Mp board class 12th pasupalan half yearly paper 2021 | Class 12th Animal Husbandry ardhvaarshik paper 2021

MP Board half yearly exam paper solution, class 12 pashupalan dudh vyavsay ardhvaarshik paper, class 12 business study full paper solution half yearly, half yearly paper MP Board class 12 business study, class 12 business studies for paper solution 2020, half yearly paper 2021

class 12 pashupalan dudh vyavsay ardhvaarshik paper solution 2021

आज की इस पोस्ट में हम कक्षा 12वीं पशुपालन के अर्धवार्षिक पेपर के बारे में जानेंगे ।कक्षा 12 पशुपालन दुग्ध व्यवसाय अर्धवार्षिक पेपर सॉल्यूशन 2021 ।एमपी बोर्ड की कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू की जानी है ।Mp Board class 12th pasupalan half yearly paper 2021.जैसा कि देखा जाए तो Mp board 12th pashupalan half yearly exam paper 2021 है वह आपकी आपके विद्यालय में ली जाएगी | जैसा कि त्रेमासिक परीक्षा जो आपकी हुई थी उससे पहले आप का सिलेबस जारी कर दिया गया था ठीक हम आपको Mp board 12th pashupalan half yearly exam paper 2021 का सिलेबस भी हम आपको हम अपनी Website aglase.com के माध्यम से इसकी पीडीएफ फाइल भी  डाउनलोड करना बताएंगे |

Mp board 12th pashupalan half year exam syllabus 2021

जैसा की एमपी बोर्ड की तरफ से जनवरी महा से लेकर फरवरी 2022 तक का जो पाठ्यक्रम का Mp board 12th pashupalan half yearly exam syllabus 2021 है वह जारी कर दिया गया है | तो उसी Mp board 12th pashupalan half yearly exam syllabus 2021 के हिसाब से आपको अपनी Mp board 12th pashupalan half yearly exam syllabus 2021 की तैयारी करनी होगी | जैसा कि यहां पर देखा जाए तो जनवरी से लेकर आपको अक्टूबर माह तक जितना भी आपका 60% सिलेबस है | वहीं सेे ही आपको अपनी Mp board 12th pashupalan half yearly exam syllabus 2021 की तैयारी करनी होगी | आज हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से कक्षा नवी से लेकर 12वीं तक का Mp board 12th pashupalan half yearly exam syllabus 2021 की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना बताएंगे | आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक का Mp board 12th pashupalan half yearly exam syllabus 2021 आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे |

अर्धवार्षिक परीक्षा में जाने कौन से प्रश्न कितने अंक के आएंगे ?

जैसा कि सभी छात्रों को विदित होगा कि अर्धवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती हैं। ऐसे में सभी छात्रों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा। 10 छात्रों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी नहीं है तो छात्रों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाला है आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं। नीचे दिए गए पैराग्राफ को पढ़कर आपके मन में उठ रहे सवालों का समाधान हो जाएगा।

अदवार्षिक परीक्षा में 40% वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे।

40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे।

20% समाज परख वाले क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं तक का पैटर्न यही रहेगा और अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंक का आने वाला है।

Objective type questions – 40%

Objective type questions – 40%

Analytical type questions – 40%

Maximum mark – 80%

अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?Mp Board half yearly exam 2021 की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अर्धवार्षिक एग्जाम की तैयारी किस प्रकार से करें जिससे कि आप के अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक आए तो बिल्कुल परेशान मत होइए आपको इस पोस्ट में फुल जानकारी दी जाएगी ।अगर आप कक्षा दसवीं के छात्र हैं और आपको नहीं पता की अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी किस प्रकार की जाए तो कोई बात नहीं चलिए हम जान लेते हैं कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें ।अगर आपको नहीं पता कि एमपी बोर्ड ने अर्धवार्षिक परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है और उसमें बताया गया है कि आप के हाफ इयरली एग्जाम में कितना सिलेबस आएगा ।इसमें टॉपिक भी बताए गए हैं जो हाफ इयरली एग्जाम में पूछे जाएंगे तो सबसे पहला काम आपका यही होना चाहिए कि अर्धवार्षिक एग्जाम के सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई जारी रखें ।उसके बाद पुराने अर्धवार्षिक के पेपर को सॉल्व करें क्योंकि ज्यादातर देखा गया है कि पुराने अर्धवार्षिक पेपर से काफी सारे क्वेश्चन पूछे जाते हैं ।अगर आप इन दो बातों का ध्यान रखेंगे तो आप half yearly exam में बहुत ही अच्छा स्कोर सकते हैं ।mp board half yearly paper solution class 12 pasupalan

अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा।

दोस्तों और आपके मन में भी एक ऐसे प्रश्न आ रहा है कि आपका अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा तो मैं इसके लिए आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आप इस समस्या के समाधान के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देख ने से आपको पता लग जाएगा कि आप का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसे आने वाला है और कौन सा पैटर्न आपका परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाते समय फॉलो किया गया तथा कैसे प्रकार के क्वेश्चन आपके पांच नंबर में पूछे जाते हैं और कौन से प्रश्न आपके दो या एक नंबर के लिए पूछे जाते हैं यह जानकारी भी आपको अपना पुराना परीक्षा का पेपर देखने से पता चल जाएगा। तो मैं सोचता हूं कि आपको अपने जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे आवश्यक चीज हो जाती है कि आप अपना पुराना पेपर जरूर याद करें या एक बार देख लें क्योंकि परीक्षाओं का पैटर्न वही रहता है बस आपको प्रश्न पत्र में प्रश्न बदल दी जाते हैं अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा 2020 का पेपर देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। और आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ें। देखिए विद्यार्थियों सबसे कॉमन वाली बात यह है कि जो आप के बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं वह आपको एक नंबर में पूछे जाते हैं। फिर इसके बाद एग्जामिनर आपको रिक्त स्थान और सही गलत दे सकता है जो आपके एक एक नंबर में पांच प्रश्न पूछे जाएंगे। फिर इसके बाद आपके अति लघु उत्तरीय प्रश्न आते हैं जो आपको दो नंबर में पूछे जाएंगे उसमें कुछ आप की परिभाषाएं और कुछ सन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे यह आपको पेपर में पांच प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने होते हैं और आपको यह दो नंबर में पूछे जाते हैं। इसके बाद फिर आपको लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपको 30 से 40 शब्दों के अंतर्गत लिखना रहता है यह आपके पेपर में चार नंबर के पूछे जाते हैं। और यह आपके पांच प्रश्न आते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने रहते हैं। फिर इसके उपरांत आप को दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपके 6 और 7 नंबर के पूछे जाते हैं कोई कोई प्रश्न आपके 10 नंबर का भी पूछ लिया जाता है। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आपके पेपर में तीन आते हैं जिनमें से आपको दो करने रहते हैं इस प्रश्न को लिखने में आपकी शब्द शब्द सीमा निर्धारित रहती है जिसमें से आपको 100 से 150 शब्दों के बीच में इसके उत्तर लिखने रहते हैं।

अर्धवार्षिक की परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

अर्धवार्षिक पोर्टल की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको सामने कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे और अर्धवार्षिक परीक्षा वाले सिलेबस के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना होगा।

छात्र ऊपर दिए गए सभी स्टेप फॉलो करके अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमारी इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं के सभी विषयों का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक फाइनल एग्जाम में जुड़ेंगे या नहीं ?
आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि अदवार्षिक परीक्षा के अंग के आप के फाइनल एग्जाम में जुड़ेंगे या नहीं?विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है क्योंकि पिछले साल कोरोनावायरस के चलते आप का रिजल्ट त्रिमासिक परीक्षा , अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर बनाया गया था तो सभी विद्यार्थी यह जानना चाहते हैं क्या इस वर्ष का रिजल्ट भी इसी आधार पर बनाया जाएगा या पैटर्न में कुछ बदलाव किए जाएंगे ।विद्यार्थियों के मन में जितने भी क्वेश्चन आ रहे हैं उन सभी के हम उत्तर जान लेते हैं । त्रिमासिक परीक्षा , अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा या नहीं बनाया जाएगा या इस बात पर निर्भर करता है की कोरोनावायरस की स्थिति एग्जाम के समय कैसी रहती है ।अगर आपके किसी वजह से वार्षिक परीक्षा नहीं हो पाती है तब इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर आप का रिजल्ट बनाया जा सकता है आशा करता हूं कि आप के सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल गए होंगे अगर कोई भी क्वेश्चन है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

Mp board 12th pashupalan half yearly exam paper 2021

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
कक्षा – 12वीं
विषय – पशुपालन, दुग्ध उत्पादन एवं पोल्ट्री फार्म


समय 3 घंटा पूर्णांक 80



प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(i) बकरी का गर्भकाल ………..दिनों का होता है।

(ii) बीकानेरी……………….. जाती केक नस्ल है।

(iii) मेरी नो का मूल स्थान………………….. है।

(iv) AMUL का पूर्ण नाम……………. है।

(v) कुल्फी एक……………. दूध उत्पादक है।

उत्तर- (i) 145 से 153,

(ii) भेड़

(iii) स्पेन

(iv) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

(v) हिमीक्रत

प्रश्न 2 सही जोड़ी बनाइए-

(i) थनैला (a) बैसिलस एंथ्रेसिस

(ii) विष ज्वार (b) पाश्चरैला बॉविसेफ्टीका

(iii) गलघोंटू (c) स्ट्रैप्टॉकोकाई

(iv) सफेद दस्त (d) वायरस

(v) फाउल पॉक्स (e) साल्मोनेला पुलोरम

उत्तर- (c) स्ट्रैप्टॉकोकाई

(a) बैसिलस एंथ्रेसिस

(b) पाश्चरैला बॉविसेफ्टीका

(e) साल्मोनेला पुलोरम

(d) वायरस



प्रश्न 3 सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(अ) डिप लिटर प्रणाली संबंधित है-

