दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश बोर्ड में होने वाले सितंबर मासिक टेस्ट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं ।कक्षा नवी सितंबर मासिक टेस्ट 2021 का पैटर्न कैसा रहेगा यह छात्रों को जानना बहुत जरूरी है ।आपको बता दूं कि आपके अगस्त माह में भी मासिक टेस्ट का आयोजन किया गया था ।
सितम्बर मासिक टेस्ट पेपर का पेटर्न क्या है ?
जैसे ही परीक्षाएं स्टार्ट होती हैं छात्रों के मन में बहुत सारे सवाल उठने शुरू हो जाते हैं जैसे की परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा,परीक्षा में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे,और साथ में परीक्षा में कितना सिलेबस पहुंचा जाएगा ।दोस्तों इन सभी का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है ।
दोस्तों अगस्त मंथ में आपके मासिक टेस्ट लिए गए थे कक्षा नवी के उसमें आपके 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे गए थे ।इसी के आधार पर सितंबर मासिक टेस्ट कक्षा 9वी हिंदी सब्जेक्ट में भी 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे ।
सितम्बर मासिक टेस्ट कक्षा 9वी हिन्दी का हल
दोस्तों सितंबर मासिक 2021 कक्षा 9वी हिंदी सब्जेक्ट का हल आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा ।इससे छात्रों को यह पता चल जाएगा कि उनका पेपर कितने नंबर तक गया है इसी के आधार पर हुए अपने मार्क्स को काउंट कर पाएंगे ।
दोस्तों अगस्त Month में आपके मासिक टेस्ट लिए गए थे कक्षा 9वी के उसमें आपके 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे गए थे ।इसी के आधार पर सितंबर मासिक टेस्ट कक्षा 9वी Himdi सब्जेक्ट में भी 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे ।
9th Hindi half yearly paper 2021-22 Solved
(क) प्रेमचंद का जन्म किस सन् में हुआ
(अ) 1881
(ब) 1880
(स) 1882
(द) 1890
(ख) संज्ञा सर्वनाम की विशेषता बनाने वाले शब्द है
(अ) क्रिया
(ब) विशेषण
(स) संबंध कारक
(द) समास
(ग) ‘फूले नहीं समाना वाक्य है
(अ) लोकोक्ति
(ब) तत्सम शब्द
(स) मुहावरा
(द) विदेशी शब्द
(घ) राहुल जी ने सन् 1929-30 में ल्हासा की यात्रा किस देश के रास्ते से की थी
(अ) भारत
(ब) पाकिस्तान
(स) नेपाल
(द) अफगानिस्तान
प्र02 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) संध्या समय दोनों बैल अपने पर पहुँचे।
(नए स्थान / पुराने स्थान )
(ख) राहुल जी ने द्वारा रचित पुस्तकों की संख्या लगभग
है। (140 / 150 )
(ग) कविता के शब्दों के ( रस / छन्द) को कहते है।
(घ) ‘फूले नहीं समाना वाक्य (लोकोक्ति / मुहावरें) का उदाहरण है।
प्र०3 सत्य / असत्य का चयन कर लिखिए (1×4 =4 )
(क) किसी एक वर्ण की आवृत्ति होने पर यमक अलंकार होता है।
(ख) रस मुख्य रूप से नौ प्रकार के होते हैं।
(ग) ललछद कवयित्री ने आत्मज्ञान को ही सच्चा ज्ञान माना है। (घ) काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्व को रस कहते हैं।
प्र04 सही जोड़ी बनाइए
कॉलम (क)
(क) कश्मीरी कवि
(ख) शब्दों के पूर्व लगने वाले शब्द
(ग) कबीर की रचना
(घ) गधे में गुणों की पराकाष्ठा है।
(1×4=4)
कॉलम (ख)
(i) उपसर्ग
(ii) कबीर ग्रन्थावली.
(iii) ऋषियों-मुनियों सी
(iv) ललछद
प्र05 निम्न प्रश्नों के उत्तर एक शब्द / एक वाक्य में दीजिए (1×4 = 4 ) –
(क) निपात शब्द किसे कहते है?
(ख) कबीरदास जी ने पहले पद में किनका विरोध किया है?
(ग) लाख किसे कहा जाता है?
(घ) ललछद ने सच्चा ज्ञान किसे माना है?
प्र06 कांजी हौस में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती है? 02
अथवा
छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया? प्र07 हीरा और मोती को मालकिन ने आकर उनके माथे को क्यों चूम लिया?02
अथवा
गया कौन था? हीरा और मोती को वह अपने घर क्यों ले गया?
