Free Me Live IPL Kaise Dekhe 2022 में | फ्री में आईपीएल 2022 कैसे और कहां देखें?

Free Me Live IPL Match Kaise Dekhe 2022 में (फ्री में आईपीएल कैसे देखें) : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक आर्टिकल में यह बताने जा रहे हैं, कि आप फ्री में आईपीएल मैच लाइव कैसे देख सकते हैं। जी हां, आप बिल्कुल फ्री में अगर मैच (Free Live IPL Kaise Dekhe) देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए, आज हम आपको बहुत सारे ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में मैच (Free Live IPL Match And Live IPL Score) देख सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको Free Me IPL Match Live Kaise Dekhe 2022 में (आईपीएल फ्री में कैसे देखें) के बारे में जानकारी देने वाले है।

हम में से कई लोग आईपीएल के दीवाने होते हैं. जब आईपीएल मैच शुरू होता है तभी से युवाओं में आईपीएल देखने की इच्छा शुरू हो जाती है. वे आईपीएल के एक भी मैच को छोड़ना नहीं चाते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास आईपीएल देखने के लिए Premium Subscriptions नहीं होते हैं. इस स्थिति में वे चाहते है की फ्री में आईपीएल देखने को मिल जाय. 26 March 2022 से TATA LIVE IPL शुरू हो चूका है. यदि आप भी उनमें से एक हैं जो जानना चाहते हैं की फ्री में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें (Free Me Live IPL Kaise Dekhe) तो यह पोस्ट आपके लिए है

आईपीएल स्कोर बोर्ड कैसे देखे | Aaj Ka Live IPL Score Kaise Dekhe

आईपीएल मैच को लाइव देखने के साथ साथ हजारो व्यक्ति लाइव स्कोर देखना चाहते है। इसके अलावा कई व्यक्ति ऑनलाइन लाइव कमेंटरी (Online Live IPL Commentary) सुनना भी पसंद करते है। आईपीएल लाइव स्कोर बोर्ड कैसे देखे? (IPL Live Score Board Kaise Dekhe) इसके बारे में जानकारी हम आपको देने वाले है। आईपीएल लाइव स्कोर बोर्ड (IPL Live Score Board) के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा। आप नीचे आज का लाइव आईपीएल स्कोर देख सकते हैं.

फ्री में आईपीएल कैसे देखें 2022


आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे। कि आप आईपीएल मैच फ्री में किस प्रकार से देख पाएंगे। वैसे तो आईपीएल मैच देखने के लिए पैसे खर्च में बढ़ते है। तो चलिए बिना किसी देर किए आपको फ्री में आईपीएल देखने की विधियां बताते हैं।

1-. मोबाइल रिचार्ज:- दोस्तों मोबाइल रिचार्ज आईपीएल देखने का अच्छा तरीका है। जब भी आप अपना सिम कार्ड रिचार्ज करवाते हो। तो कंपनियां आपको कुछ ऑफर फ्री में देती हैं। और जब भी आईपीएल सीजन शुरू होता है। तब मोबाइल कंपनियां रिचार्ज देने के साथ-साथ आईपीएल मैच का सब्सक्रिप्शन भी दे देती हैं। आप उस ऑफर के तहत अपना रिचार्ज करवाते हैं। तो आपको स्वतः ही रिचार्ज फ्री में मिल जाता है। जिस प्रकार अंबानी के स्वामित्व वाली मोबाइल कंपनी जिओ ₹499,₹601, ₹799,₹2599 वाले रिचार्ज के साथ आईपीएल मैच फ्री में देखने का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी प्रकार एयरटेल ने भी अपने प्लान पेश किए हैं।₹ 838,₹839 बाले प्लान के साथ भी आप आईपीएल मैच फ्री में देख पाएंगे। इसी के साथ साथ vodafone-idea ने भी अपने बेस्ट प्लान पेश किए हैं। जिसके माध्यम से आप आईपीएल मैच फ्री में देख पाएंगे।जो हैं- ₹ 601, और ₹901

2. थोप टीवी:-दोस्तों आप थोप टीवी के माध्यम से भी फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। दोस्तों आप थोप टीवी की मदद से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में संपूर्ण आईपीएल मैच देख सकते हैं। दोस्तों यदि आप थोप टीवी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से थोप टीवी डाउनलोड कर पाएंगे। क्योंकि दोस्तों हम आपको बता देते हैं किसी भी ऐप को इल्लीगल तरीके से डाउनलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके फोन के लिए खतरनाक होता है।

