वार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र 2022 23
कक्षा -आठवीं
विषय- विज्ञान
समय 2:30 घंटे पूर्णांक 60
महत्वपूर्ण निर्देश-
1..प्रश्न पत्र में प्रश्नों के उत्तर प्रश्न के लिए 96 दिए स्थान में निर्धनता लिखे जाएं।
2. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
बहुविकल्पी प्रश्न
1-दिए हुए चित्र को ध्यान से देखिए.
पानी की एक टंकी में दिए गए चित्र के अनुसार आवास एवं दा बिंदुओं पर चार न लगाए गए हैं किन्नरों से पानी बराबर दाग से प्रभावित होगा।
(A) ब तथा स
(B) अ तथा ब
(C)स तथा द
(D)अ तथा स
उत्तर- ब तथा स
2. किसी चाकू को घिसकर तेज करने के लिए निम्नलिखित में से किस की सतह सबसे अधिक उपयुक्त होगी-
(A) पत्थर की
(B) प्लास्टिक के गुटके की
(C) लकड़ी की
(D) कांच के गुटके की
उत्तर- पत्थर की
3. भारी वाहन ट्रक के टायर बड़े और चौड़े क्यों होते हैं?
(A) दाब कम करने के लिए
(B) बल कम करने के लिए
(C) गति बढ़ाने के लिए
(D) सुंदर दिखने के लिए
उत्तर-दाब कम करने के लिए
4. बाल्टी में रंग भरा हुआ है, सोनू खाली पिचकारी का सिरा बाल्टी में डूबा कर पिचकारी को खींच कर छोड़ देता है तो देखता है कि रंग पिचकारी में भर गया ऐसा क्यों होता है?
(A) पिचकारी की आकृति के कारण
(B) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
(C) वायुमंडलीय दाब के कारण
(D) पानी में घर्षण के कारण
उत्तर-वायुमंडलीय दाब के कारण
5. कोई व्यक्ति पैराशूट की सहायता से आसमान से नीचे की ओर आ रहा है इस घटना में कौन सा बल कार्य कर रहा है?
(A) चुंबकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
© पेशीय बल
(D) स्थिर विद्युत बल
उत्तर-गुरुत्वाकर्षण बल
6. निम्नलिखित में से कौन से प्रभाव वनो मूलन के कारण नहीं होता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ना
(B) विश्व उषणन का बढ़ना
© ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाना
(D) विश्व शीतलन का बढ़ना
उत्तर-ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाना
7. मैं कोशिका के विभिन्न कार्यों का नियंत्रण कहता हूं। मैं कौन हूं?
(A) रिक्तिका
(B) केंद्रक
(C) हरित लवक
(D) कोशिका भित्ति
उत्तर-केंद्रक
8.नाइट्रोजन चक्र के दौरान वायुमंडल में नाइट्रोजन की मात्रा.
(A)कम हो जाती है
(B)बढ़ जाती है
©कभी कम होती है कभी बढ़ जाती है
(D)स्थिर रहती है
उत्तर-स्थिर रहती है
10.किस रेशे का ऊन साथ मिलाकर कालीन या गलीचा बनाए जाते हैं.
(A) नायलॉन
(B) रेयान
(C) पॉलिएस्टर
(D) एक्रिलिक
उत्तर-रेयान
कक्षा आठवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 एमपी बोर्ड
लघु उत्तरीय प्रश्न-
प्रश्न 11-फसल को कितने वर्गों में बांटा गया है? प्रत्येक वर्ग के दो दो उदाहरण लिखिए।
उत्तर- मोटे तौर पर फसलों को दो वर्गों में बांटा जा सकता है वह इस प्रकार हैं!
1. खरीफ फसल फसल जले वर्षा ऋतु में बोला जाता है खरीफ फसल कहलाते हैं भारत में वर्षा ऋतु समानता जून से सितंबर तक होती है, धान मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, का पास इतने अधिक हरी फसलें हैं।
2. रवि फसल शीत ऋतु (अक्टूबर से मार्च तक) में उगाई जाने वाली फसलें रवि फसले कहलाते हैं गेहूं, चना, मटर, सरसों तथा अलसी रबी फसल के उदाहरण है।
प्रश्न 12- खरपतवार फसलों को किस प्रकार नुकसान पहुंचाते है?
उत्तर- खरपतवार जल, पोषक जगह और प्रकाश की स्पर्धा पर फसल की वृद्धि पर प्रभाव डालते हैं कुछ खरपतवार कटाई में भी बाधा डालते हैं तथा मनुष्य एक पशुओं के लिए विषैली हो सकते हैं।
प्रश्न 13. प्रतिजैविक का उपयोग करते समय हमें क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए।
उत्तर- डॉक्टर की सलाह पर ही प्रतिजैविक की दवाई लेनी चाहिए तथा उस दवा को कोर से भी पूरा करना चाहिए यदि आप प्रतिजैविक उस समय लेंगे जब उसकी आवश्यकता नहीं है। तो अगली बार जब आप बीमार होंगे और आपको प्रतिजैविक की आवश्यकता होगी तो उतनी प्रभावी नहीं होगी इसके अतिरिक्त अनावश्यक रूप से दी गई प्रतिजैविक शरीर में उपस्थित उपयोगी जीवाणु भी नष्ट कर देती है सर्दी जुखाम एवं फ्लू में प्रतिजैविक प्रभावशाली नहीं है, क्योंकि यह रोग विषाणु द्वारा होते हैं।
प्रश्न 14-नायलॉन के किस गुण के कारण उसका उपयोग कपड़ों के निर्माण में होता है?
उत्तर- नायलॉन रेशा प्रबल प्रत्यास्थ और हल्का होता है यह चमकीला और धरने में सुगम होता है अतः इसका प्रयोग कपड़ों के निर्माण के लिए किया जाता है।
8वी Science वार्षिक पेपर 2023 PDF download
प्रश्न 15- आघातवर्धनीय ता को समझाइए।
उत्तर-धातु का वह घोड़े जिसके कारण उन्हें पीटकर सीट में परिवर्तित किया जा सकता है, आघातवर्धनीयता कहलाता है। धातुओं का अभिलाक्षणिक गुण है।
प्रश्न 16- भारत में प्राकृतिक गैस कहां पाई जाती हैं।
उत्तर-हमारे देश में प्राकृतिक गैस त्रिपुरा, राजस्थान महाराष्ट्र, और कृष्णा, गोदावरी, डेल्टा, में पाए जाते हैं।
प्रश्न 17-उसने मान किसे कहते हैं? ईंधन के उसमें माल को किस मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?
उत्तर- किसी इंधन के 1 किलोग्राम के पूर्ण दहन से प्राप्त (ऊष्मा ऊर्जा की मात्रा) उसका उसमें मान कहलाती है इनके उसमें मानू को किलो जूल प्रति किलोग्राम मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
प्रश्न 18. सबसे बड़ी कोशिका का नाम एवं उसका साइज लिखिए.
उत्तर- सबसे बड़ी कोशिका शुतुरमुर्ग का अंडा है।
प्रश्न 19. कैरम बोर्ड पर महिम पाउडर क्यों छिड़कते हैं।
उत्तर- किसी पोस्ट के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाग कहते हैं,
दाब = बल/क्षेत्रफल
प्रश्न 20. किसी पृष्ठ पर लगने वाले दाग को परिभाषित कीजिए वह सूत्र विज्ञान लिखिए.
उत्तर-घर्षण कम करने के लिए कैरम बोर्ड पर महीन पाउडर छिड़क का जाता है.