को मशीनी भाषा में बदल सकते हैं। कंपाइलर एक ही साथ पूरे प्रोग्राम को मशीनी भाषा में बदलता है ।

Interpreters क्या होता है ?

Leave a Comment