Second mulyankan prapatra Solution class 9th Hindi RJ Board
कोविड-19 संक्रमण के कारण सत्र 2021-22 की नियमित कक्षाएं नहीं लग पा रही है शिक्षा के अभाव में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए “आओ घर पर सीखे” 2.0 कार्यक्रम के तहत स्माइल 3.0 कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न विषयों के वीडियो लिंक तथा वर्कशीट के माध्यम से अध्ययन करवाया जा रहा है ।विद्यार्थी कितना सीख रहे हैं इसकी जांच के लिए प्रथम मूल्यांकन प्रपत्र लिए जा चुके हैं ।अगर हालात सही रहे तो आपके द्वितीय की मूल्यांकन प्रपत्र भी लिए जाएंगे ।वार्षिक परीक्षा परिणाम की दृष्टि से आपके यद् मूल्यांकन बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं । प्रथम मूल्यांकन प्रपत्र आपके 20 नंबर का आया था तो द्वितीय मूल्यांकन के प्रपत्र भी आपका 20 नंबर के आने की संभावना है ।प्रथम मूल्यांकन प्रपत्र में सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन थे । second mulyankan prapatra भी आपका objective type रहने वाला है ।
मूल्यांकन का पैटर्न:
कक्षा 1 से लेकर 10 तक सभी विषयों का सम्मिलित प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा कक्षा 11 से 12 तक अनिवार्य विषयों के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे तथा वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र की व्यवस्था अलग-अलग की जाएगी ।सभी मूल्यांकन प्रपत्र में निम्नलिखित जानकारी दी जाएगी ।
🔹प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे ।
🔹प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है ।
🔹सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे ।
द्वितीय परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र:
कक्षा 1 से 12 तक द्वितीय परख परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक सभी विषयों के द्वितीय परख परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे और अगर आप उनका Solution देखना चाहते हैं तो सॉल्यूशन भी आपको इसी वेबसाइट (aglase.com) पर देखने को मिल जाएगा ।
Download all subject solution with PDF
- PGDCA 1st Sem Question paper makhanlal chaturvedi university {Download pdf}
- DCA second semester 2023 internet and e-commerce ke important questions answers
- विजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
- सरकार ने गूगल ऐप पर और अन्य भुगतान ऐप पर लगाया टैक्स
- Mp Board class 7th Science varshik paper 2023
द्वितीय परख परीक्षा कक्षा 9 हिंदी का हल
पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहाँ पहुंचे ?
उत्तर – झूरी के घर
झूरी के साले का क्या नाम था ?
उत्तर – गया
प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर – वाराणसी के पास लमही गांव में
गधा शब्द का लाक्षणिक अर्थ क्या है ?
उत्तर – मूर्ख
निम्नलिखित में कौन सी रचना प्रेमचंद की नहीं है ?
उत्तर -कामायनी
प्रेमचंद का निधन कब हुआ था ?
उत्तर -1936 में
कबीर की रचना का नाम है –
उत्तर – बीजक
कबीर के अनुसार मानसरोवर में कौन विहार कर रहा है ?
उत्तर – हंस
कबीर के अनुसार ईश्वर का वास कहाँ है ?
उत्तर – सभी जीवों की सांसों में
कबीरदास के गुरु का नाम क्या था ?
उत्तर – रामानंद
शिक्षा और मनोरंजन से बच्चे वंचित क्यों हैं ?
उत्तर -काम पर जाने के कारण
बच्चों का काम पर जाना किसके समान है ?
उत्तर – एक हादसे के
बच्चों के खिलौने कहाँ दब गए ?
उत्तर – काले पहाड़ के नीचे
राहुल जी किस रास्ते से तिब्बत पहुंचे ?
उत्तर – नेपाल के रास्ते
सुमति कौन था ?
उत्तर – एक मंगोल भिक्षु
तिब्बत में सबसे खतरे की जगह है ?
उत्तर – डांडा
दोनकीवोकास्टों कौन था ?
उत्तर – स्पेनिश उपन्यासकार
राहुल जी ने लहासा की यात्रा किस वेश में की थी ?
उत्तर – डाकू के
काँजीहौस किसे कहते हैं ?
उत्तर – मवेशीखाना
दिल काँप उठना मुहावरे का अर्थ है ?
उत्तर – डर जाना