New शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 mp

New शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 mp: मध्य प्रदेश का नया सत्र शुरू होने वाला है इस सत्र के लिए नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है इस शैक्षणिक कैलेंडर में अप्रैल माह तक इस सभी जानकारी दी गई हैं। किस महीने में कौन से कार्यक्रम और परीक्षा ली जाएगी इसकी सारी जानकारी सक्षित कैलेंडर में दी गई है इसकी पीडीएफ नीचे दी गई है आप डाउनलोड कर सकते हैं।

शैक्षणिक कैलेंडर वर्ष 2025 MP pdf download

जैसा कि आपको विदित है ग्रीष्मावकाश के पश्चात 01 जून से पुनः विद्यालय प्रारम्भ हो रहे है, विद्यालय में गतिविधियां सुचारू रूप से संपादित हो इस दृष्टिकोण से 18 जून के पूर्व प्रथम 3 बिन्दुओं पर एवं शेष बिन्दुओं पर उसके पश्चात कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।

1- विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा, ओजस यूथ क्लब, हेल्थ क्लब, एक भारत श्रेष्ठ भारत, विद्यालय प्रशासन से संबंधित गतिविधियां आदि के सम्पादन हेतु प्रभारी एवं समिति का गठन

2. प्रत्येक कक्षा के लिये समय सारणी का निर्माण, प्राप्त पुस्तको की पोर्टल पर प्रविष्टि, ग्रीष्मावकाश के दौरान अभ्यास हेतु प्रदत्त ‘प्रयास अभ्यास पुस्तिकाओं की जाँच, उनमें दी गई गतिविधियों / प्रोजेक्ट के बारे में विवरण सहित विद्यार्थियों के आने पर चर्चा।

3. आपके जिले के चयनित ऐसे विद्यालय जिसमें प्री-प्रायमरी कक्षाये खोली जाना है उनके लिये 3 +3, +4, +5 आयु वर्ग के बच्चों का चिन्हांकन एवं शाला में प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही करना.

4. कक्षा 1 से 2 हेतु पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ FLN एवं कक्षा 3-4 में प्रिपरेटरी स्टेज के अन्तर्गत प्रदाय अभ्यास पुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा। कक्षा 1 व 2 एवं 3 व 4 की शिक्षक संदर्शिका में वर्णित पाठ योजनाओ के अनुसार शिक्षण कार्य करवाया जाए। मिशन अंकुर अंतर्गत एफ. एल. एन. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक ही कक्षा 1 व 2 व कक्षा 3 व 4 में अध्यापन कार्य कराएँ।

5. एटग्रेड अभ्यास पुस्किाएं जो की पाठ्यपुस्तकों से मैप्ड है उन्हें नियमित कक्षा शिक्षण के साथ-साथ अभ्यास कार्य हेतु उपयोग में लाया जावे। अभ्यास कार्य शिक्षक द्वारा नियमित रूप से जांच कर उनकी त्रुटियों को दूर कराया जावे।

शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25

एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका में तार्किक चिंतन कौशल व सृजनात्मक कौशल विकास करने के लिए हायर आर्डर थिकिंग के प्रश्नों का समावेश किया गया है। जिससे विद्यार्थियों को इक्कीसवी सदी के कौशलों हेतु तैयार किया जा सकेगा। एटग्रेड अभ्यास पुस्तिकओं के अन्तर्गत समाहित प्रोजेक्ट कार्यों को प्रत्येक माह छात्रों से प्राप्त कर उनका रचनात्मक आंकलन करते हुए छात्रों को उनके द्वारा की गयी त्रुटियों से अवगत कराएँ।

6. विगत सत्रों की भाँत्ति सत्र 2024-25 में भी ओलम्पियाक का आयोजन किया जाएगा। अतः विद्यालय को उपलब्ध कराई गई ओलम्पियाड प्रश्न बैंक से विद्यार्थियों को नियमित प्रश्नों का एवं ओएमआर शीटगरने का भी नियमित अभ्यास कराया जाए

7. विगत सत्रों की भांति इस सत्र में भी विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। अतः विद्यार्थियों की संबधित विषयो के मॉडल, चार्ट, एकल गीत, लघुनाटिका, वाद-विवाद आदि का अभ्यास सत्र प्रारंभ से ही कराया जाये

8. सत्र 2024-25 में कक्षा 3.5.8 में NAS आयोजित होना प्रस्तावित है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की विशेष तैयारी हेतु कक्षाघार, विषयवार प्रश्न बैंक एवं ओलम्पियाड अभ्यास पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई है। इन अभ्यास पुस्तिकाओं से NAS की तैयारी हेतु सत्तत् अभ्यास कार्य कराया जाए

9. कक्षा में विद्यार्थियों को चक्रीय क्रम (रोटेशन क्रम) में बैठाया जाए जिससे सभी विद्यार्थीयों को सीखने के समाम अपसर प्राप्त हो सके।

उपर्युक्त अकादमिक गतिविधियों का संचालन सत्र प्रारंभ से ही किया जाना सुनिश्चित करे।

Leave a Comment