. जिओ टीवी एप:-प्यारे मित्रों आप जियो टीवी ऐप की सहायता से भी फ्री में सारे के सारे आईपीएल मैच देखते हैं। यदि आपके पास जिओ की सिम है तो आप जिओ टीवी ऐप डाउनलोड करके भी फ्री में आईपीएल मैच एक्सेस कर सकते हैं।

4. वीडियो बडी ऐप:- दोस्तों आप वीडियो बडी एप की सहायता से हुई फ्री में आईपीएल मैच सकते हैं। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो आप फ्री में आईपीएल मैच एक्सेस कर पाएंगे।

Google par live ipl score kaise dekhe 2022
दोस्तों ,इस कीवर्ड के माध्यम से मैं आपको बताना चाहूंगा। कि आप गूगल पर इस प्रकार लाइव आईपीएल इसको देख पाएंगे। तो दोस्तों सबसे पहले आपको गूगलर सर्च इंजन पर आईपीएल स्कोर टाइप करना पड़ेगा। जैसे ही आप गूगल पर आईपीएल स्कोर टाइप करोगे और सर्च का बटन दबाओगे। तो आपके सामने जो मैच चल रहा होगा। उसका लाइव स्कोर आएगा। आप साथ ही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके अगला आईपीएल मैच किस किसके बीच होगा। उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

IPL के लिए कुछ खास प्लान्स
IPL 2022 Free में देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी Disney+Hotstar की फ्री मेंबरशिप के ऑफर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सबसे अच्छी खबर यह है कि Airtel और Jio दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने IPL का आनंद लेने के लिए कुछ खास प्लान्स लॉन्च किये हैं. लेकिन इसका मजा लेने के लिए आपको Airtel या Jio का कस्टमर होना जरूरी है. इसके अलावा, अगर आप भारत (यूके, यूएसए, कनाडा) से बाहर रहते हैं तो YuppTV का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

HOTSTAR से TATA IPL 2022 LIVE ऐसे देखें
IPL 2022 के मैच आप Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने फोन में वह रीचार्ज करना होगा, जिसमें Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता हो क्योंकि इसका Subscription काफी महंगा होता है, ऐसे में आप कभी भी इसका अलग से रीचार्ज ना करवाएं. मोबाइल रीचार्ज के साथ में यह बहुत सस्ता मिल जाता है. आप अपने स्मार्ट टीवी या स्मार्टफोन पर Disney Plus Hotstar सब्सक्राइब कर IPL 2022 Live देख सकते हैं.

Jio TV par Live IPL Match kaise dekhe
दोस्तों आप जियो टीवी पर लाइव आईपीएल बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको 666 ₹का रिचार्ज कराना होगा। उसके बाद कंपनी आपको फ्री लाइव आईपीएल स्कोर देखने का एक्सेस दे देगी।

  • इसके बाद सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर जिओ टीवी एप डाउनलोड करना पड़ेगा।और इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना होगा।
  • यहां आपको स्पोर्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए।
  • जो भी मैच आईपीएल लाइव चल रहा होगा। भाई आपकी मोबाइल स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।

फ्री में आईपीएल देखें 2022
यदि आपके पास टीवी रिचार्ज का पैसे नहीं है। और आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी नहीं है। फिर भी आप फ्री लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल ओपन कर लेना है।
अब आपको गूगल पर क्रिकेट लेकर खर्च करना होगा।
जो भी लाइव मैच चल रहा होगा वह आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।

#आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

अगर आप फ्री आईपीएल मैच देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में हॉटस्टार डिजनी प्लस हॉटस्टार एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

#आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2022?

ऐसे में अगर आप ऑनलाइन मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो तुरंत डिज्नी प्लस हॉटस्टार का पैक सब्सक्राइब करा लें. अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर हैं, तो आप आईपीएल के सारे मैच फ्री में जियो टीवी (JioTV) ऐप पर फ्री में देख सकते

#लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें फ्री में?

  • Hotstar हॉटस्टार एप डाउनलोड करना है |
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में हॉटस्टार ऐप को ओपन करना है |
  • आप यहां पर आपके सामने काफी ऑप्शन आएंगे पर आपको यहां पर Sport को चुनना है |
  • आपको उसमे आईपीएल का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर दे।

Leave a Comment