प्र08 लेखक लड्. कोर के मार्ग में अपने साथियों से किस कारण पिछड़ गया?02
अथवा
लेखक ने अपनी पहली तिब्बत यात्रा किस वेश में की थी और क्यों की थी।
प्र09 ‘मानसरोवर से कवि का क्या आशय है?
अथवा
कवि ने सच्चे प्रेमी की क्या कसौटी बताई है?
प्र010 तीसरे दोहे में कवि ने किस प्रकार के ज्ञान को महत्व दिया 02
अथवा
इस संसार में सच्चा संत कौन कहलाता है?
प्र011 प्रत्यय शब्द किसे कहते है। उदाहरण सहित लिखिए। 02
अथवा
तत्सम शब्द किसे कहते है? उदाहरण सहित लिखिए।
प्रश्न – 12 रचना के आधार पर वाक्य के भेद लिखिए।
अथवा
क्रिया की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्रश्न – 13 यमक अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए 102
अथवा
श्लेष अंलकार की परिभाषा उदाहरण सहित समझाइए
प्रश्न – 14 मुहावरे की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
लोकोक्ति की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्रश्न – 15 निम्न शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(i) काकी
(ii) हलवा
(iii) व्यंजन
(iii) कचोरी
अथवा
अपनी पसंद की कविता की चार पंक्तियाँ लिखिए।
प्रश्न – 16 उपमा अंलकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
अथवा
उत्प्रेक्षा की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्रश्न – 17 मुंशी प्रेमचन्द्र जी का साहित्यिक परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर लिखिए।04
(i) दो रचनाएँ/
(i) भाषा-शैली
(ii) साहित्य में स्थान ।
अथवा ‘
ल्हासा की ओर यात्रा वृतांत की पाठ सारांश अपने शब्दों में लिखिए।
-18 निम्न गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए . छोनों ने अपनी मूक-भाषा में सलाह की एक-दूसरे को कनखियों से देखा और लेट गए। जब गाँव में सोता पड गया, तो दोनों ने जोर मारकर पगहे तुज डाने और घर की तरफ चलें। पगहे बहुत मजबूत थे। अनुमान न हो सकता था कि कोई बैल उन्हें तोड़ सकेगा, पर इन दोनों में इस समय दूनी शक्ति आ गई थी एक-एक झटके में
रस्सियाँ टूट गई।
अथवा
सुमति के यजमान और अन्य परिचित लोग लगभग हर गाँव में मिले। इस आधार पर आप सुमति के व्यक्तित्व की किन विशेषताओं का चित्रण कर सकते है।
प्रश्न – 19 ‘कबीरदास जी का काव्य परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर लिखिए। 04
(i) दो रचनाएँ
(i) भाव पक्ष कला पक्ष
(iii) साहित्य में स्थान
अथवा
‘चाख’ पाठ सारांश अपने शब्दों में लिखिए।
प्रश्न- 20 निम्न पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए -04
खा-खाकर कुछ पाएगा नहीं, न खाकर बनेगा अंहकारी। सम खा तभी होगा समभावी, खुलेगी साँकल बंद द्वार की
अथवा
भाव स्पष्ट कीजिए. ज्ञानी है तो स्वयं को जान।।
प्रश्न – 21 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर रूपरेखालिखिए।
(i) विज्ञान के चमत्कार
(ii) जल का महत्व
(ii) दीपावली एक पर्व
(iv) विद्यार्थी औश्र अनुशासन
प्रश्न – 22 निम्नलिखित अपठित गद्यांश का पढ़कर नीचे लिखे हुए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
कभी-कभी लक्ष्य बहुत दूर दिखाई देता है। संदेह होने लगता है कि इस लक्ष्य को प्राप्त र लेंगे या नहीं। कई बार लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनेक प्रयास करने पर भी असफलता मिलती है। निराशा से प्रसन्नता और शांति नष्ट हो जाती है। आशा उत्साहित करती है।
प्र01 निराशा का भाव क्यों जागृत होता है ?
प्र02 निराशा का व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता हैं ?
प्र03 गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
प्रश्न – 23 अपने प्राचार्य को तीन दिन का अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखिए। 05
अथवा
अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए आवेदन पत्र लिखें।
प्रश्न – 24 (अ) निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध
लिखिए।
(i) पर्यावरण प्रदूषण
(ii) राष्ट्रीय एकता
(ii) कम्प्यूटर का महत्व
(iv) वृक्षारोपण
(v) हमारा मध्यप्रदेश