विजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe

विजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe

Bijali vibhag ko application kaise likhhe in hindi|नए विजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र |बिजली मीटर अधिक आने पर शिकायत पत्र|मीटर बदलने के लिए बिजली विभाग को पत्र|अचानक घर की लाइट बंद हो जाने पर बिजली विभाग को आवेदन पत्र ।बिजली बिल (bijali bil) की शिकायत के लिए आवेदन पत्र

Bijli Vibhag Ko Patra:  आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि bijali Vibhag ko application kaise likhe . यदि देखा जाए तो कई कारण हो सकती हैं जिसके कारण आपको बिजली विभाग को पत्र लिखना होता है । इस आर्टिकल में हम उन सभी कारणों को इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन पत्र की सहायता से बिजली विभाग को कैसे पत्र लिखे हल करवाएंगे ।चलिए जान लेते हैं वह कौन कौन से कारण हो सकते हैं –

जैसे : बिजली का कनेक्शन लेने के लिए,बिजली मीटर Change हेतु, बिजली बिल में संशोधन हेतु,बिजली मीटर खराब हो जाने पर,बिजली कटौती आदि की शिकायत के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो bijali Vibhag ko application kaise likhen इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िए !

बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें । Bijali Vibhag ko application kaise likhen

चलिए देखते हैं आप बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखेंगे, बिजली विभाग को पत्र लिखने की कई कारण हो सकते हैं , सभी कारणों को एप्लीकेशन के माध्यम से हम one by one करके देखते हैं ।यदि आप चाहते हैं कि बिजली विभाग को पत्र लिखने का एक ऐसा फॉर्मेट (Format) बता दीजिए और उसमें कोई भी कारण हो वह फिट हो जाए तो वह भी हम आपको बता देंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना है ।

Bijli Vibhag Ko Application Overview

बिजली विभाग को पत्र लिखते समय यह महत्वपूर्ण बिंदु जरूर लिखें :

  • बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखते समय आप सफेद कागज का प्रयोग करें
  • एप्लीकेशन में अपना पूरा नाम,पूरा एड्रेस,मोबाइल नंबर, बिजली मीटर नंबर आदि जानकारी लिखें । ताकि बिजली विभाग के कर्मचारी को आपके घर आने में कोई परेशानी ना हो ।
  • बिजली बिल में सबसे नीचे बिजली विभाग का नाम और पता होता है,आपको इसी पते पर एप्लीकेशन पत्र लिखकर भेजना होता है ।
  • बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते समय कम से कम शब्दों में अधिक जानकारी के साथ पत्र लिखें । क्योंकि अगर आप ज्यादा बढ़ा एप्लीकेशन पत्र लिखते हैं तो उसे पढ़ने में काफी परेशानी हो सकती है ।

नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र |naye bijali connection hetu aavedan Patra

सेवा में,

मुख्य अभियंता

मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल(बिजली विभाग का नाम)

ग्वालियर (गांव या शहर का नाम लिखें)

विषय : नया बिजली कनेक्शन हेतु पत्र ।

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम पवन कुमार है,मैं सेक्टर 10 का निवासी हूं। मैंने यहां पर अपना एक नया घर बनवाया हुआ है जिसके लिए मुझे नया बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है। मुझे इस नए घर के लिए बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाए ।

ताकि मैं अपने परिवार के साथ इस घर में निवास कर सकूं,हमारे नए घर में नया बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द देने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद !

प्रार्थी

नाम पवन कुमार

पता : अपना पता लेकिन

दिनांक :

बिजली बिल अधिक आने पर bijali Vibhag ko application kaise likhe

सेवा में,

मुख्य अभियंता

मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल(बिजली विभाग का नाम)

ग्वालियर (गांव या शहर का नाम लिखें)