(i) गाय से

(ii) भैंस

(iii) मुर्गी से

(iv) सूअर से

उत्तर- मुर्गी से

(ब) भेड़ की संकर नस्ल है-

(i) मेरिनो

(ii) बीकानेरी

(iii) हिसार डेल

(iv) लीसेक्टर

उत्तर- हिसार रेल

(स) एक ह्वइट लेगह्मंर्न के लिए स्थान की आवश्यकता होती है।

(i) 1.0 वर्ग मीटर

(ii) 1.2 वर्ग मीटर

(iii) 1.5 वर्ग मीटर

(iv) 1.75 वर्ग मीटर ।

उत्तर- 1.2 वर्ग मीटर

(द) पाश्चुरीकरण दूध को भंडारित करना चाहिए-

(i) 10⁰C पर

(ii) 20⁰C पर

(iii) 4⁰C पर

(iv) 15⁰C पर

उत्तर- 4⁰C पर

(इ) राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान की स्थापना किस सन में हुई थी?

(i) 1988,

(ii) 1965,

(iii) 1970,

(iv) 1975,

उत्तर- 1988,

प्रश्न 4 निम्नलिखित में सत्य अथवा असत्य चुनिए-

(i) बीमार मुर्गी को उसके समूह में ही रखा जाना चाहिए।

(ii) संघनित दूध में 80 प्रतिशत जल होता है।

(iii) ‘पश्मीना’ कश्मीरी बकरी से प्राप्त होता है।

(iv) ‘घी’ में 99% वसा होती है

(v) मक्खन में 12-16 प्रतिशत जल होता है।

उत्तर – (i) असत्य

(ii) असत्य

(iii) सत्य

(iv) सत्य

(v) सत्य



प्रश्न 5 मछली पालन व्यवसाय की प्रमुख चार समस्याएं लिखिए।

अथवा

मछली के परी पूरक आहार के प्रकार लिखिए।



प्रश्न 6 सूअर के कोई दो रोगों के नाम लिखिए।

अथवा

सूअर की कोई दो नस्लों के नाम लिखिए ।



प्रश्न 7 बकरी पालन की कोई चार महत्व लिखिए।

अथवा

‘बरबरी बकरी’ के कोई चार गुण लिखिए।



प्रश्न 8 क्रीम का औसत संगठन लिखिए।

अथवा

क्रीम सेपरेटर के कोई चार भागों के नाम लिखिए।



प्रश्न 9 पशु चिकित्सा में उपयोगी किन्ही चार औषधियों के नाम एवं उनके उपयोग लिखिए।

अथवा

निम्नलिखित में से एक-एक उपयोग लिखिए-

(i) बर्डीजो कैस्ट्रेटर

(ii) थर्मामीटर

(iii) ट्रोकार कैन्यूला,

(iv) खरल और मूसली।

प्रश्न 10 बीमार पशु क कोई चार लक्षण लिखिए।

आथवा

पशुओं की बीमारी से बचाने हेतु चार प्रमुख उपाय लिखिए।



प्रश्न 11 अच्छे जामन की चार विशेषताएं लिखिए।

अथवा

रबड़ी का संघटन लिखिए ।



प्रश्न 12 कुल्फी एवं आइसक्रीम में कोई चार अंतर लिखिए।

अथवा

आइसक्रीम की औसत संघटन लिखिए।



प्रश्न 13 दुग्ध चुर्ण के कोई चार उपयोग लिखिए।

अथवा

दुग्ध चूर्ण का औसत संगठन लिखिए।



प्रश्न 14 मुर्गी के अंडे की आंतरिक संरचना का नामांकित रेखाचित्र खिचियें।

अथवा

मुर्गियों में कृत्रिम गर्भाधान की उपयोगिता लिखिए।



प्रश्न 15 मुर्गियों के आहार में निम्नलिखित के दो दो महत्व लिखिए-

(i) कार्बोहाइड्रेट

(ii) कैल्शियम

(iii) प्रोटीन

(iv) विटामिन

(v) पानी।

अथवा

मुर्गियों के खाद पदार्थ के चुनाव को प्रभावित करने वाले कोई पांच कार्य लिखिए।



प्रश्न 16 मुर्गियों के परजीवियों के प्रकार उदाहरण सहित लिखिए।

अथवा

रानीखेत बीमारी के बारे में निम्नलिखित जानकारी दीजिए-

(i) रोगकारक

(ii) दो प्रमुख लक्षण

(iii) रोकथाम के उपाय( कोई दो )

प्रश्न 17(a) पशु आहार में मोटे चारे के चार महत्व लिखिए ।

(b) अच्छी है कि 8 वशेषताएं लिखिए।

आथवा

(a) पशु आदर्श राशन के दो प्रमुख गुणों का वर्णन कीजिए।

(b) पशु खाद समस्या के निराकरण के कोई 8 उपाय लिखिए।

प्रश्न 18 उत्तम पशु चयनकर्ता के कोई छ: गुण लिखिए

अथवा

गर्भवती गाय के छ: प्रमुख लक्षण लिखिए।