what is need of multimedia in hindi-मल्टीमीडिया की आवश्यकता
मल्टीमीडिया के माध्यम से हम ह्यूमन यूज़र से कनेक्ट होकर विभिन्न प्रकार की जानकारियों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में प्रदर्शित कर सकते हैं ।ह्यूमन यूजर की अधिक से अधिक जानकारियों को कम से कम समय में रोचक तरीके से प्रदर्शित कर सकता है ।पता इसी कारण से मल्टीमीडिया का उपयोग विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम एडवर्टाइजमेंट एवं एजुकेशनल प्रोग्राम में किया जाने लगा ।इसके अतिरिक्त मल्टीमीडिया का उपयोग वह आज स्पेस साइंस सिक्योरिटी सिस्टम इत्यादि में भी किया जाता है ।उपरोक्त सभी क्षेत्रों में मल्टीमीडिया का उपयोग निम्न अनुसार समझा जा सकता है –
Multimedia in business-
Multimedia in business-आज व्यवसाय परंपरागत ना होकर प्रवेश के अनुसार परिवर्तित हो रहे हैं ।व्यवसाय का आधुनिकीकरण नई तकनीकी के आगमन एवं समय की परिवर्तन को प्रदर्शित करता है ।इसके अनुसार आज व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के समय में जन सामान्य को अपनी ओर आकर्षित करना एक मुख्य कारण होता है ।अतः आवाज व्यवसाय व्यवसाय को विकसित करने के लिए निम्न मल्टीमीडिया एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है ।
- Presentation
- marketing
- product demo
- catalogue
- voice mail
- training
- advertisement
- network communication
- video conferencing
विभिन्न मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से टैक्स ऑडियो एवं वीडियो को सम्मिलित करके प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर की सहायता से विभिन्न प्रेजेंटेशन बनाए जाते हैं जिन्हें ओवरहेड प्रोजेक्टर की सहायता से प्रदर्शित किया जाता है ।इसी प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों की ट्रेनिंग प्रोग्राम में मल्टीमीडिया का उपयोग कर कंपनी अपने इंप्लाइज को कमेंट करके से अवगत करा करो हैं प्रतिस्पर्धा को फेस करने में सक्षम बनाती है ।कंपनी की व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है ।जिस में भी आज भिन्न प्रकार की मल्टीमीडिया का उपयोग किया जाता है ।