(1) CGA (Color Graphics Adaptor ) – इसका निर्माण सन् 1981 में IBM नामक कम्पनी ने किया था। यह डिस्प्ले चार रंगों को प्रदर्शित करने की क्षमता रखता था तथा इसकी प्रदर्शन क्षमता 320 पिक्सेल क्षैतिज (Horizontally) तथा 200 पिक्सेल ऊर्ध्वाधर (Vertically) थी। यह डिस्प्ले प्रणाली विन्डोज के साधारण खेलों के लिये प्रयोग में आता था। यह ग्राफिक्स इमेज के लिये पर्याप्त
(2) EGA (Enhanced Graphics Adaptor) — EGA का निर्माण भी IBM नामक कम्पनी ने सन् 1984 में किया था। इस मोड में 16 अलग-अलग रंग प्रदर्शित होते हैं। यह CGA की अपेक्षा बेहतर है। इसकी प्रदर्शन क्षमता 640 पिक्सेल क्षैतिज (Horizontally) तथा 350 पिक्सेल ऊर्ध्वाधर (Vertically) थी। EGA सिस्टम टैक्स्ट को CGA की अपेक्षा अधिक आसानी से पढ़ सकता था, परन्तु इतना सब होने पर भी यह अधिक क्षमता वाली ग्राफिक्स के लिये पर्याप्त नहीं था।
(3) VGA (Video Graphics Array) — VGA डिस्प्ले का निर्माण IBM कम्पनी ने सन् 1987 में किया था। VGA मॉनीटर का रिज़ॉल्यूशन (Resolution) इसमें प्रयोग होने वाले रंगों पर निर्भर करता था। आप 16 रंग 640 x 480 पिक्सेल पर या 256 रंग 320 x 200 पिक्सेल पर छाँट सकते हैं। आजकल बहुत अधिक VGA मॉनीटर प्रयोग में लाये जा रहे हैं।
(4) XGA (Extended Graphics Array) — XGA का निर्माण भी IBM ने सन् 1990 में किया था। यह 800×600 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन तथा 65536 मिलियन रंगों में 1024 x 768 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन (Resolution) प्रदर्शित करता था।
(5) SVGA (Super Video Graphics Array) — आजकल सारे PC SVGA ग्राफिक्स डिस्प्ले सिस्टम के रूप में बाजार में आ रहे हैं। SVGA डिस्प्ले सिस्टम 16,000,000 रंगों के प्रदर्शन तक मदद करता है। छोटे आकार के SVGA मॉनीटर 800 पिक्सेल क्षैतिज (Horizontally) तथा 600 पिक्सेल ऊर्ध्वाधर (Vertically) का प्रदर्शन करते हैं तथा बड़े आकार के SVGA मॉनीटर 1280 x 1024 या 1600 x 1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन प्रदर्शित करते हैं।