Pgdca 1st sem fundamental of computer question paper|Imp Questions

Pgdca 1st sem fundamental of computer question paper

                           Unit 1

Q1. कंप्यूटर सिस्टम कैसे कार्य करता है इसके सिद्धांत (Concept) को समझाइए?

Q2. कंप्यूटर सिस्टम का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग बताइए?

Q3. कंप्यूटर की विशेषताये तथा कमियां बतताइए?

Q4. कंप्यूटर सिस्टम के कौन-कौन से कंपोनेंट्स (Components) होते हैं समझाइए?

Q5. कंप्यूटर सिस्टम की विभिन्न पौड़ियों (Generations) के बारे में बतलाइए?

Q6. कंप्यूटर के प्रकार बताइए?

Q7. पर्सनल कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन (Configurations) को समझाइए?

Q8. प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में अंतर बताईये

Q9. कंप्यूटर सिस्टम की प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) के बारे में बताइए?

Q10. विभिन्न प्रकार की सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस (Secondary Storage Devices) को

समझाइए ?

Q11. ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk) से आप क्या समझते हैं? यह कितने प्रकार की होती है?

Q12. फ्लॉपीडिस्क (Floppy Disk) और हार्डडिस्क (Hard Disk) की फिजिकल स्ट्रक्चर (Physical Structure) को समझाइए?

Q13 Solid State Drive (SSD) क्या है समझाइये

pgdca 1st semester question paper 2023

                            Unit 2

Q1. कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न इनपुट डिवाइस (Input Device) के बारे में बताइए?

Q2. आउटपुट डिवाइस (Output Device) से आप क्या समझते हैं?

Q3. मॉनिटर (Moniter) क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं इसकी विशेषताएं बतलाइए? Q4. मॉनिटर में इस्तेमाल होने वाले वीडियो स्टैंडर्ड (Video Standard) के प्रकार बतलाइए?

Q5. प्रिंटर (Printer) क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं समझाइए?

Q6 प्लॉटर क्या हैं और उसके प्रकार बताईये ?

Q7. साउंड कार्ड (Sound Card) और स्पीकर (Speaker) के बारे में बताइए?

pgdca 1st sem question paper 2023 makhanlal university

                       Unit 3

Q1. सॉफ्टवेयर (Software) क्या है इसकी आवश्यकता क्यों है?

Q2. सॉफ्टवेयर के प्रकार बताइए?

Q3. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) से आप क्या समझते हैं इसके कार्य बताइए?

Q4. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) से आप क्या समझते हैं यह कितने प्रकार की होती है लाभ व हानि बताइए?

Q5. लैंग्वेज ट्रांसलेटर (Language Translator) से आप क्या समझते हैं?

Q6. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) क्या है इसके प्रकार बताइए?

Q7. कंप्यूटर के कोडिंग सिस्टम (Coding System) को समझाइए?

Q8. नंबर सिस्टम (Number System) से आप क्या समझते हैं विभिन्न नंबर कन्वर्जन (Number Conversion) को समझाइए?

pgdca 1st sem fundamental notes in hindi

                       Unit 4

Q1. कम्युनिकेशन (Communication) एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) के उपयोग को समझाइए ?

Q2. कम्युनिकेशन प्रोसेस (Communication Process) से आप क्या समझते हैं?

Q3. कम्युनिकेशन के कौन-कौन से कंपोनेंट (Component) होते हैं?

Q4. कम्युनिकेशन के विभिन्न प्रकार बताइए?

Q5. विभिन्न ट्रांसमिशन (Transmission) या कम्युनिकेशन चैनल्स के बारे में बताइए?

Q6 क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर क्या हैं? को समझाईये

Q7. विभिन्न प्रकार के इंटरनेट (Internet) के कनेक्शन (Connection) एवं एडवांटेज डिसएडवांटेज को बताइए?

Q8. नेटवर्क (Network) के विभिन्न प्रकार बताइए?

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क Virtual Private Network) VPN क्या है (?

Q10. नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network) की टोपोलॉजी (Topology) को समझाइए?

Q11 (LAN) नेटवर्क (Network) क्या हैं? और इसके कंपोनेंट्स बतलाइये

pgdca 1st semester syllabus

                       Unit 5

Q1. डॉस (DOS) का परिचय दीजिए?

Q2. डॉस में इस्तेमाल होने वाले ड्राइव नेम, FAT (File Allocation Table), फाइन स्ट्रक्चर (File Structure) के बारे में बताइए?

Q3. बूटिंग पोसेस (Booting Process) से आप क्या समझते हैं ?

Q4. डॉस की सिस्टम फाइल (System File) के बारे में बताइए ?

Q5. डॉस की इंटरनल कमांड (Internal Command) को समझाइए?

Q6. डॉस की एक्सटर्नल कमांड (External Command) को समझाइए ?

Q7. लाइनेक्स (Linux) की विशेषताएं (Features) एवं इतिहास (History) बताइए ? लाइनेक्स को इंस्टॉल करने के लिए हार्डवेयर क्या क्या होने चाहिए समझाइए?

Q8. लाइनेक्स (Linux) के विभिन्न फ्लेवर (Flavors) के बारे में बताइए?

Q9 लिनक्स को लॉगिंगइन, लॉगिंग आउट और शटडाउन कैसे करें

Q10. लाइनेक्स (Linux) की प्रोफाइल और लॉगइन फाइल्स के कार्यों के बारे में बताइए?

Q11. लाइनेक्स (Linux) कर्नल (Kernel) से आप क्या समझते हैं?

Q12. लाइनैक्स (Linux) की कमांड (Commands) को समझाइए?

Leave a Comment