Class 10th Science Trimasik paper 2022-Cg Board

Cg Board Trimasik paper 2022 download: आज की इस पोस्ट में हम आपको cg Board class 10th विज्ञान के लिए मॉडल पेपर बताने वाले है।

Class 10th Science Trimasik paper 2022

छत्तीसगढ़ बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा पेपर 2022-23

कक्षा- 10
Class-10th

विषय : विज्ञान

Subject: Science

समय: 3 घण्टे ] [ पूर्णांक 75



नोट: सभी प्रश्न हल कीजिए।

Note : Attempt all questions.

निर्देश

प्रश्न क्रमांक 1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। इसमें खण्ड (अ), खण्ड (ब) एवं खण्ड (स) शामिल हैं। प्रत्येक खण्ड में 5 प्रश्न हैं तथा हर प्रश्न पर 1 अंक आबंटित है। दृष्टि बाधित विद्यार्थी प्रश्न के साथ दिए गए निर्देशों का भी पालन करें।

Instruction :

Question No. 1 is objective type question. It consists of Section (A), Section (B) and Section (C). Each section has 5 questions of 1 mark each.

Visually impaired students follow the instructions as given with the questions.

प्रश्न-1

(खण्ड-अ) सही विकल्प चुनकर लिखिए:[1×5=5]

(Section-A) Choose and write the correct option :

(i) मानव निर्मित पारिस्थितिक तंत्र है :

(अ) वन

(ब) तालाब

(स) मछली घर

(द) झील

Human-made ecosystem is:

(b) Pond

(a) Forest

(c) Aquarium

(d) Lake

(ii) प्रकृति के वरणवाद का सिद्धांत दिया।

(अ) लेमार्क ने

(ब) डार्विन ने

(स) वीजमेन ने

(द) डे व्रीस ने

The theory of natural selection was given by:

(a) Lamarck

(b) Darwin

(c)Weismann

(d) de Vries

(iii)साबुन ज्ञाग उत्पन्न करते हैं:

(अ) मृदु जल में

(ब) कठोर जल में

(स) नदियों के जल में

(द) उपर्युक्त सभी में

Soap produces lather with:

(a)soft water

(b)hard water

(c)river water

(d)All of the above

(iv) ऑक्साइड का जलीय विलयन अम्लीय होता है :

(अ) Nago

(ब) MgO

(स) CO2

(द) HO

Aqueous solution of oxides is acidic :

(a) Nay O

(b) MgO

(c) CO2

(d) H₂O

(v) समतल दर्पण को 20 कोण से घुमाने पर परावर्तित किरण कितने कोण से घूम जाती है ?

(37) 20

(ब) 30

(स) 40

(द) 0

Turning the plane mirror by 20 angle, the reflected ray turns by

what angle?

(a) 28

(b) 30

(c) 48

(d) 8

यह भी पढ़िए।

Class 10th Social Science Trimasik paper download -Cg Board

Class 10th Math Trimasik Paper 2022 download -Cg Board


Class 10th hindi Trimasik paper 2022 download -Cg Board

Class 10th English Trimasik paper 2022 download -Cg Board

Class 10th Science Trimasik paper 2022 Download -Cg Board



प्रश्न-1

(खण्ड-ब) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :[1×5=5]

(Section-B) Fill in the blanks:

(i)……… की प्रकृति अम्लीय क्षारीय या उदासीन होती है।

The nature of ……is acidic, alkaline or neutral.

(ii) अधिक सक्रिय धातु द्वारा कम सक्रीय धातु को उसके लवण के विलयन से हटाने की क्रिया……… कहलाती है।

The process of removing of a less reactive metal by more reactive metal from the salt solution is called………

(iii) ………..के कारण ऊष्मा का स्थानांतरण होता है।

Due to……… heat is transferred.

(iv) प्रकाश का किसी सतह से टकराकर उसी माध्यम में वापस लौट आना प्रकाश का ………कहलाता है।

Light strikes on any surface and comes back in same medium is called…….of light

(v) मेरुरज्जू …….. क्रिया के लिए उत्तरदायी होते हैं।

Spinal cord is responsible for……. action.

