10th pas karne ke baad kya kare?What to do after 10th?| 10th ke baad kya kare | Best subject after 10th

10th के बाद क्या करें?मुझे 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?दसवीं के बाद सबसे बढ़िया विषय कौन सा है?10th के बाद क्या करियर विकल्प मौजूद हैं?दोस्तों यदि आपने अभी 10th पास की है या फिर कक्षा दसवीं में पढ़ रहे हैं तब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आते होंगे।
और दोस्तों मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ऐसा सोचने वाले केवल आप नहीं है बल्कि हर स्टूडेंट के मन में यह सवाल आता है।जैसे ही वह 10th पास करता है तो उसके मन में सबसे पहला सवाल यही होता है की 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लिया जाए?दसवीं के बाद सबसे बढ़िया विषय कौन सा होगा?10th पास करने के बाद क्या करें और 10th में सही विषय कैसे लें पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई जाएगी।

दोस्तों आप के अलावा आपके दोस्त माता-पिता रिश्तेदार यहां तक की पड़ोसी भी इस प्रकार के सवालों को सोचते रहते हैं और उसका समाधान ढूंढते रहते हैं।

दोस्तों जितने सवाल मैंने आपसे ऊपर पूछे हैं सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं।तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। Career option की इस series में मैं आपको 10th के बाद आपको क्या करना चाहिए और क्यों करना चाहिए ? इस बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं।

दोस्तों आज की पोस्ट में बात करने के लिए हमारे पास कई topic है तो सबसे पहले उनको हम short में जान लेते हैं।

🛑दसवीं के बाद विषय क्यों बदलते हैं?
🛑दसवीं के बाद हम कौन सा विषय ले सकते हैं?
🛑दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स
🛑हम सही विषय का चुनाव कैसे करें?

दसवीं के बाद सब्जेक्ट क्यों बदलते हैं?

दोस्तों हमारे देश कि जो शिक्षा प्रणाली (Indian education system) है उसके अनुसार दसवीं तक के सभी विद्यार्थी एक समान पढ़ाई करते हैं ताकि उनकी बुनियाद मजबूत हो जाए और भी अपनी रुचि को पहचान सके।क्योंकि सभी Student की रुचि अलग-अलग होती है अता यह जानना आवश्यक है की Student क्या करना चाहता है भविष्य में।

दसवीं के बाद पढ़ाई का स्तर बढ़ता है और सभी विद्यार्थी सभी विषयों को भी नहीं पढ़ सकते इसलिए दशमी के बाद हमें अपनी मनपसंद विषय पढ़ने का मौका दिया जाता है ताकि हम उस विषय के विशेषज्ञ बन सके और अपना मनपसंद करियर बना सकें।
अब सवाल आता है कि मुझे 10th के बाद क्या करना चाहिए? कौन सी विषय लेनी चाहिए?

मगर इन सवालों का जवाब जाने से पहले यह तो पता होना चाहिए कि दसवीं के बाद कौन कौन सी विषय होती है प्रत्येक विषय में क्या करियर विकल्प होते हैं? और हम 10वीं के बाद क्या क्या कर सकते हैं?

दसवीं के बाद हम कौन-कौनसी सब्जेक्ट ले सकते हैं career after 10th in Hindi?

दसवीं के बाद विषयों को मुख्यता तीन भागों में बांट दिया जाता है प्रत्येक भाग को संकाय कहा जाता है।संकाय को English में Stream कहते हैं।

कला संकाय(Arts(
वाणिज्य संकाय(Commerce)
विज्ञान संकाय(Science)

इन तीनों विषय संकाय में अलग-अलग विषय समूह होते हैं नीचे हम प्रत्येक संकाय में उपलब्ध विषय और करियर विकल्पों के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

दसवीं के Arts आठ से लेने के फायदे-

Arts के बारे में मान्यता है कि जो विद्यार्थी नेतागिरी करना चाहते हैं और कम होशियार होते हैं Arts केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए होती है।मगर यह धारणा बिल्कुल गलत है।बल्कि सच्चाई तो यह है कि हम इंसानों को इंसान बनाने वाली विषय Arts से है।

बड़े-बड़े दर्शनिक, अभिनेता, राजनेता सामाजिक कार्यकर्ता ,जज ,वकील ,अफसर सभी लोग Arts को पढ़कर ही बनते हैं।दोस्तों अब हम बात करते हैं कि आर्ट्स में हमें कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं या कितने सब्जेक्ट होते हैं।तो मैं आपकी जानकारी के लिए आर्ट्स में मिलने वाले सभी विषयों के बारे में जानकारी नीचे बता रहा हूं।

Leave a Comment