Taskbar kya hota hai

Task bar– सामान्य तौर पर विंडोज में नीचे आने वाली क्षैतिज पट्टी जिसमें स्टार्ट बटन होता है टास्कबार कहलाती है ।विंडोज के लगभग सभी कार्य टास्क जैसे किसी प्रोग्राम को खोलना,कंप्यूटर को बंद करना या फिर अपना चालू करना आदि इसी के माध्यम से होते हैं इसलिए इसे टास्कबार कहते हैं।, जब हम कोई प्रोग्राम मिनिमाइज करते हैं तो उसकी विंडो टास्कबार में ही स्थापित होती है, खुले हुए प्रोग्राम के एक टास्क मार्ग में आने वाले इन बातों पर क्लिक करके हम एक से दूसरे विंडो पर जा सकते हैं।, डांस बार में बाई और स्टार्ट बटन तथा दाएं और सिस्टम गाड़ी होती है जो लगातार समय बताती रहती है इस घड़ी पर डबल क्लिक करने पर दिनांक और समय प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स खुल जाता है जिससे हम सिस्टम की तारीख एवं समय बदल सकते हैं। टास्कबार को माउस सेट कर के किसी अन्य स्थान पर भी स्थापित किया जा सकता है.

टास्कबार में जाएं और सिस्टम गाड़ी के साथ लगा क्षेत्र नोटिफिकेशन एरिया कहलाता है ।जिसमें सिस्टम के विशेष उपयोगी प्रोग्राम जैसे वॉल्यूम कंट्रोल एंटीवायरस आदि के शॉर्टकट दिखाई देते हैं जिनसे हम इन प्रोग्राम को आसानी से खोल सकते हैं पुलिस टॉप इस नोटिफिकेशन क्षेत्र का भी एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि अगर इसका कुछ देर उपयोग ना किया जाए तो यह अपने आप छुप जाता है और वहां आने वाला ( < )बटन पर क्लिक करके इसे पुनः प्रदर्शित किया जा सकता है ।

Leave a Comment