Dashara school holiday 2024:दशहरा की छुट्टी कब है -11 अक्टूबर से रहेंगे स्कूल बंद।

दशहरा अवकाश 2024 :नवरात्रि पर्व की शुरू होने के साथ ही सभी को छुट्टी होने का इंतजार रहता है ।दशहरा छुट्टी और दीपावली छुट्टी कितने दिनों की होती है ।तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं दशहरा पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को कितने दिन की छुट्टी मिलेगी साथ में दीपावली पर कितने दिनों का अवकाश घोषित किया गया है ।

Dashara school holiday 2024

School Holidays 2024:इन दोनों आस्था का पर्व चल रहा है ।हिंदू धर्म में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।नवरात्रि में माता की 9 अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है ।इसी के साथ छुट्टियों की शुरुआत भी हो जाती है ।क्योंकि नवरात्रि के बाद दशहरा आता है और वहीं से छुट्टियां प्रारंभ हो जाती हैं ।

असत्य पर सत्य की विजय का त्यौहार दशहरा बच्चों का छुट्टी के दिन का त्यौहार होता है । दशहरे के दिन नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान बंद रहते हैं ।

कमांक 437/1873064/2024/20-2:: राज्य शासन एतद्वारा प्रदेश की समस्त शासकीय शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु निम्नानुसार अवकाश घोषित करता है:

कई राज्यों में लगातार चार दिन की छुट्टियां

कई राज्यों में दशहरा के इस पावन अवसर पर चार दिन की छुट्टियां घोषित की गई है ।10 अक्टूबर से लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं ।यह छुट्टियां केवल सरकारी स्कूलों के नहीं सभी सरकारी संस्थान बैंकों की रहेंगे ।मध्य प्रदेश में भी दशहरा के अवसर परतीन दिवस की छुट्टी रखी गई है ।

दशहरा अवकाश

11 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक

विद्यार्थियों / शिक्षकों के लिए

Leave a Comment