गांधी जयंती पर निबंध । Essay on Gandhi jayanti in Hindi

गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था ।गांधीजी को भारत के लोग बापू कह कर बुलाते हैं ।गांधी जी का जन्मदिन भारत में बड़े ही उल्लास से मनाया जाता है ।गांधी जयंती तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं में से है ।आज हम गांधी जयंती पर निबंध आपको बताने जा रहे ।इस दिन हम अपने राष्ट्रपिता को याद करते हैं और बड़े ही उल्लास से उनका जन्मदिन मनाते हैं,क्योंकि उन्होंने हमें ब्रिटिश सरकार से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी ।

गांधी जयंती निबंध हिंदी में

इस दिन को हम अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाते हैं ।2 अक्टूबर के दिन ही भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है ।इस दिन सभी शिक्षण संस्थान बैंक,और कंपनियां आदि बंद रहती हैं ।साथ में इस दिन एल्कोहल जैसी चीजों पर भी सख्त प्रतिबंध रहता है ।क्योंकि बापूजी इन चीजों पर बहुत ज्यादा सख्त थे ।

गांधी जयंती के उपलक्ष में स्कूल कॉलेजों में नाटक प्रतियोगिताएं कविता प्रतियोगिताएं और भी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े ही उल्लास से मनाया जाता है ।गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रश्नोत्तरी प्रश्न मंच का आयोजन भी किया जाता है ।साथ में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है ।

इस दिन को भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।क्योंकि हम बापू को कई नामों से पुकारते हैं और देश को आजादी दिलाने में बापूजी ने अहम भूमिका दिलाई थी आज हम सभी मिलकर बाबूजी के जन्मदिन के उपलक्ष पर सभी को बधाई देते हैं ।

10 Lines on Mahatma Gandhi in hindi

1-महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर जिले में हुआ था ।

2-महात्मा गांधी जी का विवाह 15 वर्ष की आयु में कस्तूरबा गांधी से हो गया था ।

3-गांधी जी ने बैरिस्टर बनने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से कानून की पढ़ाई ।

4-उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में नागरिक अधिकारों के लिए कठिन संघर्ष किया ।

5-गांधीजी गोपाल कृष्ण गोखले को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे ।

6-महात्मा गांधी के पिता का नाम करमचंद गांधी का माता का नाम पुतलीबाई था ।

7-गांधीजी लिओ टॉलस्टॉय रचना और गीता से बहुत प्रभावित थे ।

8-उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध असहयोग,सविनय अवज्ञा जैसे आंदोलन किए ।

9-गांधीजी ने करो या मरो,अंग्रेज भारत छोड़ो जैसे प्रसिद्ध है नारे दिए ।

10-30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी ।

11-महात्मा गांधी जी की समाधि आज भी नई दिल्ली के राजघाट में स्थित है ।

Leave a Comment