प्रश्न-1(खण्ड-स) उचित सम्बन्ध जोड़िए:[1×5=5]

(क) (ख)

(i) सभी पौधे – (a) ऊष्माक्षेपी

(ii) अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का उत्सर्जन होता है- (b) मेथेन

(iii) बायोगैस का मुख्य घटक – (c) उत्पादक

(iv) एक दूसरे को कभी नहीं काटती – (d) गैस्केट में

(v) टेफ्लॉन – (e) दो चुम्बकीय बल रेखाएँ

निर्देश

प्रश्न क्रमांक 2 से 6 तक अतिलघुउत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित हैं ( प्रत्येक उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 30 शब्द है)

Instruction:

Question Nos. 2 to 6 are very short answer type questions. Each question carries 2 marks. (Maximum word limit of each answer is 30 words )

प्रश्न-2 भोज्य पदार्थ में पाये जाने वाले किन्हीं दो अम्लों के नाम लिखिए।

Name any two acids found in food item.

प्रश्न-3 जैव-उत्प्रेरक किसे कहते हैं ?

What is bio-catalyst ?

प्रश्न- 4 पवन ऊर्जा के दो उपयोग लिखिए।

Write two uses of wind energy.

प्रश्न-5 रुधिर क्या है ?

What is blood?

प्रश्न 6 जीवभार किसे कहते हैं ?

What is biomass?


निर्देश

प्रश्न क्रमांक 7 से 10 तक अतिलघुउत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित हैं। (प्रत्येक उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 50 शब्द है)

Instruction :

Question Nos. 7 to 10 are very short answer type questions. Each question carries 3 marks. (Maximum word limit of each answer is 50 words)

प्रश्न- 7 जल की महत्तम विशिष्ट ऊष्मा के दैनिक जीवन में तीन उपयोग लिखिए।

Write three uses of maximum specific heat of water in daily life.

प्रश्न -लैंस के कोई तीन उपयोग लिखिए।

Write any three uses of lens.

प्रश्न- चुम्बक के तीन प्रमुख गुण लिखिए।

Write three main properties of magnet.

प्रश्न- 10 एक ही जाति समूह में उपस्थित सभी जीवों के लक्षण समान होते हैं। इस समानता के कोई तीन कारण लिखिए।

Characters of all the organisms present in a species are similar. Write any three reasons of this similarity.

निर्देश

प्रश्न क्रमांक 11 से 14 तक लघुउत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक आबंटित हैं। (प्रत्येक उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 75 शब्द है)

Instruction:

Question Nos. 11 to 14 are short answer type questions. Each question carries 4 marks. (Maximum word limit of each answer is 75 words )

प्रश्न- 11 माहवारी क्या है ? इसका मादा मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

[2+2=4]

What is menstruation? What effect it has on the female human body?

अथवा

OR

प्रकाश संश्लेषण की परिभाषा लिखकर प्रक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।

Define photosynthesis and write chemical equation of the process.

प्रश्न-12 सजातीय तथा समवृत्ति लक्षण क्या है ? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।

[2+2=4]

What are homologous and analogous characters? Explain with example.

अथवा

OR

मनुष्य में लिंग निर्धारण की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।

Describe the process of sex determination in human.

प्रश्न-13 एक तत्व का परमाणु क्रमांक 12 है।

(अ) तत्व को पहचान कर नाम लिखिए।

(ब) आधुनिक आवर्त सारणी में इस तत्व की समूह संख्या लिखिए।

(स) आधुनिक आवर्त सारणी में इस तत्व का आवर्त लिखिए।

(द) इस तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए।

[1+1+1+1=4]

Atomic number of an element is 12.

(a) Identify and write name of the element.

(b) Write the group number of the element in inodern periodic table.

(c) Write the period of the element in modern periodic table.

(d) Write electronic configuration of this element.

अथवा

OR

चार तत्व की परमाणु संख्याएँ क्रमश: 5, 7, 9 एवं 10 हैं। बताइए कि-

(i) कौन-सा तत्व वर्ग 18 का है।

(ii) कौन-सा तत्व वर्ग 15 का है।

(iii) कौन-सा तत्व वर्ग 13 का है।

(iv) कौन-सा तत्व वर्ग 17 का है।

Atomic numbers of four elements are 5, 7, 9 and 10. Write

(i) which clement belongs to Group 18.

