Primary और Secondary Memory में क्या अंतर है?

प्राइमरी मेमोरी और सेकेंडरी मेमोरी की परिभाषा दीजिए तथा दोनों में अंतर लिखिए ।

प्राइमरी मेमोरी (primary memory )

प्राथमिक मेमोरी (Primary memory) को कंप्यूटर सिस्टम की main (मुख्य) मेमोरी भी कहते हैं कंप्यूटर में बर्तमान समय में होने बाली घटनाओं की प्रोसेसिंग करने के लिए प्राथमिक मेमोरी की आवश्यकता होती है क्योंकि CPU डेटा सीधा प्राथमिक मेमोरी (Primary memory) से एक्सेस कर सकता है इस मेमोरी की डेटा ट्रांसफर स्पीड बहुत तेज होती है क्योंकि प्राथमिक मेमोरी (Primary memory) कंप्यूटर की इनबिल्ट memory (internal मेमोरी) होती है |

प्राइमरी मेमोरी (primary memory ) सोर्ट परिभाषा

कंप्यूटर की वह संग्रहण डिवाइस जिसमें इनपुट किया गया डाटा सब प्रथम संग्रहित होता है प्राइमरी मेमोरी कहलाता है ।इस प्राइमरी मेमोरी को मैन मेमोरी भी कहते हैं ।कंप्यूटर की मेन मेमोरी दो प्रकार की होती है

Ram-random access memory

2-Rom-read only memory

सेकेंडरी मेमोरी (secondary memory )कंप्यूटर की वह संग्रहण डिवाइस जिसमें डेटा स्थाई रूप से संग्रहित किया जाता है सेकेंडरी मेमोरी कहलाता है। इसके उदाहरण फ्लॉपी डिस्क CD,Zip drive तथा hard disk है।

प्राइमरी तथा सेकेंडरी मेमोरी में अंतर (difference between primary memory and secondary memory )

1-प्राइमरी मेमोरी सेमीकंडक्टर पदार्थ के चिप से बना होता है जबकि सेकेंडरी मेमोरी मैग्नेटिक अथवा प्रकाशीय डिस्क टेप होती है

2-प्राइमरी मेमोरी रैम में डाटा अस्थाई रूप से संग्रहित रहता हैजबकि रोम में स्थाई रूप से डाटा संग्रहित रहता है ।

3-प्राइमरी मेमोरी की डाटा ट्रांसफर गति तीव्र होती है जबकि सेकेंडरी मेमोरी की गति अपेक्षाकृत कम होती है ।

4-प्राइमरी मेमोरी को कंप्यूटर से हटाकर स्थानांतरित करना मुश्किल भी है और ठीक भी नहीं है जबकि सेकेंडरी मेमोरी स्थानांतरित होती है ।

5-प्राइमरी मेमोरी को internal मेमोरी होती है इसे बाहर से इनबिल्ड नही किया जा सकता है।सेकेंडरी मेमोरी एक External memory है इसे हम कंप्यूटर में बाहर से इनविल्ड करवा सकते हैं।

Leave a Comment