सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स से दिल से बुरा लगता है अब नही रहे ।एक रोड ऐक्सिडेंट होने से आज उनकी मृत्यु हो गई।वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।सामने आया है की एक रोड ऐक्सिडेंट के कारण उनका निधन हो गया है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निधन की पुष्टि करते हुए शोक जताया है.
दिल से बुरा लगता है… ये पढ़ते-सुनते ही आपके चेहरे पर एक हंसी आ जाती रही होगी और जेहन में आ जाती होगी एक गोल-मटोल सी शक्ल. सोशल मीडिया पर अपनी इसी एक पंच लाइन के जरिए मशहूर हुए देवराज पटेल के बारे में आई खबर जब आप सुनेंगे तो वाकई आज आपको दिल से बहुत बुरा लगेगा.
अपनी छोटी से उम्र में सबको हंसाने वाले देवराज पटेल अब नही रहे।बताया जा रहा है की एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर देवराज पटेल के निधन पर शोक जताया।दिल से बुरा लगता है….. के अपने पंच लाइन से फेमस हुए थे।और अपनी देसी मीम से बहुत अधिक लोकप्रिय थे।
रायपुर में हुआ सड़क हादसा
छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का लाभांडी के पास सड़क हादसे में हुआ निधन हो गया,मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी. इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.