उत्तरप्रदेश में सरकारी स्कूलों में अध्यपको की भर्ती के लिए uptet की भर्ती निकली जाती है। इस साल दिसंबर में up tet की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।इसके लिए राजिट्रेशन 7oct से सुरु हो जायेगा।
आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 26 oct तय की गई है । योग्य आवेदकों की परीक्षा 28 नम्बर को आयोजित की जाएगी। यूपीटीईटी का परीक्षा परिणाम 28 दिसंबर तक आने की उम्मीद है।
Uptet Admit कार्ड कब आयेंगे।
Admit कार्ड की बात करे तो सभी केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड की सूची 2 नम्बर तक जारी की जाएगी।
इसके बाद समिति उम्मीदवारों के अलॉटमेंट के साथ केंद्रों की सूची 8 नवंबर तक सचिव, ईआरए को भेजा जाएगा और उम्मीदवारों को 17 नवंबर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।
UPTET में कैसे प्रश्न पूछे जाते है
हम आपको बताने वाले है की UPTET में प्रश्न कैसे पूछें जायेगे।किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।
UPTET प्रश्न पत्र डाउनलोड करें