EVS Important Questions for MP TET 2022: दोस्तों यह सभी प्रश्न the winners of institute की मैराथन class से लिए गए हैं। हम आपको इस वेबसाइट की मदद से सभी मैराथन class ke answer key PDF aapko provide karenge . Doston yah sabhi question aapke a varg 3 ke liye important hai.
पर्यावरण महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Paryavaran Important Questions & Answers)
Yes post main aapko 30 most important EVS ke question dekhne ko milenge. A sabhi question the winners of institute ke marathon classes se liye gaye hain. Aapki MP TET varg 3 exam 5 March se shuru hoga. Uske liye yah sabhi prashn mahatvpurn hai.
Environmental Studies Study Notes for MP Samvida Shikshak Varg 3, 2022 in Hindi & Eng.
पर्यावरण अध्ययन एमपीसंविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती 2022 के महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। कई उम्मीदवारों को विषय और पाठ्यक्रम के अधूरे ज्ञान के कारण तैयारी के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पर्यावरण अध्ययन एक वैचारिक और सैद्धांतिक विषय है जो उम्मीदवारों को एक शानदार स्कोर हासिल करने में मदद कर सकता है। यदि अवधारणा और तर्क को अच्छी तरह से पढ़ा जाये, तो उम्मीदवार निश्चित रूप से एक अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। हम MP Samvida Shikshak Varg 3, 2022 की तैयारी के दौरान उम्मीदवारों की मदद करने के लिए पर्यावरण अध्ययन विषय और शिक्षाशास्त्र दोनों के संपूर्ण अध्ययन नोट्स साझा कर रहे हैं। एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती 2022 परीक्षा में 30 प्रश्न पर्यावरण अध्ययन सेक्शन से पूछे जाते है।
प्रश्न 1. हिमालयन क्षेत्र हॉटस्पॉट का कितना प्रतिशत भाग भारत में पाया जाता है-
(a) 44.4%
(b)50%
(c)64.9%
(d)1.28%
उत्तर- 44.4%
प्रश्न 2. किसी भी पारिस्थितिक यंत्र में सर्वोच्च पोषण प्राप्तकर्ता कहलाते हैं-
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- उपभोक्ता
प्रश्न 3. प्रकाश ऊर्जा का मात्र कितना प्रतिशत भाग हरे पेड़-पौधों द्वारा संचित रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है-
(a)1-5%
(b)5-10%
(c)10-15%
(d)15-20%
उत्तर. 5-10%
प्रश्न 4 भारतीय संविधान में समाजवादी पंथनिरपेक्ष और अखंडता शब्द कब जोड़ा गया था-
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1978
उत्तर- 1976
प्रश्न 5 जंबूद्वीप का जनसंख्या के आधार पर स्थान है-
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर – पहला
प्रश्न 6 टुण्ड्रा बायोम में पाया जाता है वाला जीव है-
(a) रेंडियार, सील, मछली
(b) झाड़िया, नागफनी, बबूल
(c) दरियाई घोड़ा, जंगली भैंस, हिरण
(d) हाथी, गैंडा, जंगली सूअर
उत्तर- रैंडिया,सील,मछली
प्रश्न 7 मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है-
(a) पियूट् री
(b) यकृत
(c) स्पेटीज
(d) फ़ीमर
उत्तर- यकृत
प्रश्न 8 डी,पी,टी वैक्सीन का प्रयोग निम्न बीमारियों के लिए किया जाता है-
(a) डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनस
(b) पोलियो, डिप्थीरिया, तपेदिक
(c) टिटनस, तपेदिक, पोलियो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस
प्रश्न 9 भारतीय संविधान में अमेरिका के संविधान से क्या नहीं लिया गया है-
(a) मूल अधिकार
(b) प्रस्तावना का विचार
(c) प्रस्तावना की भाषा
(d) स्वतंत्र न्यायपालिका
उत्तर- प्रस्तावना का विचार
प्रश्न 11 का सत्य कथन की पहचान करें-
(a) सल्फर डाइऑक्साइड – स्टोन कैंसर
(b) कार्बन डाइऑक्साइड – दमघोटू गैस
(c) जलवाष्प – ग्रीन हाउस प्रभाव
(d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड – निमोनिया
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड – दमघोटू गैस
प्रश्न 12 अक्टूबर-नवंबर में लगाई जाती है और तथा मार्च-अप्रैल में काटी जाती है-
(a) रबि की फसल
(b) खरीफ की फसल
(c) जायद की फसल
(d) नकदी फसल
उत्तर- रवि की फसल
13-ग्रीन गोल्ड क्रांति का संबंध किससे है-
(a) हरिक्रांति
(b) आकृति क्रांति
(c) पीली क्रांति
(d) नीति क्रांति
उत्तर -नीति क्रांति
14-श्रवण की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है?
