नए सत्र से चार साल के बीए-बीएड, बीएससी बीएड कोर्स शुरू होंगे

चार साल के बीए-बीएड, बीएससी बीएड कोर्स शुरू होंगे:स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और उसे नई ऊंचाई देने की मुहिम में सारा दारोमदार शिक्षकों पर ही है। यही वजह है कि सरकार ने इस दिशा में अब बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत देश में अब ऐसे समर्पित शिक्षक तैयार किए जाएंगे, जिनका रुझान शुरू से बच्चों को पढ़ाने की ओर होगा। फिलहाल इसे लेकर नए शैक्षणिक सत्र से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड स वीएड कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। यह कोर्स अभी देश के करीब 50 संस्थानों से शुरू होगा।

50 संस्थानों से होगी नए कोर्स की शुरुआत

2030 के बाद शिक्षकों की भर्ती के लिए जरूरी होगा यह कोर्स

बीएड सहित दूसरे कोर्स बंद हो जाएंगे।

12वीं के बाद होगा दाखिला

खास बात यह है कि चार वर्षीय( 4 Year) यह कोर्स सभी स्ट्रीम में शुरू होगा। इसमें व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और वीकाम बीएड जैसे कोर्स शामिल हैं। इस कोर्स में दाखिला 12वीं के बाद होगा। अभी इस कोर्स को देश के कुछ चुनिदा संस्थानों से शुरू किया जाएगा। हालांकि, वर्ष 2030 के बाद स्कूलों में बतौर शिक्षक सिर्फ उन्हीं लोगों की नियुक्ति होगी, जो यह कोर्स करके आएंगे। यानी तब तक मौजूदा समय में शिक्षकों को तैयार करने के लिए प्रचलित दो वर्षीय बीएड सहित दूसरे कोर्स बंद हो जाएंगे।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने अभी इसको लेकर कोई एलान नहीं किया है।

Leave a Comment