(ii) which element belongs to Group 15.

(iii) which element belongs to Group 13.

(iv) which element belongs to Group 17.

प्रश्न-14 बहुलक किसे कहते हैं? एथीन के बहुलकीकरण को समझाइए।

[2+2=4]

What are polymers? Explain the polymerization of ethene.

अथवा

OR

विरंजक चूर्ण बनाने की रासायनिक समीकरण एवं कोई दो उपयोग लिखिए । Write the chemical equation of the preparation method and any two uses of bleaching powder.

[2+1+1-4]

निर्देश

प्रश्न क्रमांक 15 एवं 16 दीर्घउत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न पर 5 अंक आवंटित हैं। (प्रत्येक उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 100 शब्द है)

Instruction:

Question Nos. 15 and 16 are long answer type questions. Each question carries 5 marks. (Maximum word limit of each answer is 100 words)

प्रश्न- 15 एक मछली तालाब की सतह से 75 सेमी. गहराई पर प्रतीत होती है, तो सतह से उसकी वास्तविक गहराई ज्ञात कीजिए। (दिया गया है-जल का अपवर्तनांक -)

[5]

A fish seems to be at the depth of 75 cm from the surface of a pond, then find out its actual depth from the surface. (Given refractive index of water 3)

अथवा

OR

प्रकाश वायु से 1.50 अपवर्तनांक वाले काँच प्लेट में प्रवेश करता है। काँच में प्रकाश की चाल ज्ञात कीजिए। (दिया है— निर्वात में प्रकाश की चाल 3×108 मी./से.)

Light enters from air to glass plate having 1.50 refractive index. What is the speed of light in glass? (Given speed of light in vacuum 3×108 m/sec )
प्रश्न-16

प्रत्यावर्ती विद्युत जनित्र की क्रियाविधि का सचित्र वर्णन कीजिए।

[3+2=5]

नोट : दृष्टि बाधित विद्यार्थी विद्युत जनित्र के चित्र के स्थान पर उसके विभिन्न भागों का वर्णन करेंगे व क्रियाविधि लिखेंगे।

Describe working mechanism of AC electric generator with labelled diagram.

Note: Visually impaired students describe the different parts of AC electric generator in place of diagram and write working mechanism.

अथवा

OR

प्रतिरोध का समान्तर क्रम संयोजन क्या है ? तीन प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़कर परिणामी प्रतिरोध ज्ञात कीजिए।

What is parallel combination of resistances? Calculate resultant resistance of parallel combination of three resistances.

निर्देश

प्रश्न क्रमांक 17 एवं 18 दीर्घउत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न पर 6 अंक आबंटित हैं। (प्रत्येक उत्तर की अधिकतम शब्द सीमा 150 शब्द है)

Instruction:

Question Nos. 17 and 18 are long answer type questions. Each question carries 6 marks. (Maximum word limit of each answer is 150 words)

प्रश्न-17

(अ) जंग (rust) क्या है ? जंग लगने का रासायनिक समीकरण लिखिए।

(ब) जंग लगने से बचने के कोई तीन उपाय लिखिए।

(a) What is rust? Write chemical equation of rusting.

(b) Write any three measures to prevent rusting.

अथवा

OR

वायुमण्डल में सबसे अधिक मात्रा में पाये जाने वाले गैस के सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं के अंतर्गत लिखिए:

(अ) गैस का नाम व रासायनिक समीकरण


(ब) कोई तीन उपयोग


Write about the gas found most abundantly in the atmosphere under

the following points:

(a) Name of the gas and chemical equation

(b) Any three uses

प्रश्न-18

(अ) रुधिर के कोई तीन कार्य लिखिए।

(ब) आमाशय में स्रावित HCI के कोई तीन कार्य लिखिए।

(a) Write any three functions of blood.

(b) Write any three functions of HCl secreted in stomach.

अथवा

OR

(अ) पियूस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैं, क्यों?

(ब) मानव मस्तिष्क के भागों के नाम लिखकर प्रत्येक भाग के एक-एक कार्य लिखिए।

(a) Pituitary gland is called master gland, why?

(b) Write names of parts of human brain and one function of each part.

Leave a Comment