माह – अगस्त 2022
कक्षा-8
विषय – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
पूर्णांक 25 अंक
निर्देश:
• खंड अ में 20 अंक के लिखित प्रश्न हैं जिन्हें निर्धारित कालखंड में ही पूर्ण किया जाना है ।
• खंड ब में 5 अंक के प्रायोजना / प्रोजेक्ट / सर्वे कार्य हैं। इस कार्य हेतु बच्चों को 2 से 3 दिन का समय देलें ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न –
1. दहन के लिए ऑक्सीजन गैस आवश्यक है।
2. धातुओं का गुण जिससे उन्हें पीटने पर पतली चादर बन जाती है तन्यता कहलाता है।
3. भंगुरता विकृत होने का गुण है।
अति लघुतरिय प्रश्न –
4. रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं?
उत्तर- 4 ऐसी अभिक्रियाएँ जिनसे नये पदार्थों का निर्माण होता है, रासायनिक अभिक्रियाएँ कहलाती हैं। उदा. C+ O 2 CO 2
5. चींटी, मधुमक्खी के काटने पर जलन क्यों होती है? जलन शांत करने के लिए आप
उत्तर- 5 चींटी, मधुमक्खी के काटने पर फार्मिक अम्ल का स्त्राव करता है । जिसके कारण त्वचा में जलन होने लगती है इसमें कैलामाइन विलयन लगाते हैं। जो फार्मिक अम्ल के प्रभाव को नष्ट कर देते हैं ।
6. लोहे के दरवाजों व खिड़कियों में पेंट क्यों लगाये जाते हैं?
उत्तर -6 लोहे की वस्तुओं को संक्षारण से बचाने के लिए हम पेन्ट करते हैं । पेन्ट, वस्तु की सतह तथा वायु या नमी के बीच सम्पर्क नहीं होने देता है ।
7. NaOH + HCl Nacl + H2O यह कौन सी रासायनिक अभिक्रिया है? इसका शब्द समीकरण लिखिए। 03
उत्तर- 7 अम्ल व क्षार की आपसी क्रिया से लवण तथा पानी का बनना “उदासीनीकरण अभिक्रिया कहलाता है।
8. आप कैसे सिद्ध करेंगे कि सोना धातु है ?03
उत्तर -8 यह एक कोमल, आघातवर्ध्य, तन्य, चमकदार पीले रंग की धातु है। यह सबसे आघातवर्ध्य व तन्यता वाला धातु है। यह ऊष्मा और विद्युत का सुचालक होती है।
मासिक आकलन कक्षा-8वी अंग्रेज़ी
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न –
9. दूध से दही का बनना रासायनिक अभिक्रिया है। आप कैसे सिद्ध करेंगे? लिखिए।
उत्तर- 9 दूध से दही का बनना एक रासायनिक प्रक्रिया है। क्योंकि रासायनिक परिवर्तन (Chemical Change) के तहत किसी नये पदार्थ की प्राप्ति होती है। लेकिन नये पदार्थ से पुन: मूल पदार्थ की प्राप्ति नहीं की जा सकती। इसी प्रकार दूध से दही की प्राप्ति तो हो सकती है परंतु दही से पुनः दूध को नहीं प्राप्त किया जा सकता है। दूध में लैक्टोबैसिलस नामक जीवाणु पाये जाते है। ये जीवाणु दूध में पाये जाने वाले लैक्टोस शर्करा का किण्वन करके लैक्टिक अम्ल बनाते है जिसके कारण दूध खट्टा हो जाता है।
(प्रयोजना / प्रोजेक्ट कार्य)
खंड ब
05
10. शुष्क सेल की सहायता से परिपथ तैयार कीजिए । धातु व अधातु की चालकता प्रदर्शित करने के लिए विद्युत