एमपी बोर्ड क्लास 9 और 11 एग्जाम 15 और 16 मार्च से, देखें पूरा MPBSE टाइम टेबल
MPBSE Exam 2022: मध्यप्रदेश कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 15 और 16 मार्च 2022 से आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है.
MPBSE class 9th 11th exam 2022 date sheet: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एमपी बोर्ड क्लास 9 और 11 के एनुअल एग्जाम्स मार्च 2022 (MP class 9 and 11 exams 2022) में शुरू होंगे. एमपी बोर्ड (MP Board) 9वीं क्लास की परीक्षा 16 मार्च 2022 और 11वीं क्लास की परीक्षा 15 मार्च 2022 से शुरू होगी. एमपीबीएसई ने ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर डेटशीट जारी कर दिया है. साथ ही मध्यप्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @schooledump पर भी जानकारी साझा की है.
MP board Class 9 Math Varshik Paper 2022- कक्षा 9वीं गणित वार्षिक पेपर के लिए यह सवाल रट लो
एमपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं निश्चित तारीखों में प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर दिन के 11.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. ये एग्जाम्स ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर मोड पर लिए जाएंगे.
MP Board class 9 date sheet 2022
16 मार्च – मैथ्स
21 मार्च – इंग्लिश
23 मार्च – उर्दू
24 मार्च – हिन्दी
30 मार्च – साइंस
01 अप्रैल – मराठी, पेंटिंग (मूक बधिर छात्रों के लिए), म्यूजिक (दृष्टिहीन छात्रों के लिए)
04 अप्रैल – सोशल साइंस
06 अप्रैल – नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) से संबंधित विषयों के लिए
12 अप्रैल – संस्कृत
MP Board class 11 date sheet 2022
15 मार्च – इंग्लिश
23 मार्च – फीजिक्स, इकोनॉमिक्स, एनिमल हसबेंडरी, मिल्क ट्रेड, पॉल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरी, एलिमेंट ऑफ साइंस, फिफ्थ क्वेश्चन लेटर (वोकेशनल), हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट
24 मार्च – बायोटेक्नोलॉजी, इंडियन म्यूजिक
25 मार्च – साइकोलॉजी, एग्रीकल्चर, होम साइंस, ड्रॉइंग एंड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, एनवायर्नमेंटल एजुकेशन एंड रूरल एजुकेशन (वोकेशनल), एंटरप्रेन्योरशिप (वोकेशनल)
28 मार्च – केमिस्ट्री, हिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज़, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एलिमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, होम मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन एंड टेक्स्टाइल, थर्ड क्वेश्चन लेटर्स (वोकेशनल)
31 मार्च – उर्दू, मराठी
01 अप्रैल – इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, बायोलॉजी
04 अप्रैल – मैथेमेटिक्स
05 अप्रैल – पॉलिटिकल साइंस, सेकंड क्वेश्चन लेटर्स (वोकेशनल)
07 अप्रैल – NSQF से संबंधित विषय, फिजिकल एजुकेशन
08 अप्रैल – ज्योग्रफी, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, एनाटॉमी, फीजियोलॉजी एंड हेल्थ
09 अप्रैल – संस्कृत
13 अप्रैल – हिन्दी
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
➡️ कक्षा नौवीं की परीक्षा 16 मार्च और 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से 2022 से आयोजित की जाएगी
Know More :https://t.co/oRgJ1Ro2s3 #ExamTime#JansamparkMP pic.twitter.com/sIzu803IMq
— School Education Department, MP (@schooledump) February 9, 2022