(A)हनुमान जयंती
(b) बुद्ध जयंती
(C) रक्षाबंधन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -रक्षाबंधन
15-एक पारिस्थितिक तंत्र में मुख्य रूप से कौन दो घटक होते हैं।
(a) पादप व जीवधारी
(b) जैविक तथा अजैविक
(c) हाथी और मेंढक
(d) तालाब व झील
उत्तर -जैविक तथा अजैविक
16-सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सर्वप्रथम पौधे के किस भाग द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण की जाती है।
(a) तने के द्वारा
(b) पतियों द्वारा
(c) जड़ के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -पतियों द्वारा
17-यदि दुर्घटना स्थल पर रक्त जांच की सुविधा ना हो तो किस समूह का ब्लड चढ़ना चाहिए
(a)A
(b)B
(c)AB
(d)O
उत्तर -O
18-केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण का मानक है।
(a)70-75
(b)65-55
(c)55-45
(d)50-40
19-असत्य कथन की पहचान करें।
(a) भूमध्य रेखा का मान 0° होता है
(b) कर्क रेखा और मकर रेखा 231°-2 उत्तर व दक्षिण स्थित है।
(c) आकर टिक व्रत हुआ अंटार्कटिक व्रत उत्तर व दक्षिण में स्थित है
(d) अंटार्कटिक व्रत उष्ण कटिबंध का भाग है।
उत्तर -अंटार्कटिक व्रत उर्स गठबंधन का भाग है।
20-संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 24 अक्टूबर 1942
(b) 24 अक्टूबर 1943
(c) 24 अक्टूबर 1944
(d) 24 अक्टूबर 1945
उत्तर 24 अक्टूबर 1945
21-राइट लवली हुड पुरस्कार वंदना सेवा को कब प्रदान किया गया था-
(a)1992
(b)1993
(c)1994
(d)1995
उत्तर -1993
22-पारिस्थितिक के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें।
ऊर्जा का पिरामिड सदैव सीधा बनता है।
(b) तालाब पारिस्थितिकी तंत्र में जीव भार का पिरामिड उल्टा बनता है
(c) घास परितंत्र में जीव संख्या का पिरामिड उल्टा बनता है।
(d) वृक्ष परितंत्र में जनसंख्या का पिरामिड उल्टा बनता है
उत्तर -घास परितंत्र में जीव संख्या का पिरामिड उल्टा बनता है।
23-ध्वनि की आवृत्ति का मापन किया जाता है-
(a) डेसीबल
(b) हटर्ज
(c) ए और बी दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -हटर्ज
24-प्रदूषण के संदर्भ में सत्य कथन की पहचान करें।
(a) लाइकेन वायु प्रदूषण का प्राकृतिक सूचक है।
(b) ग्रीन मफलर ध्वनि प्रदूषण से संबंधित है।
© संक्रिया प्रदूषण का संबंध जल प्रदूषण से है।
(d) पारा युक्त जल का सेवन करने से मिनीमाता नामक रोग होता है।
उत्तर- संख्या प्रदूषण का संबंध जल प्रदूषण से है।
25- झुमागमाओ सामान्यतः कहां पाया जाता है।
(a) भारत
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
उत्तर- चीन
26-भोपाल गैस दुर्घटना किस देश की कंपनी में हुआ था-
(a) चीन
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) जापान
उत्तर- अमेरिका
27-जेट्रोफा के बीज सामान्यता कितना प्रतिशत तेल निकाला जाता है।
(a)10-15%
(b)20-25%
(c)25-30%
(d)50-55%
उत्तर -20-30%
28-संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन आहूत करता है।
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राज्यसभा सभापति
(c) राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर -राष्ट्रपति
30-जब एक जीवन लाभ लेता है बगैर दूसरे जीव को नुकसान पहुंचाए तो वह कहलाता है-
(a) परजीवी
(b) सह भोजी
© मृतोपजीवी
(d) सहजीवी
उत्तर -सहभोजी
31-महासागरों में सर्वाधिक लवण पाया जाता है-
(a) मैग्नीशियम सल्फेट
(b) कैलशियम सल्फेट
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड
32-प्लेग से मानव का कौन सा अंग मुख्य रूप से प्रभावित होता है।
(a) फेफड़ा
(b) आत
(c) गुर्दा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -फेफड़ा