विषय- बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र ।

माननीय महोदय,

मेरा नाम पवन कुमार (अपना नाम लिखें) , और मैं वार्ड नंबर 10 का निवासी (अपना वार्ड क्रमांक लेकिन) । मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से मेरा बिजली का बिल अधिक आ रहा है। जिसके कारण मुझे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेरे ख्याल से मेरे घर के मीटर में कुछ खराबी आ गई है इसके कारण बिजली का बिल अधिक आ रहा है पहले मेरा बिल 1000 से अधिक नहीं आता था परंतु गत 2 माह से यह 2500 रुपए तक बढ़ गया है।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे घर के मीटर को जल्द से जल्द ठीक किया जाए इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद

दिनांक :                                         प्रार्थी 

                                               पवन कुमार

                                        पता-  अपना पता लिखें      

बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र| Bijali Meater Change Application In Hindi

सेवा में,

मुख्य अभियंता

मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल(बिजली विभाग का नाम)

ग्वालियर (गांव या शहर का नाम लिखें)

विषय: बिजली मीटर बदलने हेतु आवेदन पत्र ।

माननीय महोदय,

मेरा नाम पवन कुमार (अपना नाम लिखें) , और मैं वार्ड नंबर 10 का निवासी (अपना वार्ड क्रमांक लेकिन) ।पिछले कुछ दिनों से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण(अपना कारण लिखें) मेरा बिजली का मीटर खराब हो गया है जिसके कारण उसमें रीडिंग दिखाई देनी बंद हो गई है।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा बिजली का मीटर जल्द से जल्द बदलने की कृपा करें,इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

                           धन्यवाद

दिनांक :

प्रार्थी

पवन कुमार

पता : अपना पता लिखें

बिजली कटौती की शिकायत करते हुए पत्र कैसे लिखें

सेवा में,

मुख्य अभियंता

मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल(बिजली विभाग का नाम)

ग्वालियर (गांव या शहर का नाम लिखें)

माननीय महोदय,

विषय : बिजली कटौती कम करने हेतु पत्र

महोदय मेरा नाम गौरव कुमार है , मैं वार्ड नंबर 14 का निवासी हूं ।श्रीमान में आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से हमारे वार्ड में अत्यधिक बिजली कटौती हो रही है पुलिस टॉप बिजली कटौती होने के कारण सभी लोगों को परेशानी हो रही है,इसके अलावा पढ़ने वाले बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं ।

हमारे वार्ड में किसी प्रकार का आंधी तूफान नहीं आया है,और ना ही ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन फिर भी कुछ दिनों से बिजली कटौती की जा रही है और स्टॉप महोदय कृपया करके इसका कारण बताने की कृपा करें और जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को हमारे वार्ड में सुचारु रुप से चालू करवाने की कृपा करें ।

इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे

धन्यवाद !

प्रार्थी

नाम : गौरव कुमार

पता :

दिनांक :

बिजली बिल में संशोधन हेतु एप्लीकेशन|bijali bil mein sanshodhan hetu application in Hindi

सेवा में,

मुख्य अभियंता

मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल(बिजली विभाग का नाम)

ग्वालियर (गांव या शहर का नाम लिखें)

विषय : बिजली बिल में संशोधन हेतु पत्र ।

माननीय महोदय,

महोदय मेरा नाम पवन कुमार है मैं वार्ड नंबर 10 का निवासी हूं। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि इस बार मेरा बिजली का बिल मीटर में दिखाई गई रीडिंग से बहुत ज्यादा आया है। मुझे लगता है यह तकनीकी खराबी है जिसकी वजह से मेरा बिजली का बिल अधिक आया हुआ है।

बिजली मीटर में रीडिंग 100 यूनिट दिखा रहा है लेकिन जबकि मेरा बिजली बिल 300 यूनिट का आया हुआ है।अतः महोदय आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे बिजली बिल में संशोधन करने की कृपा करें। ताकि मैं सही समय पर अपना बिजली बिल जमा कर सकें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

प्रार्थी

नाम :पवन कुमार

पता : अपना पता लिखें ।

प्रश्न 1. MP Board Class 10th Hindi Trimasik Paper 2022-2023 की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

उत्तर – विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हमने Hindi Trimasik Paper 2022-2023 Class 10mp board की ऑफिशियल वेबसाइट ऊपर लिंक में उपलब्ध करवाई हुई है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Comment